Tokyo Olympics Update 2021
इंफाल: टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी। इस संबंध में शनिवार को चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एम एम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
Tokyo Olympics Update 2021 : उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी ‘डब’ किया जाएगा। मनाओबी ने कहा, ‘‘हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू का किरदार अदा कर सकती हो। वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो। इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।’’
गंगा में पदक बहाये बिना लौटे पहलवान
12 hours agoकुंबले पहलवानों के साथ हुई हाथापाई से निराश
12 hours agoवनडे विश्व कप से पहले ईडन की तरह पूरे मैदान…
12 hours ago