World Cup 2023: वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान होते ही नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह, छन से टूटा सपना
Team India Squad for World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होते ही नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह, छन से टूटा सपना
नई दिल्ली। World Cup 2023 5 अक्टूबर से देश में वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए मेजबान भारत ने भी अब इस मेगा इवेंट के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
World Cup 2023 रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है। वहीं हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं। विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार को भी जगह दी गई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका मिला है। शार्दुल ठाकुर भी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
इन तीन खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह
आकपको बता दें वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान होने के बाद काफी बदलाव देखने को मिला है। इनमें से कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें चयन नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, भूवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, संजु सैमसन को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयन नहीं किया गया है।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

Facebook



