भारत-चीन सेनाओं के बीच तनाव में आएगी कमी ! पीएलए दिवस पर हुई हॉटलाइन की स्थापना

भारत-चीन सेनाओं के बीच तनाव में आएगी कमी ! पीएलए दिवस पर हुई हॉटलाइन की स्थापना Tension between India-China armies will reduce! Hotline set up on PLA Day

भारत-चीन सेनाओं के बीच तनाव में आएगी कमी ! पीएलए दिवस पर हुई हॉटलाइन की स्थापना
Modified Date: November 29, 2022 / 05:04 am IST
Published Date: August 1, 2021 12:28 pm IST

Tension between India-China armies

सिक्किम । सीमा पर विश्वास और सौहार्दपूर्ण संबंधों की भावना को आगे बढ़ाने के लिए उत्तरी सिक्किम के कोंगरा ला में भारतीय सेना और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के खंबा ज़ोंग में पीएलए के बीच एक हॉटलाइन स्थापित की गई। यह आयोजन दिनांक 1 अगस्त 2021 को पीएलए दिवस के साथ सम्पन्न हुआ।
Read More: छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य सहायता योजनाओं से संभव हुआ 6 माह की ताक्षी का लिवर ट्रांसप्लांट, नया जीवन मिला

Tension between India-China armies : दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच जमीनी स्तर पर तैनात कमांडरों के बीच संचार हेतु अच्छी तरह स्थापित तंत्र है। विभिन्न क्षेत्रों में यह हॉटलाइन इस संवाद को बढ़ाने और सीमा पर शांति बनाए रखने में एक महती भूमिका निभाएगी।
Read More: TokyoOlympics2020 : रजत पदक विजेता मीराबाई चानू पर बनेगी फिल्म, सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स ने किया करार

 ⁠

इस अवसर पर उद्घाटन में संबंधित सेनाओं के ग्राउंड कमांडरों ने भाग लिया और हॉटलाइन के माध्यम से मित्रता और सद्भाव के संदेश का आदान-प्रदान किया गया।


लेखक के बारे में