Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri
खरगोनः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर ने कई स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है। 10-12वीं में 50% से कम परीक्षा परिणामों पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने ये नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के भीतर सभी से जवाब मांगा है।
दरअसल, बीतें दिनों मध्यप्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे। इस परिणाम में जिले के कई स्कूलों का परिणाम खराब रहा। 10-12वीं में 50% से कम परीक्षा परिणामों वालों स्कूलों पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है। कलेक्टर ने 30 हाई और 34 हायर सेकेंडरी स्कूल प्रचार्यो को नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।