Jammu Kashmir News: डोडा-किश्तवाड़ में 30-35 पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की खबर, भारतीय सेना ने शुरू की तलाशी, शुरू किया सघन ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।
Jammu Kashmir News/ image source: IBC24
- डोडा-किश्तवाड़ में पाकिस्तानी आतंकियों का अलर्ट
- भारतीय सेना ने सर्दियों में ऑपरेशन शुरू
- राष्ट्रीय राइफल्स और थर्मल उपकरण तैनात
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार 30-35 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले हैं। इस इनपुट के बाद सेना ने मौसम की चुनौती के बावजूद इन बर्फीले इलाकों में ऑपरेशन तेज कर दिया। अभियान में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ भी सहयोग कर रही है।
राष्ट्रीय राइफल्स तैनात, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस
सर्दियों में आतंकियों की गतिविधियों में कमी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार सेना ने अपनी रणनीति बदल दी। खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की यूनिट्स को ऊंचाई वाले और बेहद खतरनाक इलाकों में तैनात किया गया है। इन यूनिट्स को ड्रोन और थर्मल इमेजिंग जैसे अत्याधुनिक उपकरण दिए गए हैं ताकि आतंकियों की हर हलचल पर पैनी नजर रखी जा सके।
सर्विलांस पोस्ट और अस्थायी बेस तैयार
सेना ने डोडा और किश्तवाड़ के बर्फीले इलाकों में अस्थायी बेस और सर्विलांस पोस्ट बनाए हैं। इन पोस्टों से आतंकियों की मूवमेंट पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पिछली खुफिया जानकारी और आतंकियों की गतिविधियों के विश्लेषण के आधार पर ऑपरेशन को बेहद सावधानी और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

Facebook



