Sonbhadra Temple Case: हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़, सालों पुराने शिव मंदिर में 5 लड़कों ने किया पेशाब, गांव वालों में भारी आक्रोश, वीडियो में सब दिखा

Sonbhadra Temple Case: उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जनपद मे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 11:06 AM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 11:08 AM IST

Sonbhadra Temple Case/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिव मंदिर परिसर में आपत्तिजनक कृत्य
  • बहेरा गांव में तनावपूर्ण हालात
  • तीन नाबालिग आरोपी हिरासत में

सोनभद्र: उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जनपद मे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर धर्म विशेष के कुछ युवकों द्वारा अमर्यादित कृत्य और धार्मिक नारेबाजी किए जाने का आरोप है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति बन गई। हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Sonbhadra Temple Incident: बहेरा गांव में तनावपूर्ण हालात

जानकारी के मुताबिक, करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में उस वक्त तनाव फैल गया, जब शिव मंदिर परिसर में धर्म विशेष के चार से पांच युवकों द्वारा पेशाब करने और आपत्तिजनक नारेबाजी किए जाने का आरोप सामने आया। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

Sonbhadra Temple: तीन नाबालिग आरोपी हिरासत में

हालात की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस बीच मौके पर मौजूद एएसपी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी नाबालिग हैं, जिनसे विधिक प्रक्रिया के तहत पूछताछ की जा रही है। वहीं बताया गया कि इस घटना में कुल पांच आरोपी शामिल हैं, जिनमें अन्य की तलाश जारी है।

Bahera Shiv Mandir Viral Video: भारी पुलिस बल किया तैनात

तनाव को देखते हुए मंदिर परिसर और पूरे गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। कुछ ही देर में मौके पर एडीएम रोहित यादव, एएसपी अनिल कुमार, सीओ घोरावल राहुल पांडेय, तहसीलदार अमित कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि यह शिव मंदिर दशकों पुराना आस्था का केंद्र रहा है। पहले मंदिर इसी स्थल से कुछ दूरी पर तालाब के पास स्थित था, लेकिन लगातार हो रही अनैतिक घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से नया शिव मंदिर आबादी के बीच बनवाया था। तालाब के पास पुराने शिव मंदिर के अवशेष आज भी मौजूद हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है।

ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने तत्काल तहसीलदार और राजस्व टीम को तालाब की नपाई कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जैसे ही राजस्व टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, वैसे ही अतिक्रमण करने वालों में हलचल मच गई और कई लोगों ने स्वयं ही अपने कब्जे हटाने शुरू कर दिए। मौके पर बुलडोजर भी पहुंचा है और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। तीन थानों की फोर्स तैनात है और प्रशासन पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है। करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का मामला।

वहीं मामले को लेकर जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि गांव में एक मंदिर बना हुआ है वहां पर दूसरे समुदाय के कुछ नाबालिग बच्चों द्वारा ऐसा कार्य किया जा रहा था जो अनैतिक था और गैर कानूनी था। जिसे लेकर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया गया तो नोक – झोंक भी हुई है। जिसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो थाने पर संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत भी किया जा रहा। इस संबंध में नाबालिग बच्चों के विरुद्ध जो भी विधिक कार्रवाई होती है वह की जाएगी। मामले में कुल पांच आरोपी बताए जा रहे जिसमें की तीन नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया गया है। बाल अपचारी के संबंध में जो भी निर्देश हैं उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Shiv Mandir Viral Video: तालाब भूमि पर अतिक्रमण कार्रवाई

मामले में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीएम नमामिगंगे रोहित यादव ने बताया कि घटना के दौरान जानकारी मिली है कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण हुआ है जिसे लेकर राजस्व टीम को मौके पर निर्देशित किया गया है जहां सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही। जो भी इस संबंधित गलत होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

Free Fire Max Codes 20 January 2026: गेम में रोमांच, इनाम में धमाका! आज के ताजा रिडीम कोड्स से गेमिंग का मजा होगा दोगुना.. जानें कैसे 

Udaipur Car Accident Live Video: हाथों में सिगरेट, 120 से ज्यादा की स्पीड और फिर मौत से मिलन, पलक झपकते ही गई चार दोस्तों की जान, देखें लाइव वीडियो