Supriya Shrinate on Sambit Patra : भगवान जगन्नाथ और पीएम मोदी को लेकर संबित पात्रा ने कह दी ऐसी बात, सुप्रिया श्रीनेत ने साधा निशाना
भगवान जगन्नाथ और पीएम मोदी को लेकर संबित पात्रा ने कह दी ऐसी बात, Supriya Srinet targets Sambit Patra for calling God a devotee of Modi
Supriya Shrinate on Sambit Patra
नई दिल्लीः Supriya Shrinate on Sambit Patra देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दल विभिन्न मुद्दों को लेकर एक-दूसरे को घेर रही है। इसके साथ ही एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार भी हो रहा है। इसी बीच अब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान को लेकर एक बार फिर भाजपा प्रवक्ता और पूरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी संबित पात्रा पर निशाना साधा है।
Supriya Shrinate on Sambit Patra सुप्रिया श्रीनेत ने सबित पात्रा का एक वीडियो अपने एक्स पर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें संबित पात्रा ओडिया भाषा में कह रहे हैं कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त है। इसके लेकर सुप्रिया ने लिखा कि “प्रभु जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं।” भाजपाईयों को हो क्या गया है? हमारे आराध्य ईश्वर का इतना अपमान? इस घमंड का अंत होगा।
बता दें कि संबित पात्रा भाजपा की टिकट पर ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने पुरी में रोड शो कर उनके लिए प्रचार किया था। ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी।



Facebook


