मंगलवार को होगी बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक, सभी सदस्य होंगे शामिल

BJP manifesto committee meeting will be held on Tuesday:प्रभारी जयंत मलैया समेत घोषणा पत्र समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 06:07 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 06:07 PM IST

BJP manifesto committee meeting will be held on Tuesday : भोपाल। मध्यप्रदेश मप्र बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक कल मंगलवार भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में होगी। जिसमें प्रभारी जयंत मलैया समेत घोषणा पत्र समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।  कांग्रेस की 1500 रूपये देने 500 में सिलेंडर और मुफ्त बिजली समेत कई लुभावनी घोषणाओं के बदले भाजपा भी बड़े स्तर पर मुफ्त की कई बड़ी घोषणाओं को अपने वचन पत्र में शामिल करने पर विचार कर रही है।

read more : Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भूलकर भी गिफ्ट ना करें ये 5 चीजें, नहीं तो दोस्ती में पड़ सकती है दरार..! 

BJP manifesto committee meeting will be held on Tuesday : भाजपा के दिल्ली आलाकमान ने हाल ही में मप्र के लिए घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जयंत मलैया को दी है। समिति के प्रभारी जयंत मलैया ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि एक मजबूत घोषणा पत्र लाने की प्राथमिकत होगी और साथ ही बैठक में घोषणा पत्र के मुद्दे तय होंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें