बेड पर तड़पता रहा पति, प्रेमी से चैटिंग करती रही पत्नी, प्यार के लिए पति को दिया जहर

यह घटना जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के डुम्हारपट्टी गांव का है। पीड़ित युवक की पहचान उक्त गांव के बटोही राय के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पत्नी पुतुल कुमारी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति को जान से मारने के लिए भोजन में जहर दे दिया।

बेड पर तड़पता रहा पति, प्रेमी से चैटिंग करती रही पत्नी, प्यार के लिए पति को दिया जहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 14, 2022 8:58 am IST

wife chat with lover: सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में मे एक ऐसा मामला सामने आया है जिमसें प्रेमी के प्यार को पाने के लिए एक महिला ने पति के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। वह प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि पति की ही हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली। पीड़ित के परिजनों की माने तो पति बेड पर तड़प रहा था और उधर, पत्नी प्रेमी से चौटिंग कर रही थी। हालांकि पति को हत्या करने में वह विफल रही है। वक्त रहते उसे डॉक्टर के यहां ले जाया गया, जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर बताया गया है।

यह घटना जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के डुम्हारपट्टी गांव का है। पीड़ित युवक की पहचान उक्त गांव के बटोही राय के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पत्नी पुतुल कुमारी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति को जान से मारने के लिए भोजन में जहर दे दिया।

read more: सिनेमाघर में ऐसे कपड़े पहनकर आई मौनी, फिल्म छोड़कर एक्ट्रेस को देखन लगे फैंस

 ⁠

बताया जा रहा है घटना सोमवार की रात्रि की है। पति अजय रात में भोजन किया। उसके कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आने लगी। उस दौरान उसकी पत्नी उसके साथ ही थी। पत्नी ने पीड़ित पति को कमरे में बंद कर लिया था। पीड़ित अजय के पिता की माने, तो बेड पर अजय तड़प रहा था और उधर, पत्नी प्रेमी से चौटिंग कर रही थी। वह बेड पर तड़प रहे व्यक्ति को शायद भूल चुकी थी कि वह और कोई नही, बल्कि उसका पति है।

read more:  मां से बिछड़ा तो लोगों ने बनाया खिलौना, शासन ने ग्रामीणों को समझाइश देकर किया सतर्क

wife chat with lover: पिता ने बताया कि अपने कमरे में ही अजय को दस्त पर दस्त हो रहा था। उसे धुंधला दिखने लगा था। जैसे-तैसे उन्हें पुत्र के हालत की भनक लगी और उसे पीएचसी में भर्ती कराया।

किसी से प्रेम करती है बहू

पीड़ित अजय के पिता के अनुसार उनकी बहू किसी से प्रेम करती है। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। बताया कि बहू पति के साथ खाने बैठी थी। उसने पति के खाना में जहर मिला दिया। मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान अजय ने अहियापुर थाना पुलिस को बयान दिया है, जिसमें उसने पत्नी पुतुल को आरोपित बताया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com