छात्रावास में छात्राओं से छेड़छाड़-दुष्कर्म के मामले ने पकड़ा तूल, रमन ने कहा-बेटियां सुरक्षित नहीं, मरकाम बोले 'न भूलें झलियामारी कांड' | The case of molestation-rape of girl students in the hostel caught fire, Raman said - daughters are not safe

छात्रावास में छात्राओं से छेड़छाड़-दुष्कर्म के मामले ने पकड़ा तूल, रमन ने कहा-बेटियां सुरक्षित नहीं, मरकाम बोले ‘न भूलें झलियामारी कांड’

छात्रावास में छात्राओं से छेड़छाड़-दुष्कर्म के मामले ने पकड़ा तूल, रमन ने कहा-बेटियां सुरक्षित नहीं, मरकाम बोले 'न भूलें झलियामारी कांड'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 25, 2021/5:00 pm IST

रायपुर। molestation-rape of girl students :प्रदेश के जशपुर छात्रावास में मारपीट और दुष्कर्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है, अब इस मामले पर PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि घटना हुई है तो जांच के बाद कार्रवाई होगी। इसके साथ ही मोहन मरकाम ने कहा कि रमन सिंह अपना पुराना कार्यकाल ना भूलें, रमन सिंह के काल में ही झलियामारी कांड हुआ था।

read more: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में बड़ा फैसला, राज्य सरकार ने 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया
molestation-rape of girl students : वहीं बता दें कि इस मामले में IBC24 की खबर का असर भी सामने आया है, शराब के नशे में कर्मचारियों ने छात्रावास में दुष्कर्म किया था। कलेक्टर ने केंद्र अधीक्षक संजय राम निलंबित कर दिया है। साथ ही राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैंकरा को नोटिस जारी किया गया है।

read more: मेरी किताब भारत में सह-अस्तित्व की आकांक्षा की मृत्यु के बारे में है: अनुराधा रॉय
इसके पहले पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने इस मामले में कहा था कि जशपुर में छात्रावास में छात्रा से दुष्कर्म एक शर्मनाक घटना है, पूरी व्यवस्था जर्जर और चरमरा गई है, इस राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है, न तंत्र काम कर रहा है न ही प्रशासन काम कर रहा।

read more: उपराष्ट्रपति नायडू की राजस्थान की पांच दिवसीय यात्रा रविवार से
बता दें कि समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में यौन शोषण का मामला सामने आया है, 22 सितंबर की रात एक दिव्यांग छात्रा के साथ दुष्कर्म और 5 छ़ात्राओं के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है। छात्राओं ने 2 कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, ASP प्रतिभा पाण्डेय ने इस मामले में दिव्यांग बच्चियों से बयान लिया है, साथ ही पुलिस ने 2 आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, यह आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र खनिज न्यास निधि से संचालित है।