घर पर खाना बना रही थी महिला, तभी गैस रिसने के बाद लगी भीषण आग, दो बच्चे सहित तीन की मौत

The woman was cooking food at home, when the fire broke out after the gas leaked, three including two children died

घर पर खाना बना रही थी महिला, तभी गैस रिसने के बाद लगी भीषण आग, दो बच्चे सहित तीन की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 6, 2021 2:26 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक मकान में रसोई गैस के रिसने से आग लगने पर 36 वर्षीय एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह आनंद पर्वत के पंजाबी बस्ती इलाके से आग लगने की घटना में चार लोगों के झुलस जाने की जानकारी मिली थी।

read more : नवरात्रि गुरुवार से.. व्रत करते हुए इन नियमों का करें पालन, भूल से भी न हो गलती

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को ‘पीसीआर वैन’ से राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) अस्पताल ले गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी और आग पर काबू पाया गया।

 ⁠

read more : क्रूज ड्रग्स पार्टी, नुपूर ने किसके कहने पर सैनेटरी पैड्स में छिपाया था ड्रग्स, क्या थी अगली तैयारी.. देखिए

पुलिस ने बताया कि आग रसोई गैस सिलेंडर के ‘रबर पाइप’ में रिसाव के कारण तब लगी, जब महक (13) अपनी मां और छोटे भाई-बहनों के लिए खाना बना रही थी। सुशीला और उसके दो बच्चे, मानसी (7) और मोहन (7) की इलाज के दौरान मौत हो गई। महक 40 प्रतिशत झुलस चुकी है और उसका इलाज चल रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।