#SwarnaSharda2023: प्राध्यापक माता पिता की बेटी बनेगी डॉक्टर, स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप करेगा ‘तेजल सिंह’ के डॉक्टर बनने का सपना पूरा
#SwarnaSharda2023 कोरिया जिले में तेजल सिंह ने किया टॉप, प्राध्यापक माता पिता की बेटी का डॉक्टर बनने का सपना साकार करेगा स्वर्ण शारदा
#SwarnaSharda2023
#SwarnaSharda2023: राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किये गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों ने अपने परिणाम देना शुरू कर दिया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक होनहार बेटी तेजल सिंह ने पूरे जिले में 94 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों ने जिस तरह तेजल की प्रतिभा को निखारा वह प्रशंसा के योग्य है। तेजल के पिता धर्मेंद्र सिंह और माता रितु वर्मा दोनों ही प्राध्यापक हैं।
read more : मंगलवार को होगी बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक, सभी सदस्य होंगे शामिल
#SwarnaSharda2023: तेजल के अलावा उनकी एक बेटी और है। बचपन से ही होशियार तेजल बैडमिंटन की खिलाड़ी है और वह राज्य स्तर पर खेल चुकी है। इसके अलावा उसे चित्रकारी और गायकी का शौक है। तेजल को उसके माता पिता के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर का भी भरपूर सहयोग मिला। इन दोनों अधिकारियों ने तेजल को पढ़ाई में खूब सहयोग किया। तेजल डाक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती है और नीट की तैयारी भी शुरू कर दी है।
#SwarnaSharda2023: तेजल के माता पिता खुद प्राध्यापक हैं इसलिए वे शिक्षा का महत्व जानते हैं इसीलिए अपनी दोनों बेटियों को उच्च शिक्षा देना चाहते हैं। बचपन से ही हर कक्षा में अव्वल आने वाली तेजल प्रतिदिन छह से सात घंटे तक पढ़ाई करती है। इसी कड़ी मेहनत के बूते उसने यह मुकाम हासिल किया है। तेजल के माता पिता ने स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप की प्रशंसा करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया और कहा कि इससे देश की बेटियों का भविष्य निखरेगा।

Facebook



