These boxing players will contest for the post of President, this party has announced its candidate

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे बॉक्सिंग के ये खिलाड़ी, इस पार्टी ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

These boxing players will contest for the post of President, this party has announced its candidate

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 19, 2021/7:03 pm IST

मनीला, 19 सितंबर (एपी) फिलीपीन के बॉक्सिंग खिलाड़ी और सीनेटर मैनी पाकियो ने कहा है कि वह 2022 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे। पाकियो को उनकी पार्टी पीडीपी-लबान की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया था जिसे उन्होंने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वीकार किया।

read more : बच्चों को ऑनलाइन गेम की लत से बचाने राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन, देखें अहम सुझाव

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह फिलीपीन के लोगों की ईमानदारी से सेवा करेंगे। पाकियो (42) ने कहा कि फिलीपीन की जनता सरकार के बदलने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक योद्धा हूँ और हमेशा रिंग के बाहर तथा भीतर लड़ता रहूँगा।’’

 

read more : गणेश विर्सजन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत 

 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे देश के के लोग लंबे समय से सत्ता परिवर्तन का इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए मैं तहेदिल से और विनम्रतापूर्वक उनके समर्थन की उम्मीद करता हूं।’’ पाकियो पीडीपी-लबान पार्टी के उस गुट के अध्यक्ष हैं जिसका नेतृत्व उनके अलावा सीनेटर अकिलीनो ‘‘कोको’’ पिमेंटल तृतीय कर रहे हैं।

read more :  नदी में नाव पलटने से 9 लोगों की मौत, 6 लोग लापता, गोताखोरों की 17 टीमें तैनात

पार्टी के एक अन्य गुट ने इस महीने राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतरेटे को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया और उनके पूर्व सहयोगी सीनेटर बोंग गो को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी नामित किया।