Home » Breaking News » Tejashwi Yadav will be the new CM of Bihar after Holi
Today News and LIVE Update 2 September 2024
जबलपुर- आदिम जाति विभाग के माध्यमिक शिक्षकों को बड़ी राहत
हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग को दिया आदेश
चॉइस फिलिंग पोर्टल ओपन करने का दिया आदेश
राइट टू चॉइस और राइट टू जॉब से वंचित करना असंवैधानिक: HC
शिक्षकों को स्कूल चॉइस का ऑप्शन न दिए जाने के खिलाफ थी याचिका
DPI और आदिम जाति विभाग ने कराई थी अलग-अलग काउंसलिंग
हजारों शिक्षक दोनों विभागों में चाहते थे अदलाबदली
अमरकंटक मार्ग में जगतपुर के पास हादसा
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
बाइकसवार को टक्कर मारने के बाद पलटी तेज रफ़्तार कार
कार चालक की मौके पर मौत
1 बाइकसवार और कार में सवार 3 लोग घायल
अमरकंटक से डिंडौरी की ओर आ रही थी कार
करंजिया थाना क्षेत्र का मामला
कोरबा। छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के सीएसईबी चौकी स्थित लालू राम कॉलोनी में स्थित पावर एंपोरियम के फ्लैट में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल तैयार हो गया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और 112 की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के वक्त घर मे कोई मौजूद नहीं था वहीं इससे पहले फ्लैट में फर्नीचर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था।
भोपाल। देश में तबादलों का दौर जारी है। प्रतिदिन कई राज्यों में विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी आईएएस, आईपीएस और अन्य विभाग के अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर आईपीएस अफसरों का फेरबदल किया गया। इतना ही नहीं तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना भी सौंपी गई है। अफसरों के तबादलों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
नीरज पाण्डेय को भेजा गया पुलिस अकादमी
भोपाल में पुलिस उपायुक्त थे नीरज पाण्डेय
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
खरगोन- कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा को 4 साल की सजा
कोर्ट ने नरेंद्र शर्मा पर डेढ़ लाख रुपए का भी लगाया जुर्माना
कांप्लेक्स निर्माण के लिए मांगी थी 25 लाख रुपए की रिश्वत
सनावद के नगर पालिका अध्यक्ष रहते मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त इंदौर ने 10 लाख रु रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
31 अक्टूबर 2015 को प्रवीन सिंह सोलंकी से मांगी थी रिश्वत
मण्डलेश्वर की विशेष न्यायालय ने सुनाई सजा
छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 4 साल की मासूम से स्कूल में रेप किया गया है। इस मामले में स्कूल के वॉइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार किया गया है। मासूम से रेप के बाद पुलिस से जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। आरोपी बस कंडक्टर और प्रिंसिपल पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। यह पूरा मामला 7 फरवरी को स्कूल कैंपस में हुआ था।
बिहार में रोहतास के दिनारा से RJD विधायक विजय मंडल ने दावा किया है कि होली के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि 2025 अभी दूर है। होली के बाद ही उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपेंगे।
रायपुर-
छग के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल पहुंचेंगे
सुबह 10 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचेंगे
23 फरवरी को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ
राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल पद की लेंगे शपथ
CM भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
HC के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी दिलाएंगे शपथ
सिवनी । लखनादौन में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कल
कार्ड में कांग्रेस MLA अर्जुन काकोडिया का नाम नहीं
नाम होने से जमकर बरसे कांग्रेस विधायक
विधायक अर्जुन काकोडिया का आरोप
दलित आदिवासी समाज का अपमान हुआ है
एसपी और कलेक्टर भाजपा के इशारे पर काम कर रहे
मथुरा-वृंदावन की इस्कॉन मंदिर के नजदीक स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की छत पर रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के कमर्चारी आग बुझाने में जुट गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से सेना के एक जवान की हत्या किए जाने के मामले में मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को बड़ा झटका लगा है। 72 औद्योगिक भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त ने सभी 72 औद्योगिक भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया है। ये कार्रवाई जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद सामने आई है। इस मामले में अब आवंटन करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाना तय है।
इंदौर। प्रोफेसर को ज़िंदा जलाने का मामला
महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर
जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
घटना को चिन्हित अपराध में शामिल किया जाएगा
शामिल कर फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला
सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का मामला
रीवा । विस अध्यक्ष गिरीश गौतम की बिगड़ी तबीयत
विशेष विमान से गिरीश गौतम भोपाल के लिए रवाना
भोपाल में डॉक्टरों से सलाह लेंगे विस अध्यक्ष गिरीश गौतम
2 दिन पहले विकास यात्रा के दौरान बिगड़ी थी तबियत
मनगवा में विकास यात्रा में अचानक बिगड़ी थी तबीयत
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज से थोकबंद सतना तबादलों पर राजनीति
कांग्रेस ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
गृहमंत्री अमित शाह से लोकार्पण की जल्दबाजी के उठाए सवाल
पहले स्टाफ की व्यवस्था करें, फिर लोकार्पण कराएं: कांग्रेस
भाजपा ने कांग्रेस के विरोध को बताया फिज़ूल
चेन्नई : हवाईअड्डे पर दुबई से आए एक शख्स को ट्रॉली बैगों में करीब 40 लाख का 792 ग्राम सोना छिपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बकौल कस्टम विभाग, चेकिंग करने पर शख्स के बैग से सोने की चार स्ट्रिप बरामद हुईं। इससे पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर 1 करोड़ से अधिक का सोना ज़ब्त किया गया था।
मुंबई : महाराष्ट्र के सानपाड़ा में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर फरार हुए बिहार निवासी 32-वर्षीय शख्स को नेपाल बॉर्डर पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। बकौल रिपोर्ट्स, खाना ऑर्डर करने को लेकर हुए विवाद में शख्स ने चाकू मारकर गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी। युवती का शव 16 फरवरी को सानपाड़ा के अमृत गार्डन में मिला था।
दिल्ली : बजट सत्र 2023-24 के दौरान हंगामा कर कार्यवाही बाधित करने के आरोप में कार्रवाई करने के लिए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 12 विपक्षी सांसदों के नाम राज्यसभा समिति को भेजे हैं। जिन सांसदों पर विशेषाधिकार हनन का आरोप है उनमें कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल, इमरान प्रतापगढ़ी, रंजीत रंजन के अलावा 'आप' के संजय सिंह भी शामिल हैं।
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर पटरी बिछाने का काम शुरू हो गया है। रेल मंत्रालय ने निर्माणाधीन पुल की ताज़ा तस्वीरें मंगलवार को शेयर कर लिखा, "पुल का काम एक बार पूरा हो जाने के बाद जम्मू और कश्मीर के सुदूर इलाकों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।"
लेह : लद्दाख में 13,862-फीट की ऊंचाई पर जमी हुई पैंगॉन्ग झील पर आयोजित की गई 21-किलोमीटर की हाफ मैराथन को सबसे अधिक ऊंचाई पर हुई फ्रोज़न लेक हाफ मैराथन के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चेयरमैन ताशी ग्यालसन ने ट्विटर पर मैराथन की तस्वीरें शेयर की हैं।
लन्दन : 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज़ के मलबे का दुर्लभ फुटेज जारी किया गया है। यह वीडियो 1986 में बनाया गया था और जहाज़ के डूबने के बाद रिकॉर्ड किया गया उसका यह पहला वीडियो था। यह फुटेज टाइटैनिक के डूबने की घटना पर बनी फिल्म 'टाइटैनिक' (1997) की रिलीज़ के 25 साल पूरे होने के मौके पर जारी हुआ है।
ढाका : बांग्लादेश के हाईकोर्ट ने ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित भारतीय फिल्ममेकर हंसल मेहता की फिल्म 'फराज़' की देश में रिलीज़ पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने बांग्लादेश में फिल्म के सिनेमा हॉल और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर प्रचार व स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है। गौरतलब है, यह फिल्म 3 फरवरी को भारत में रिलीज़ हुई थी।
चेन्नई : हवाईअड्डे पर दुबई से आए एक शख्स को ट्रॉली बैगों में करीब 40 लाख का 792 ग्राम सोना छिपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बकौल कस्टम विभाग, चेकिंग करने पर शख्स के बैग से सोने की चार स्ट्रिप बरामद हुईं। इससे पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर 1 करोड़ से अधिक का सोना ज़ब्त किया गया था।
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली पुलिस ने 2006 से फरार संदिग्ध माओवादी दंपति को सोमवार को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर, हत्या व आगजनी समेत 25 गंभीर मामलों में शामिल माओवादी 42-वर्षीय मधुकर चिन्ना कोडपे पर 8 लाख और 9 मामलों में संलिप्त 35-वर्षीय शमाला मंगलु पूनम पर 2 लाख का इनाम था।
दिल्ली : लोकसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के बाद संसद में शिवसेना के संसदीय दल के दफ्तर को शिंदे गुट को अलॉट कर दिया। शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले ने इस संबंध में लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखा था। संसद का रूम नंबर-128 शिंदे गुट को अलॉट हुआ है।
पटना : जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जेडीयू की जड़ें कमज़ोर हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा, "अगर (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार दिन में सपने देख रहे हैं तो इसमें कोई मनाही नहीं है लेकिन वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।" बकौल प्रसाद, नीतीश की पार्टी में भगदड़ मची हुई है।
मुंबई : रॉयटर्स के अनुसार, टेलीकॉम गियर निर्माता कंपनी एरिक्सन ने लागत कम करने के लिए स्वीडन में लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एरिक्सन कई अन्य देशों में भी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। एरिक्सन ने दिसंबर 2022 में 2023 के अंत तक लागत में $880 मिलियन की कटौती करने की योजना बनाई थी।
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की मौजूदगी में भारत के 'यूपीआई' को सिंगापुर की 'पेनाउ' भुगतान प्रणाली से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम्स को लिंक करना…भारत-सिंगापुर संबंधों में एक मील का पत्थर है।" इससे दोनों देश के लोग अधिक तेज़ी से सीमा पार से पैसा भेजने में सक्षम होंगे।
मुंबई : ऐक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी ऐक्टर शेज़ान खान ने वसई कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस जांच पूरी हो चुकी है इसलिए अब ज़मानत दी जानी चाहिए। मामले में पुलिस ने 524-पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इससे पहले 13-जनवरी को शेज़ान की ज़मानत याचिका खारिज हुई थी।
मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दुनियाभर में ₹1,000 करोड़ की कमाई करने वाली पांचवी भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारत में कथित तौर पर ₹623 करोड़ कमा लिए हैं। दुनियाभर में अभी तक ₹1,000 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्में 'दंगल' (₹1,914 करोड़), 'बाहुबली 2' (₹1,747 करोड़), 'केजीएफ: चैप्टर 2' (₹1,190 करोड़) और 'आरआरआर' (₹1,174 करोड़) हैं।
India News Today 21 February Live Update : नई दिल्ली । बिहार में सीएम की कुर्सी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में एक नाम की गूंज जोरसोर से सुनाई देने लगी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सीएम बनने की चर्चाएं में तेजी आ गई है। आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं कि बिहार की कुर्सी पर तेजस्वी यादव बैठेंगे। यह भी हो सकता है कि अगले महीने से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते है।
जबलपुर- आदिम जाति विभाग के माध्यमिक शिक्षकों को बड़ी राहत
हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग को दिया आदेश
चॉइस फिलिंग पोर्टल ओपन करने का दिया आदेश
राइट टू चॉइस और राइट टू जॉब से वंचित करना असंवैधानिक: HC
शिक्षकों को स्कूल चॉइस का ऑप्शन न दिए जाने के खिलाफ थी याचिका
DPI और आदिम जाति विभाग ने कराई थी अलग-अलग काउंसलिंग
हजारों शिक्षक दोनों विभागों में चाहते थे अदलाबदली
अमरकंटक मार्ग में जगतपुर के पास हादसा
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
बाइकसवार को टक्कर मारने के बाद पलटी तेज रफ़्तार कार
कार चालक की मौके पर मौत
1 बाइकसवार और कार में सवार 3 लोग घायल
अमरकंटक से डिंडौरी की ओर आ रही थी कार
करंजिया थाना क्षेत्र का मामला
कोरबा। छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के सीएसईबी चौकी स्थित लालू राम कॉलोनी में स्थित पावर एंपोरियम के फ्लैट में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल तैयार हो गया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और 112 की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के वक्त घर मे कोई मौजूद नहीं था वहीं इससे पहले फ्लैट में फर्नीचर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था।
भोपाल। देश में तबादलों का दौर जारी है। प्रतिदिन कई राज्यों में विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी आईएएस, आईपीएस और अन्य विभाग के अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर आईपीएस अफसरों का फेरबदल किया गया। इतना ही नहीं तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना भी सौंपी गई है। अफसरों के तबादलों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
नीरज पाण्डेय को भेजा गया पुलिस अकादमी
भोपाल में पुलिस उपायुक्त थे नीरज पाण्डेय
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
खरगोन- कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा को 4 साल की सजा
कोर्ट ने नरेंद्र शर्मा पर डेढ़ लाख रुपए का भी लगाया जुर्माना
कांप्लेक्स निर्माण के लिए मांगी थी 25 लाख रुपए की रिश्वत
सनावद के नगर पालिका अध्यक्ष रहते मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त इंदौर ने 10 लाख रु रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
31 अक्टूबर 2015 को प्रवीन सिंह सोलंकी से मांगी थी रिश्वत
मण्डलेश्वर की विशेष न्यायालय ने सुनाई सजा
छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 4 साल की मासूम से स्कूल में रेप किया गया है। इस मामले में स्कूल के वॉइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार किया गया है। मासूम से रेप के बाद पुलिस से जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। आरोपी बस कंडक्टर और प्रिंसिपल पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। यह पूरा मामला 7 फरवरी को स्कूल कैंपस में हुआ था।
बिहार में रोहतास के दिनारा से RJD विधायक विजय मंडल ने दावा किया है कि होली के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि 2025 अभी दूर है। होली के बाद ही उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपेंगे।
रायपुर-
छग के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल पहुंचेंगे
सुबह 10 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचेंगे
23 फरवरी को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ
राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल पद की लेंगे शपथ
CM भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
HC के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी दिलाएंगे शपथ
सिवनी । लखनादौन में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कल
कार्ड में कांग्रेस MLA अर्जुन काकोडिया का नाम नहीं
नाम होने से जमकर बरसे कांग्रेस विधायक
विधायक अर्जुन काकोडिया का आरोप
दलित आदिवासी समाज का अपमान हुआ है
एसपी और कलेक्टर भाजपा के इशारे पर काम कर रहे
मथुरा-वृंदावन की इस्कॉन मंदिर के नजदीक स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की छत पर रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के कमर्चारी आग बुझाने में जुट गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से सेना के एक जवान की हत्या किए जाने के मामले में मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को बड़ा झटका लगा है। 72 औद्योगिक भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त ने सभी 72 औद्योगिक भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया है। ये कार्रवाई जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद सामने आई है। इस मामले में अब आवंटन करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाना तय है।
इंदौर। प्रोफेसर को ज़िंदा जलाने का मामला
महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर
जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
घटना को चिन्हित अपराध में शामिल किया जाएगा
शामिल कर फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला
सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का मामला
रीवा । विस अध्यक्ष गिरीश गौतम की बिगड़ी तबीयत
विशेष विमान से गिरीश गौतम भोपाल के लिए रवाना
भोपाल में डॉक्टरों से सलाह लेंगे विस अध्यक्ष गिरीश गौतम
2 दिन पहले विकास यात्रा के दौरान बिगड़ी थी तबियत
मनगवा में विकास यात्रा में अचानक बिगड़ी थी तबीयत
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज से थोकबंद सतना तबादलों पर राजनीति
कांग्रेस ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
गृहमंत्री अमित शाह से लोकार्पण की जल्दबाजी के उठाए सवाल
पहले स्टाफ की व्यवस्था करें, फिर लोकार्पण कराएं: कांग्रेस
भाजपा ने कांग्रेस के विरोध को बताया फिज़ूल
चेन्नई : हवाईअड्डे पर दुबई से आए एक शख्स को ट्रॉली बैगों में करीब 40 लाख का 792 ग्राम सोना छिपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बकौल कस्टम विभाग, चेकिंग करने पर शख्स के बैग से सोने की चार स्ट्रिप बरामद हुईं। इससे पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर 1 करोड़ से अधिक का सोना ज़ब्त किया गया था।
मुंबई : महाराष्ट्र के सानपाड़ा में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर फरार हुए बिहार निवासी 32-वर्षीय शख्स को नेपाल बॉर्डर पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। बकौल रिपोर्ट्स, खाना ऑर्डर करने को लेकर हुए विवाद में शख्स ने चाकू मारकर गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी। युवती का शव 16 फरवरी को सानपाड़ा के अमृत गार्डन में मिला था।
दिल्ली : बजट सत्र 2023-24 के दौरान हंगामा कर कार्यवाही बाधित करने के आरोप में कार्रवाई करने के लिए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 12 विपक्षी सांसदों के नाम राज्यसभा समिति को भेजे हैं। जिन सांसदों पर विशेषाधिकार हनन का आरोप है उनमें कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल, इमरान प्रतापगढ़ी, रंजीत रंजन के अलावा 'आप' के संजय सिंह भी शामिल हैं।
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर पटरी बिछाने का काम शुरू हो गया है। रेल मंत्रालय ने निर्माणाधीन पुल की ताज़ा तस्वीरें मंगलवार को शेयर कर लिखा, "पुल का काम एक बार पूरा हो जाने के बाद जम्मू और कश्मीर के सुदूर इलाकों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।"
लेह : लद्दाख में 13,862-फीट की ऊंचाई पर जमी हुई पैंगॉन्ग झील पर आयोजित की गई 21-किलोमीटर की हाफ मैराथन को सबसे अधिक ऊंचाई पर हुई फ्रोज़न लेक हाफ मैराथन के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चेयरमैन ताशी ग्यालसन ने ट्विटर पर मैराथन की तस्वीरें शेयर की हैं।
लन्दन : 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज़ के मलबे का दुर्लभ फुटेज जारी किया गया है। यह वीडियो 1986 में बनाया गया था और जहाज़ के डूबने के बाद रिकॉर्ड किया गया उसका यह पहला वीडियो था। यह फुटेज टाइटैनिक के डूबने की घटना पर बनी फिल्म 'टाइटैनिक' (1997) की रिलीज़ के 25 साल पूरे होने के मौके पर जारी हुआ है।
ढाका : बांग्लादेश के हाईकोर्ट ने ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित भारतीय फिल्ममेकर हंसल मेहता की फिल्म 'फराज़' की देश में रिलीज़ पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने बांग्लादेश में फिल्म के सिनेमा हॉल और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर प्रचार व स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है। गौरतलब है, यह फिल्म 3 फरवरी को भारत में रिलीज़ हुई थी।
चेन्नई : हवाईअड्डे पर दुबई से आए एक शख्स को ट्रॉली बैगों में करीब 40 लाख का 792 ग्राम सोना छिपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बकौल कस्टम विभाग, चेकिंग करने पर शख्स के बैग से सोने की चार स्ट्रिप बरामद हुईं। इससे पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर 1 करोड़ से अधिक का सोना ज़ब्त किया गया था।
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली पुलिस ने 2006 से फरार संदिग्ध माओवादी दंपति को सोमवार को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर, हत्या व आगजनी समेत 25 गंभीर मामलों में शामिल माओवादी 42-वर्षीय मधुकर चिन्ना कोडपे पर 8 लाख और 9 मामलों में संलिप्त 35-वर्षीय शमाला मंगलु पूनम पर 2 लाख का इनाम था।
दिल्ली : लोकसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के बाद संसद में शिवसेना के संसदीय दल के दफ्तर को शिंदे गुट को अलॉट कर दिया। शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले ने इस संबंध में लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखा था। संसद का रूम नंबर-128 शिंदे गुट को अलॉट हुआ है।
पटना : जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जेडीयू की जड़ें कमज़ोर हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा, "अगर (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार दिन में सपने देख रहे हैं तो इसमें कोई मनाही नहीं है लेकिन वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।" बकौल प्रसाद, नीतीश की पार्टी में भगदड़ मची हुई है।
मुंबई : रॉयटर्स के अनुसार, टेलीकॉम गियर निर्माता कंपनी एरिक्सन ने लागत कम करने के लिए स्वीडन में लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एरिक्सन कई अन्य देशों में भी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। एरिक्सन ने दिसंबर 2022 में 2023 के अंत तक लागत में $880 मिलियन की कटौती करने की योजना बनाई थी।
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की मौजूदगी में भारत के 'यूपीआई' को सिंगापुर की 'पेनाउ' भुगतान प्रणाली से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम्स को लिंक करना…भारत-सिंगापुर संबंधों में एक मील का पत्थर है।" इससे दोनों देश के लोग अधिक तेज़ी से सीमा पार से पैसा भेजने में सक्षम होंगे।
मुंबई : ऐक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी ऐक्टर शेज़ान खान ने वसई कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस जांच पूरी हो चुकी है इसलिए अब ज़मानत दी जानी चाहिए। मामले में पुलिस ने 524-पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इससे पहले 13-जनवरी को शेज़ान की ज़मानत याचिका खारिज हुई थी।
मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दुनियाभर में ₹1,000 करोड़ की कमाई करने वाली पांचवी भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारत में कथित तौर पर ₹623 करोड़ कमा लिए हैं। दुनियाभर में अभी तक ₹1,000 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्में 'दंगल' (₹1,914 करोड़), 'बाहुबली 2' (₹1,747 करोड़), 'केजीएफ: चैप्टर 2' (₹1,190 करोड़) और 'आरआरआर' (₹1,174 करोड़) हैं।