Pakistan Squad for SL Series: बाबर, रिजवान और अफरीदी समेत सारे सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर.. जानें कैसी है टी-20 विश्वकप के लिए पड़ोसियों की तैयारी
Pakistan Squad for SL Series: आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है और पहले चरण में वह भारत, नामीबिया, नीदरलैंड और अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।
Pakistan Squad for SL Series || Image- IBC24 News File
- बाबर-शाहीन-रिजवान टीम से बाहर
- ख्वाजा नफे को पहला मौका
- टी20 विश्व कप की तैयारी
Pakistan Squad for SL Series: कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार बोर्ड ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को चयन से बाहर रखा है। इनमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान कैसे बड़े नाम शामिल है। ये खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं। वही अनुभवहीन विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफे को 15 सदस्यीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है।
इन्हीं में से टी-20 विश्वकप के लिए होगा चयन
ख्वाजा नफे वापसी करने वाले ऑलराउंडर शादाब खान और कप्तान सलमान अली आगा के साथ नई टीम में शामिल हो गए हैं। संभवतः इन्ही खिलाड़ियों को 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भी टीम में शामिल किया जाएगा।
Pakistan Squad for SL Series: बात दें कि, आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है और पहले चरण में वह भारत, नामीबिया, नीदरलैंड और अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।
देखें चयनित खिलाड़ियों के नाम
पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक
सीरीज़ का कार्यक्रम:
पहला टी20I, 7 जनवरी, दंबुल्ला
दूसरा टी20I, 9 जनवरी, दंबुल्ला
तीसरा टी20I, 11 जनवरी, दंबुल्ला
Pakistan Squad for SL Tour:
🔶 Babar and Shaheen are rested due to BBL commitment.
🔶 Shadab Khan Returns pic.twitter.com/o71h5siY0G— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) December 28, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



