Tendu Patta Kharid: ‘प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही 15 दिनों तक होगा तेंदूपत्ता की खरीदी’, पूर्व मंत्री ने की बड़ी घोषणा
Tendu Patta Kharid: 'प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही 15 दिनों तक होगा तेंदूपत्ता की खरीदी', पूर्व मंत्री ने की बड़ी घोषणा
Kedar Kashyap on CM Face
रायपुर। Tendu Patta Kharid छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होने में अब एक ही दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है। मतदान से एक दिन पहले पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही 15 दिनों तक तेंदूपत्ता की खरीदी होगी।
Tendu Patta Kharid उन्होंने अपने घोषणाओं में कहा कि तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 रुपए प्रति मानक बोरा होगी और 4500 रुपए बोनस दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासन के समय से चल रहे चरण पादुका और बीमा छात्रवृति योजनाएं पुन: प्रारंभ की जाएगी।
आपको बता दें कि कल यानी 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है। जिसके बाद 3 दिसंबर को परिणाम आएगा।

Facebook



