#SwarnaSharda2023: रोजाना सायकल से 7 किमी का सफर तय कर रचा कीर्तिमान, गरीब किसान की बेटी रितु बंजारे के IAS बनने का सपना पूरा करेगा IBC24
#SwarnaSharda2023 गरियाबंद की गरीब किसान की बेटी रितु बंजारे को बनना है आई ए एस , स्वर्ण शारदा करेगा सपना साकार
#SwarnaSharda2023: गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली रितु बंजारे की सफलता के पीछे एक लम्बे संघर्ष की कहानी है। रितु ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान बनाया और गरियाबंद जिले में अव्वल आकर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। अपने गांव से छुरा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल तक पढाई के लिए आना रितु के लिए किसी चुनौती से काम नहीं था। पूरे साल उसने गांव से स्कूल तक सात किलोमीटर की दूरी रोज सायकल से तय की। रास्ते में उसे एक नाला भी पार करना पड़ता था हालांकि बाद में उस नाले पर पुल का निर्माण हो जाने से उसकी कुछ तकलीफ कम हुई।
#SwarnaSharda2023: रितु के पिता लक्ष्मण सिंह बताते हैं कि राज्य सरकार ने जब छुरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया तो हम जैसे छोटे और गरीब किसानों की उम्मीदें परवान चढ़ गई। गांव में छोटे स्तर पर खेती करने वाले रितु के पिता आर्थिक तौर पर इतने सक्षम नहीं हैं कि अपनी होनहार बेटी को आगे की शिक्षा दिला सकें लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब प्रदेश के टॉपर बच्चों को हैलीकाप्टर पर घुमाया और आगे की पढाई के लिए डेढ़ लाख रूपये देने की घोषणा की तो अब उन्हें भी लगने लगा है कि उनकी बेटी अपना आई ए एस बनने का ख्वाब जरूर पूरा करेगी।
read more : मंगलवार को होगी बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक, सभी सदस्य होंगे शामिल
#SwarnaSharda2023: रितु बताती है कि उसके स्कूल के शिक्षकों ने भी उसका पूरा सहयोग किया और वह भी सर्वोच्च अंकों से पास होने के लिए प्रतिदिन सात से आठ घंटे तक पढाई करती थी। रितु का गांव में कच्चा घर है जो अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का बन रहा है। एक गरीब पिता की बेटी ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि इरादे मजबूत हों तो गरीबी भी मार्ग रोक नहीं सकती। स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप मिलने से उसका पूरा परिवार खुश है और उन्हें भरोसा हो चला है कि उनकी बेटी अपने सपने पूरे कर लेगी।

Facebook



