Home » Breaking News » Today News and LIVE Update 18 March, Surrender camps will be opened for Naxalites in Bastar
Surrender camps will be opened for Naxalites in Bastar || Image- IBC24 News File
शिवपुरी के माताटीला बांध में श्रद्धालुओं की नाव पलटने की घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया दुख....
जिला प्रशासन,स्थानीय नागरिको,एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है....
मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रु की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश....
दिल्ली..........
एमपी के पूर्व सीएम और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटों के रिसेप्शन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.....
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्तिकेय-अमानत और कुणाल-रिद्धि को दिया आशीर्वाद.....
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुई रिसेप्शन में....
बाबा रामदेव,अवधेशानंद सहित कई हस्तियों भी शामिल हुई रिसेप्शन में...
PHQ में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी...
अमित सक्सेना AIG कार्मिक PHQ रहेंगे....
गोपाल सिंह धाकड़ AIG चयन एवं भर्ती PHQ......
संतोष सिंह भदौरिया AIG पीटीआरआई .....
नीतू ठाकुर AIG रेडियो PHQ.....
इंदौर : शहर के राजवाड़ा पर बजर बट्टू का माहौल,
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हुआ शामिल
हर साल एक गेटअप के साथ कैलाश विजयवर्गीय होते है शोभा यात्रा में शामिल
इस बार बने फलहारी बाबा ,
हर साल हास्य कवि सम्मेलन के साथ निकलती है शोभायात्रा
रँगपंचमी के एक दिन पूर्व निकलती है शोभा यात्रा
रायपुर....
आबकारी घोटाला मामला....
गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से EOW जेल में करेगी पूछताछ...
19 और 20 मार्च को जेल में जाकर EOW की टीम करेगी पूछताछ...
ईडी की विशेष कोर्ट से मिली पूछताछ की अनुमति...
ईडी की न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद है कवासी लखमा...
कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र की स्थापना के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पक्ष में हुजूर तहसील के ग्राम झागरिया में 4 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई है.........
जल गंगा संवर्धन अभियान'' के तहत जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने के साथ ही जन-भागीदारी से पौधारोपण, जलाशयों की सफाई से संबंधित कार्य किए जाएंगे,यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा....
समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, प्रदेश में गेंहू उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी, प्रदेश में उपार्जन कार्य के लिए 2651 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं...
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा
ग्रीन जीडीपी पर आगे बेहतर काम करेंगे
फ्लाईएस गाड़ियों का जियो टैगिंग कराएंगे
एनआरडीए का बॉन्ड जारी करेंगे
NRDA में आईटी सर्विस को लागू करेंगे
NCR की तर्ज SCR बनाने जा रहे हैं
बलौदाबाजार-
बलौदाबाजार हिंसा मामाला
मामले में 3 और आरोपी हुए गिरफ्तार
आप पार्टी का जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया गिरफ्तार
दीपक धृतलहरे, सुशील बंजारे भी गिरफ्तार
मामले में 191 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
10 जून 2024 को हुई थी तोड़फोड़ और अग्निकांड
कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई
शिवपुरी- अपडेट
नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत
मंदिर पर होली खेलने जा रहे थे लोग
4 बच्चे सहित 3 महिला नाव डूबे
शुथारिया मंदिर के पास माता टीला डैम में डूबी नाव
8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
नाव में 15 लोग थे सवार
खनियाधाना थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल
भोपाल स्मार्ट सिटी के नवनिर्मित आवास का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे लोकार्पण
लगभग 116 करोड़ 26 लख रुपए की लागत से तैयार हुआ है ये परिसर
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 364 जी टाइप सर्व सुविधा युक्त मकानों का निर्माण पूरा
लगभग 700 शासकीय आवास बनकर हुए तैयार
थोड़ी देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
टीकमगढ़
OBC महासभा ने रैली निकालकर किया अर्ध नग्न प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
27% आरक्षण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण देने की मांग उठाई
प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
शहर के कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर - भगवान परशुराम की औरंगजेब से तुलना पड़ी भारी
कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन पर दर्ज हुई FIR
रोहित तिवारी नाम के शख्स की शिकायत पर लार्डगंज थाने में दर्ज हुई FIR
कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन ने फेसबुक पोस्ट में औरंगजेब और भगवान परशुराम को बताया था एक जैसा
विवाद बढ़ने और कांग्रेस पार्टी से नोटिस मिलने पर पोस्ट कर दी थी डिलीट
पोस्ट पर माफी मांगने के बाद भी दर्ज हुआ अपराध।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने CM साय को कहा मौनी बाबा
जवाब में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
हमारे मुख्यमंत्री मौनी नहीं दहाड़ने वाले शेर हैं
CM साय की दहाड़ अभी स्थानीय चुनाव में दिखी है
CM की दहाड़ से कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया
कांग्रेस ने दो मुद्दों पर CBI से जांच की मांग की
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा
CBI को छत्तीसगढ़ पूजा करने के लिए नहीं लाए है
सरकार CBI को छत्तीसगढ़ में कोई काम दें
भारतमाला के कई सौ करोड़ का घोटाला हुआ है
सीबीआई पर विश्वास है जांच करिए: महंत
रायपुर
CM विष्णु देव साय संभागों में लगाएंगे जनचौपाल
BJP विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा
अमरजीत भगत जनता की अदालत में पीट चुके है
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता हताश और निराश है
अपनी राजनीति करने के लिए कुछ भी बयान दे रहे है
सरकारी योजनाएं जनता से जुड़ी हुई है
धरातल पर योजनाओं की बेहतरी के लिए जनचौपाल लगाएंगे
भोपाल
विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
बजट पर चर्चा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कैग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बोले
बजट में जिंदा लोगों के साथ धोखा हुआ
रेवेन्यू सरप्लस बताने का प्रयास हुआ है
स्वर्गवासियों के साथ भी धोखा हुआ
सबल अंत्येष्टि योजना का लाभ अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को दिया
हर साल ऐसा हो रहा है
सदन में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा
बार-बार विकास की बात होती है
लेकिन भोपाल का मास्टर प्लान ही नहीं आता
मास्टर प्लान आए तो विकास की बात हो
सक्ती
राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे सक्ती
कलेक्टर कार्यालय में दी गई राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर
राज्यपाल ने कलेक्टर कार्यालय में किया पौधारोपण
राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम से किया पौधारोपण
कलेक्टर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के ले रहे समीक्षा बैठक
केंद्रीय योजनाओं का कर रहे है अवलोकन
भोपाल
एमपी विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
कांग्रेस विधायक सुनील उइके बोले
मप्र के वरिष्ठ मंत्री ने कहा था जनता भिखारी है
बजट ऐसा है कि पैदा होने वाला बच्चा 50 हजार का कर्जदार हो जाता है
अधिक कर्जा लिया जा रहा है तो बजट भी इस बार बड़ा है
जल जीवन मिशन में पाइप डालकर पैसे निकाले गए हैं
पाइप डालते ही 60-70% का भुगतान हुआ है
15-17 महीने में एक भी लाड़ली बहना की संख्या नहीं बड़ी
मंत्री प्रहलाद पटेल बोले
कांग्रेस ने होली का समय बहुत सही चुना था
प्रहलाद को जलाने की कोशिश की थी
लेकिन ये जला नहीं पाएंगे
बजट के दौरान मेरे नाम का उल्लेख करने पर विपक्ष को विचार करना चाहिए
एमपी विधानसभा में बजट अनुदान मांगो पर चर्चा जारी.... कांग्रेस विधायक सुनील उइके बोले....
मप्र के वरिष्ठ मंत्री ने कहा था जनता भिखारी है...
बजट ऐसा है कि पैदा होने वाला बच्चा 50 हजार का कर्जदार हो जाता है.....
अधिक कर्जा लिया जा रहा है तो बजट भी इस बार बड़ा है....
जल जीवन मिशन में पाइप डालकर पैसे निकाले गए हैं...
पाइप डालते ही 60-70% का भुगतान हुआ है....
15-17 महीने में एक भी लाड़ली बहना की संख्या नहीं बड़ी....
मंत्री प्रहलाद पटेल बोले....
कांग्रेस ने होली का समय बहुत सही चुना था....
प्रहलाद को जलाने की कोशिश की थी...
लेकिन ये जला नहीं पाएंगे...
बजट के दौरान मेरे नाम का उल्लेख करने पर विपक्ष को विचार करना चाहिए....
जबलपुर- भर्तियों में OBC के होल्ड पदों पर जवाब तलब
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
OBC के होल्ड पदों पर नियुक्तियां क्यों नहीं कर रही सरकार ?
विभिन्न भर्तियों में OBC वर्ग के 13% पद हैं होल्ड
87% पदों में नियुक्तियां कर 13% पद होल्ड रखने की याचिका HC कर चुकी है ख़ारिज
जबलपुर- मजदूर के खाते में करोड़ों का ट्रांजेक्शन
बैंक से मिला नोटिस तो मजदूर ने की शिकायत
2 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर 3 आरोपियों ने दस्तावेज लेकर खुलवाए थे खाते
सायबर फ़्रॉड में इस्तेमाल किए जा रहे थे मजदूर संग्राम सिंह के खाते
गढ़ा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर शुरू की तलाश।
जबलपुर- जेल में फीजियोथेरैपी की आड़ में गांजा सप्लाई
जेल में गांजा और तम्बाकू पहुंचाते फीजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार
जेल गेट में तलाशी में फिजियोथेरेपिस्ट संजय दहिया के पास मिला 4 ग्राम गांजा और 44 ग्राम तम्बाकू और 810 रु
जेल प्रबंधन की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बीमार कैदियों की फीजियोथेरेपी करने 15 दिन से जेल आ रहा था फीजियोथेरेपिस्ट संजय दहिया।
जबलपुर- UPSC परीक्षाओं में EWS को एज रिलेक्सेशन देने की मांग पर फैसला
HC ने सुनाया सुरक्षित रखा 44 पन्नों का फैसला
HC ने सभी 17 याचिकाओं को ख़ारिज कर सुनाया फैसला
SC, ST, OBC की तरह EWS को नहीं मिलेगी आयुसीमा में छूट
HC ने पाया EWS को आयुसीमा में छूट देने का कानूनी प्रावधान नहीं
सेंट्रल OBC की तरह स्टेट OBC उम्मीदवारों को परीक्षा में 9 अटैम्प्ट्स की मांग भी ख़ारिज
राज्य में अधिसूचित OBC को केंद्र में भी छूट मिलना ज़रूरी नहीं : HC
स्टेट OBC और सेंट्रल OBC के पिछड़ेपन में है भिन्नता : HC
भोपाल
औरंगजेब को लेकर सियासत तेज...
नागपुर में हुई हिंसा पर बोले आरिफ...
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान...
बिना मतलब के मामले को उठाया जा रहा है...
यह राजनीतिक पार्टियों और सरकारे संयम बरते...
वे जिस तरह से नफरत फैला रही हैं उसे नुकसान उनका नहीं जनता का होता है...
यह लोग इतिहास की बातें क्यों करते हैं...
इनको वर्तमान की बात करना चाहिए...
इतिहास में क्या हुआ था किसने दुराचार किया था इससे क्या फर्क पड़ता है...
हम तो संविधान को मानने वाले हैं...
इन्हे स्वास्थ्य शिक्षा की बातें करनी चाहिए...
रामेश्वर शर्मा के बयान पर बोले आरिफ मसूद...
कब्र तो होती ही खूदने के लिए होती है...
उससे क्या फर्क पड़ जाएगा...
कब्र खोदकर जो बनाना है बना दें इससे फर्क नहीं पड़ता...
ये शूरवीर हमेशा मुर्दो पर ही हमला करते हैं...
रामेश्वर शर्मा ने कहा था की कब्र खुदेगी...
दिल्ली- संसद के बजट सत्र में PM मोदी का संबोधन
सदन में महाकुंभ को लेकर बोल रहे PM मोदी
महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना का विराट दर्शन
आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण: PM
अनेकता में एकता भारत की विशेषता: PM
महाकुंभ से एकता का दर्शन मिला: PM
महाकुंभ में देश के कोने-कोने से लोग आए
महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान
महाकुंभ से अनेक प्रेरणाएं मिली: PM
दिल्ली
CM विष्णु देव साय ने PM मोदी से की मुलाकात
CM ने PM को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप
विकास कार्यों और नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा
PM के 30 मार्च को छग दौरे की रूपरेखा बताई
CM ने राज्य की नई औद्योगिक नीति को बताया
संदीप साहू होंगे नगर निगम में विपक्ष के नेता
कांग्रेस के सात पार्षदों में सीनियर है संदीप साहू
शेख मुशीर होंगे कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता
जयश्री नायक होंगी कांग्रेसी पार्षदों की उप नेता
रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम में भेजी जानकारी
ब्रेक
नारायणपुर के भृत्य योगेंद्र पटेल की संदिग्ध मौत का मामला,
विधायक लता उसेंडी ने सदन में जताया साजिश की आशंका
मौत के बाद बिना पीएम के गृह ग्राम ले जाया गया शव
कड़े विरोध के बाद नारायणपुर में किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट
दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच हो
मंत्री विजय शर्मा ने एसपी से जांच कराने की घोषणा की
ब्रेकिंग,
2018 के रायपुर आयुर्वेद कॉलेज के सेक्सुअल ह्रासमेंट का उठा मुद्दा
भावना बोहरा ने जी आर चतुर्वेदी केस का उठाया मुद्दा,
आरोपी जी आर चतुर्वेदी पर लगा था सेक्सुला ह्रासमेंट का आरोप
जांच करने वाली सरोज परहमे को ही हटा दिया गया था
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की घोषणा
घटना दुर्भाग्यजनक, सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिया है
3 दिनों के भीतर सरकार करने जा रही करवाई
खंडवा-
सीएम मोहन यादव ओंकारेश्वर पहुंचे
ओंकारेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
गोमुख घाट पर दादा गुरु के नर्मदा यात्रा के समापन पर कार्यक्रम हुए शामिल
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी है मौजूद
एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री की है यह तीसरी धार्मिक यात्रा
ब्रेक,
छग में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का उठा मुद्दा,
कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश ने की सीबीआई जांच की मांग
भर्ती में सिर्फ आरक्षक गड़बड़ी नहीं कर सकते है,
बड़े अधिकारी संलिप्त, उसे बचाने की कोशिश हो रही
मंत्री विजय शर्मा ने रखा जवाब,
अच्छा है कि केंद्रीय एजेंसी पर भरोसा बढ़ रहा
लगातार सीबीआई जांचकी मांग उठ रही
राजन्दगांव में गड़बड़ी खुद बड़े अधिकारी ने पकड़े
वीडियोग्राफी से कंप्यूटर ऑपरेटर के गलती पकड़ी गई
जहां भी शिकायत आई करवाई हुई, छिपाई नही गई
बिलासपुर में 129 गड़बड़ी का प्रकरण पकड़ा गया
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान...
मंडला एनकाउंटर पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ...
खुलासा हुआ है, लेकिन पूरा खुलासा नहीं हुआ है...
आज एमपी की स्थिति यह है कि, कहीं पुलिस पीट रही है, तो कहीं पुलिस पिट भी रही है...
यह एक प्रदेश है, देश का जहां पुलिस पीटती है और पीटती भी है...
एमपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है...
ग्वालियर
दो साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने आरोपी की अपील को किया खारिज,
आरोपी पृथ्वीराज कोली ने लगाई थी याचिका,
डिवीजन बेंच ने कहा.... मेडिकल साक्ष्य, डॉक्टर व परिजनों की गवाही से स्पष्ट है कि पृथ्वीराज ने ही दुष्कर्म किया।
पृथ्वीराज की ओर से ये भी दलील दी गई कि वह 10 साल से जेल में है,
ऐसे में उसे कस्टडी की अवधि को देखते हुए राहत दे दी जाए,
हाई कोर्ट ने कहा कि दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले से किसी भी प्रकार की नरमी नहीं दिखाई जा सकती।
मामला 8 मार्च 2015 का शिवपुरी के करैरा का है,
जिला कोर्ट से आरोपी को अजीवन कारावास की सजा हुई है।
भोपाल
मंडला एनकाउंटर को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान...
इस मामले में सरकार जांच कराएगी...
किसीको नहीं बक्शा नहीं जायेगा...
जो भी इसके पीछे है वो जूते खाएंगे जेल जाएंगे किसी को बक्शा नहीं जाएगा...
जिसने भी इस प्रकार की हरकत की है उनके लिए हमारी हमदर्दी नहीं है...
हमारी हमदर्दी अब्दुल कलाम के प्रति होनी चाहिए...
औरंगजेब लुटेरा था लुटेरा है और लुटेरा ही रहेगा...
चाटुकार औरंगज़ेब को महान कहते है...
जिसने संघर्ष किया वो महान है...
कांग्रेस, कट्टरपंथियों से कहना चाहता हूं अपनी पहचान औरंजेब से मत जोड़ों...
भोपाल
सौरभ शर्मा मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की शिकायत लेकर EOW पहुंची कांग्रेस..
ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
सिंघार के साथ कांग्रेस विधायक भी पहुंचे EOW ऑफिस
EOW के महानिदेशक से मुलाकात कर दिये गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ सबूत...
परिवहन घोटाले से जुड़े सबूत सौंपे उमंग सिंघार ने...
कल लोकायुक्त पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने दिए थे सबूत..
Today News and LIVE Update 18 March : रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा में गृह मंत्री विजय शर्मा के विभागों के अनुदान मांग पर चर्चा जारी है। जहां मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, नई नक्सल पुनर्वास नीति में कई प्रावधान शामिल किए गए हैं। बस्तर के पांच जिलों में सरेंडर कैंप खोले जाएंगे। समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू किए जाएंगे। उन्हें प्रति महीना 10 हजार और पीएम आवास दिया जाएगा।
मंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, बस्तर में इलवत पंचायत अभियान शुरू होगा। नक्सल मुक्त गांव होने पर एक करोड़ का काम तुरंत दिया जाएगा। गांव को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। नक्सल मोर्चे में शहीद जवानों की प्रतिमा उनके गांव में लगाई जाएगी। मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म होगा इसमें कोई संशय नहीं है। वरिष्ठ आरक्षक भी पुलिस अधिकारी कहलाएंगे और उन्हें विवेचना का अधिकार मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि, गृह विभाग के बजट में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। होम गार्ड्स के लिए 1715 महिला के पद स्वीकृत किए गए हैं। सभी जिला मुख्यालय में अजाक थाने खोले जाएंगे। अजाक थाने के लिए 90 पद स्वीकृत किए गए हैं। सुकमा जिले में दो नए थाने और पांच स्थानों चौकी खोली जाएगी। कोरबा, जांजगीर और सूरजपुर में महिला थाना खोले जायेंगे। तीन महिला थानों के लिए 180 नए पदों की स्वीकृति दी गई।
====================================================================
Today News and LIVE Update 18 March: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम साय दिल्ली दौरे पर हैं। आज सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, BJYM अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से भी मुलाकात की। साथ ही CM ने तेजस्वी सूर्या को वैवाहिक जीवन में प्रवेश की बधाई दी।
Today News and LIVE Update आज होगी मोहन कैबिनेट की बैठक: मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। डॉ. मोहन की अध्यक्षता में यह बैठक शाम 6.30 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश के जनहित से जुड़े दर्जन भर प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में इन्हें मंजूरी मिलने की संभावना है।
Today News and LIVE Update इजराइल में 200 लोगों की मौत: इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हवाई हमले किए। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने हमले में कम से कम 200 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी दी है। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषणतम हमला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले का आदेश दिया। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, ‘‘इजराइल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’
नागपुर में हिंसा से माहौल तनाव: सोमवार को नागपुर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके चलते कई स्कूलों और कॉलेजों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी घोषित कर दी। स्कूल और कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला शहर में हुई हिंसा को देखते हुए लिया। जिला प्रशासन ने भी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय स्थिति के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय लें।
शिवपुरी के माताटीला बांध में श्रद्धालुओं की नाव पलटने की घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया दुख....
जिला प्रशासन,स्थानीय नागरिको,एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है....
मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रु की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश....
दिल्ली..........
एमपी के पूर्व सीएम और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटों के रिसेप्शन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.....
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्तिकेय-अमानत और कुणाल-रिद्धि को दिया आशीर्वाद.....
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुई रिसेप्शन में....
बाबा रामदेव,अवधेशानंद सहित कई हस्तियों भी शामिल हुई रिसेप्शन में...
PHQ में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी...
अमित सक्सेना AIG कार्मिक PHQ रहेंगे....
गोपाल सिंह धाकड़ AIG चयन एवं भर्ती PHQ......
संतोष सिंह भदौरिया AIG पीटीआरआई .....
नीतू ठाकुर AIG रेडियो PHQ.....
इंदौर : शहर के राजवाड़ा पर बजर बट्टू का माहौल,
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हुआ शामिल
हर साल एक गेटअप के साथ कैलाश विजयवर्गीय होते है शोभा यात्रा में शामिल
इस बार बने फलहारी बाबा ,
हर साल हास्य कवि सम्मेलन के साथ निकलती है शोभायात्रा
रँगपंचमी के एक दिन पूर्व निकलती है शोभा यात्रा
रायपुर....
आबकारी घोटाला मामला....
गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से EOW जेल में करेगी पूछताछ...
19 और 20 मार्च को जेल में जाकर EOW की टीम करेगी पूछताछ...
ईडी की विशेष कोर्ट से मिली पूछताछ की अनुमति...
ईडी की न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद है कवासी लखमा...
कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र की स्थापना के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पक्ष में हुजूर तहसील के ग्राम झागरिया में 4 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई है.........
जल गंगा संवर्धन अभियान'' के तहत जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने के साथ ही जन-भागीदारी से पौधारोपण, जलाशयों की सफाई से संबंधित कार्य किए जाएंगे,यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा....
समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, प्रदेश में गेंहू उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी, प्रदेश में उपार्जन कार्य के लिए 2651 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं...
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा
ग्रीन जीडीपी पर आगे बेहतर काम करेंगे
फ्लाईएस गाड़ियों का जियो टैगिंग कराएंगे
एनआरडीए का बॉन्ड जारी करेंगे
NRDA में आईटी सर्विस को लागू करेंगे
NCR की तर्ज SCR बनाने जा रहे हैं
बलौदाबाजार-
बलौदाबाजार हिंसा मामाला
मामले में 3 और आरोपी हुए गिरफ्तार
आप पार्टी का जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया गिरफ्तार
दीपक धृतलहरे, सुशील बंजारे भी गिरफ्तार
मामले में 191 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
10 जून 2024 को हुई थी तोड़फोड़ और अग्निकांड
कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई
शिवपुरी- अपडेट
नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत
मंदिर पर होली खेलने जा रहे थे लोग
4 बच्चे सहित 3 महिला नाव डूबे
शुथारिया मंदिर के पास माता टीला डैम में डूबी नाव
8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
नाव में 15 लोग थे सवार
खनियाधाना थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल
भोपाल स्मार्ट सिटी के नवनिर्मित आवास का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे लोकार्पण
लगभग 116 करोड़ 26 लख रुपए की लागत से तैयार हुआ है ये परिसर
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 364 जी टाइप सर्व सुविधा युक्त मकानों का निर्माण पूरा
लगभग 700 शासकीय आवास बनकर हुए तैयार
थोड़ी देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
टीकमगढ़
OBC महासभा ने रैली निकालकर किया अर्ध नग्न प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
27% आरक्षण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण देने की मांग उठाई
प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
शहर के कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर - भगवान परशुराम की औरंगजेब से तुलना पड़ी भारी
कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन पर दर्ज हुई FIR
रोहित तिवारी नाम के शख्स की शिकायत पर लार्डगंज थाने में दर्ज हुई FIR
कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन ने फेसबुक पोस्ट में औरंगजेब और भगवान परशुराम को बताया था एक जैसा
विवाद बढ़ने और कांग्रेस पार्टी से नोटिस मिलने पर पोस्ट कर दी थी डिलीट
पोस्ट पर माफी मांगने के बाद भी दर्ज हुआ अपराध।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने CM साय को कहा मौनी बाबा
जवाब में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
हमारे मुख्यमंत्री मौनी नहीं दहाड़ने वाले शेर हैं
CM साय की दहाड़ अभी स्थानीय चुनाव में दिखी है
CM की दहाड़ से कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया
कांग्रेस ने दो मुद्दों पर CBI से जांच की मांग की
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा
CBI को छत्तीसगढ़ पूजा करने के लिए नहीं लाए है
सरकार CBI को छत्तीसगढ़ में कोई काम दें
भारतमाला के कई सौ करोड़ का घोटाला हुआ है
सीबीआई पर विश्वास है जांच करिए: महंत
रायपुर
CM विष्णु देव साय संभागों में लगाएंगे जनचौपाल
BJP विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा
अमरजीत भगत जनता की अदालत में पीट चुके है
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता हताश और निराश है
अपनी राजनीति करने के लिए कुछ भी बयान दे रहे है
सरकारी योजनाएं जनता से जुड़ी हुई है
धरातल पर योजनाओं की बेहतरी के लिए जनचौपाल लगाएंगे
भोपाल
विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
बजट पर चर्चा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कैग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बोले
बजट में जिंदा लोगों के साथ धोखा हुआ
रेवेन्यू सरप्लस बताने का प्रयास हुआ है
स्वर्गवासियों के साथ भी धोखा हुआ
सबल अंत्येष्टि योजना का लाभ अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को दिया
हर साल ऐसा हो रहा है
सदन में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा
बार-बार विकास की बात होती है
लेकिन भोपाल का मास्टर प्लान ही नहीं आता
मास्टर प्लान आए तो विकास की बात हो
सक्ती
राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे सक्ती
कलेक्टर कार्यालय में दी गई राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर
राज्यपाल ने कलेक्टर कार्यालय में किया पौधारोपण
राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम से किया पौधारोपण
कलेक्टर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के ले रहे समीक्षा बैठक
केंद्रीय योजनाओं का कर रहे है अवलोकन
भोपाल
एमपी विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
कांग्रेस विधायक सुनील उइके बोले
मप्र के वरिष्ठ मंत्री ने कहा था जनता भिखारी है
बजट ऐसा है कि पैदा होने वाला बच्चा 50 हजार का कर्जदार हो जाता है
अधिक कर्जा लिया जा रहा है तो बजट भी इस बार बड़ा है
जल जीवन मिशन में पाइप डालकर पैसे निकाले गए हैं
पाइप डालते ही 60-70% का भुगतान हुआ है
15-17 महीने में एक भी लाड़ली बहना की संख्या नहीं बड़ी
मंत्री प्रहलाद पटेल बोले
कांग्रेस ने होली का समय बहुत सही चुना था
प्रहलाद को जलाने की कोशिश की थी
लेकिन ये जला नहीं पाएंगे
बजट के दौरान मेरे नाम का उल्लेख करने पर विपक्ष को विचार करना चाहिए
एमपी विधानसभा में बजट अनुदान मांगो पर चर्चा जारी.... कांग्रेस विधायक सुनील उइके बोले....
मप्र के वरिष्ठ मंत्री ने कहा था जनता भिखारी है...
बजट ऐसा है कि पैदा होने वाला बच्चा 50 हजार का कर्जदार हो जाता है.....
अधिक कर्जा लिया जा रहा है तो बजट भी इस बार बड़ा है....
जल जीवन मिशन में पाइप डालकर पैसे निकाले गए हैं...
पाइप डालते ही 60-70% का भुगतान हुआ है....
15-17 महीने में एक भी लाड़ली बहना की संख्या नहीं बड़ी....
मंत्री प्रहलाद पटेल बोले....
कांग्रेस ने होली का समय बहुत सही चुना था....
प्रहलाद को जलाने की कोशिश की थी...
लेकिन ये जला नहीं पाएंगे...
बजट के दौरान मेरे नाम का उल्लेख करने पर विपक्ष को विचार करना चाहिए....
जबलपुर- भर्तियों में OBC के होल्ड पदों पर जवाब तलब
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
OBC के होल्ड पदों पर नियुक्तियां क्यों नहीं कर रही सरकार ?
विभिन्न भर्तियों में OBC वर्ग के 13% पद हैं होल्ड
87% पदों में नियुक्तियां कर 13% पद होल्ड रखने की याचिका HC कर चुकी है ख़ारिज
जबलपुर- मजदूर के खाते में करोड़ों का ट्रांजेक्शन
बैंक से मिला नोटिस तो मजदूर ने की शिकायत
2 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर 3 आरोपियों ने दस्तावेज लेकर खुलवाए थे खाते
सायबर फ़्रॉड में इस्तेमाल किए जा रहे थे मजदूर संग्राम सिंह के खाते
गढ़ा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर शुरू की तलाश।
जबलपुर- जेल में फीजियोथेरैपी की आड़ में गांजा सप्लाई
जेल में गांजा और तम्बाकू पहुंचाते फीजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार
जेल गेट में तलाशी में फिजियोथेरेपिस्ट संजय दहिया के पास मिला 4 ग्राम गांजा और 44 ग्राम तम्बाकू और 810 रु
जेल प्रबंधन की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बीमार कैदियों की फीजियोथेरेपी करने 15 दिन से जेल आ रहा था फीजियोथेरेपिस्ट संजय दहिया।
जबलपुर- UPSC परीक्षाओं में EWS को एज रिलेक्सेशन देने की मांग पर फैसला
HC ने सुनाया सुरक्षित रखा 44 पन्नों का फैसला
HC ने सभी 17 याचिकाओं को ख़ारिज कर सुनाया फैसला
SC, ST, OBC की तरह EWS को नहीं मिलेगी आयुसीमा में छूट
HC ने पाया EWS को आयुसीमा में छूट देने का कानूनी प्रावधान नहीं
सेंट्रल OBC की तरह स्टेट OBC उम्मीदवारों को परीक्षा में 9 अटैम्प्ट्स की मांग भी ख़ारिज
राज्य में अधिसूचित OBC को केंद्र में भी छूट मिलना ज़रूरी नहीं : HC
स्टेट OBC और सेंट्रल OBC के पिछड़ेपन में है भिन्नता : HC
भोपाल
औरंगजेब को लेकर सियासत तेज...
नागपुर में हुई हिंसा पर बोले आरिफ...
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान...
बिना मतलब के मामले को उठाया जा रहा है...
यह राजनीतिक पार्टियों और सरकारे संयम बरते...
वे जिस तरह से नफरत फैला रही हैं उसे नुकसान उनका नहीं जनता का होता है...
यह लोग इतिहास की बातें क्यों करते हैं...
इनको वर्तमान की बात करना चाहिए...
इतिहास में क्या हुआ था किसने दुराचार किया था इससे क्या फर्क पड़ता है...
हम तो संविधान को मानने वाले हैं...
इन्हे स्वास्थ्य शिक्षा की बातें करनी चाहिए...
रामेश्वर शर्मा के बयान पर बोले आरिफ मसूद...
कब्र तो होती ही खूदने के लिए होती है...
उससे क्या फर्क पड़ जाएगा...
कब्र खोदकर जो बनाना है बना दें इससे फर्क नहीं पड़ता...
ये शूरवीर हमेशा मुर्दो पर ही हमला करते हैं...
रामेश्वर शर्मा ने कहा था की कब्र खुदेगी...
दिल्ली- संसद के बजट सत्र में PM मोदी का संबोधन
सदन में महाकुंभ को लेकर बोल रहे PM मोदी
महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना का विराट दर्शन
आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण: PM
अनेकता में एकता भारत की विशेषता: PM
महाकुंभ से एकता का दर्शन मिला: PM
महाकुंभ में देश के कोने-कोने से लोग आए
महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान
महाकुंभ से अनेक प्रेरणाएं मिली: PM
दिल्ली
CM विष्णु देव साय ने PM मोदी से की मुलाकात
CM ने PM को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप
विकास कार्यों और नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा
PM के 30 मार्च को छग दौरे की रूपरेखा बताई
CM ने राज्य की नई औद्योगिक नीति को बताया
संदीप साहू होंगे नगर निगम में विपक्ष के नेता
कांग्रेस के सात पार्षदों में सीनियर है संदीप साहू
शेख मुशीर होंगे कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता
जयश्री नायक होंगी कांग्रेसी पार्षदों की उप नेता
रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम में भेजी जानकारी
ब्रेक
नारायणपुर के भृत्य योगेंद्र पटेल की संदिग्ध मौत का मामला,
विधायक लता उसेंडी ने सदन में जताया साजिश की आशंका
मौत के बाद बिना पीएम के गृह ग्राम ले जाया गया शव
कड़े विरोध के बाद नारायणपुर में किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट
दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच हो
मंत्री विजय शर्मा ने एसपी से जांच कराने की घोषणा की
ब्रेकिंग,
2018 के रायपुर आयुर्वेद कॉलेज के सेक्सुअल ह्रासमेंट का उठा मुद्दा
भावना बोहरा ने जी आर चतुर्वेदी केस का उठाया मुद्दा,
आरोपी जी आर चतुर्वेदी पर लगा था सेक्सुला ह्रासमेंट का आरोप
जांच करने वाली सरोज परहमे को ही हटा दिया गया था
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की घोषणा
घटना दुर्भाग्यजनक, सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिया है
3 दिनों के भीतर सरकार करने जा रही करवाई
खंडवा-
सीएम मोहन यादव ओंकारेश्वर पहुंचे
ओंकारेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
गोमुख घाट पर दादा गुरु के नर्मदा यात्रा के समापन पर कार्यक्रम हुए शामिल
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी है मौजूद
एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री की है यह तीसरी धार्मिक यात्रा
ब्रेक,
छग में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का उठा मुद्दा,
कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश ने की सीबीआई जांच की मांग
भर्ती में सिर्फ आरक्षक गड़बड़ी नहीं कर सकते है,
बड़े अधिकारी संलिप्त, उसे बचाने की कोशिश हो रही
मंत्री विजय शर्मा ने रखा जवाब,
अच्छा है कि केंद्रीय एजेंसी पर भरोसा बढ़ रहा
लगातार सीबीआई जांचकी मांग उठ रही
राजन्दगांव में गड़बड़ी खुद बड़े अधिकारी ने पकड़े
वीडियोग्राफी से कंप्यूटर ऑपरेटर के गलती पकड़ी गई
जहां भी शिकायत आई करवाई हुई, छिपाई नही गई
बिलासपुर में 129 गड़बड़ी का प्रकरण पकड़ा गया
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान...
मंडला एनकाउंटर पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ...
खुलासा हुआ है, लेकिन पूरा खुलासा नहीं हुआ है...
आज एमपी की स्थिति यह है कि, कहीं पुलिस पीट रही है, तो कहीं पुलिस पिट भी रही है...
यह एक प्रदेश है, देश का जहां पुलिस पीटती है और पीटती भी है...
एमपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है...
ग्वालियर
दो साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने आरोपी की अपील को किया खारिज,
आरोपी पृथ्वीराज कोली ने लगाई थी याचिका,
डिवीजन बेंच ने कहा.... मेडिकल साक्ष्य, डॉक्टर व परिजनों की गवाही से स्पष्ट है कि पृथ्वीराज ने ही दुष्कर्म किया।
पृथ्वीराज की ओर से ये भी दलील दी गई कि वह 10 साल से जेल में है,
ऐसे में उसे कस्टडी की अवधि को देखते हुए राहत दे दी जाए,
हाई कोर्ट ने कहा कि दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले से किसी भी प्रकार की नरमी नहीं दिखाई जा सकती।
मामला 8 मार्च 2015 का शिवपुरी के करैरा का है,
जिला कोर्ट से आरोपी को अजीवन कारावास की सजा हुई है।
भोपाल
मंडला एनकाउंटर को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान...
इस मामले में सरकार जांच कराएगी...
किसीको नहीं बक्शा नहीं जायेगा...
जो भी इसके पीछे है वो जूते खाएंगे जेल जाएंगे किसी को बक्शा नहीं जाएगा...
जिसने भी इस प्रकार की हरकत की है उनके लिए हमारी हमदर्दी नहीं है...
हमारी हमदर्दी अब्दुल कलाम के प्रति होनी चाहिए...
औरंगजेब लुटेरा था लुटेरा है और लुटेरा ही रहेगा...
चाटुकार औरंगज़ेब को महान कहते है...
जिसने संघर्ष किया वो महान है...
कांग्रेस, कट्टरपंथियों से कहना चाहता हूं अपनी पहचान औरंजेब से मत जोड़ों...
भोपाल
सौरभ शर्मा मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की शिकायत लेकर EOW पहुंची कांग्रेस..
ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
सिंघार के साथ कांग्रेस विधायक भी पहुंचे EOW ऑफिस
EOW के महानिदेशक से मुलाकात कर दिये गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ सबूत...
परिवहन घोटाले से जुड़े सबूत सौंपे उमंग सिंघार ने...
कल लोकायुक्त पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने दिए थे सबूत..