T20 World Cup 2022 : 23 अक्टूबर को भारत-पाक की भिड़ंत, मेलबर्न पहुंची दोनों टीमें, बारिश दे सकती है खेल के बीच दखल
T20 World Cup 2022 : पूरे क्रिकेट जगत को आईसीसी टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का इंतजार है। इसी मैच के साथ दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022 : नई दिल्ली – पूरे क्रिकेट जगत को आईसीसी टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का इंतजार है। इसी मैच के साथ दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया भी मेलबर्न पहुंच चुकी है। बीसीसीआई ने टीम के वहां पहुंचने का वीडियो जारी किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Perth ✔️
Brisbane ✔️
Preparations ✔️We are now in Melbourne for our first game! #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/SRhKYEnCdn
— BCCI (@BCCI) October 20, 2022
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में करीब 1 लाख दर्शक मौजूद रहेंगे। भारत-पाक मैच का इतना क्रेज था कि टिकटों की बिक्री शुरू होने के चंद घंटे में ही सारी टिकटें बिक गईं। वहीं भारत में एक कंपनी ने मल्टीप्लेक्स में लाइव मैच दिखाने की तैयारी की है और भारत में उसकी क्षमता करीब 1.5 लाख सीटों की है। वहीं स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर करोड़ों लोग इस मैच को लाइव देखेंगे। भारत-पाकिस्तान का मैच इसलिए भी दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि भारत को पिछली हार का बदला भी लेना है और पाकिस्तान को हराकर विश्वकप का विजय अभियान शुरू करना है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

Facebook



