यहां 1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक! स्कूल-कॉलेज भी होंगे बंद, बिना वैक्सीन वालों पर बढ़ी सख्ती

पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान में भी कोरोना का कहर जारी है। इस बीच राजस्थान सरकार ने सख़्ती बढ़ाने का फ़ैसला किया है।

यहां 1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक! स्कूल-कॉलेज भी होंगे बंद, बिना वैक्सीन वालों पर बढ़ी सख्ती

ban on leaving home

Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: January 1, 2022 8:07 pm IST

जयपुर, 01 जनवरी 2022। ban on leaving home: पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान में भी कोरोना का कहर जारी है। इस बीच राजस्थान सरकार ने सख़्ती बढ़ाने का फ़ैसला किया है। सिर्फ एक ही दिन यानी अकेले शनिवार को ही जयपुर में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन के क़रीब 200 मामले सामने आए हैं। पिछले छह महीनों में यह आंकड़ा सबसे ज़्यादा है।

आज राजस्थान में ओमिक्रॉन के कुल 52 नए केस सामने आए हैं, इनमें से जयपुर से 38 केस, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर से 3-3 केस, जोधपुर से 2 और अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा से 1-1 नये केस सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि जनवरी तक पूरी आबादी को दोनों डोज़ लगा दिए जाएं। और जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा हैं, उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए। उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई जाएगी।

 ⁠

read more: कांग्रेस नेताओं ने वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर भगदड़ में हुई मौतों पर शोक जताया

ban on leaving home

3 जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी और स्कूल कॉलेज बंद करने पर भी फ़ैसला लिया जाएगा। राजस्थान सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से पूरे जयपुर में नए साल की खूब पार्टियां हुईं, सिर्फ दिसंबर में ही 6 लाख टूरिस्ट जयपुर आए हैं, राजस्थान सरकार कल तक छूट ख़त्म कर, नई पाबंदियां लागू कर सकती है।

नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू बिना मास्क के मंदिरों में आए हैं, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ा है। कल से राजस्थान पुलिस सड़क पर रहेगी और बिना मास्क निकालने वालों का चालान किया जाएगा, जयपुर के मोती डूंगड़ी और गोविंद देवजी जैसे बड़े मंदिरों ने कल से सिर्फ दोनों डोज़ वैक्सीन लगाने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में एंट्री देने का फ़ैसला किया है।

read more: अनवर अली ने एफसी गोवा से अनुबंध किया, आईएसएल में पदार्पण को तैयार

धार्मिक आयोजनों और राजनीतिक रैलियों में भी शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित की हुई है, यहां 200 से ज़्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, वरना 10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन इसका पालना होते कहीं नहीं दिख रहा है। राजनेताओं की सभाएं भी हो रही हैं और मंदिरों में आयोजन भी हो रहे हैं, मेहंदीपुर बालाजी और खाटू श्याम जी जैसे राजस्थान के बड़े मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com