इस मशहूर बिजनेसमैन को मिली Z+ सिक्योरिटी, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 50 कमांडो, इस वजह से गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

This famous businessman got Z + security, 50 commandos will be deployed in security, because of this the Home Ministry took the decision

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 07:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:04 PM IST

Mukesh Ambani donated five crore rupees

MUKESH AMBANI got Z + security, 50 commandos will be deployed in security: मुंबई ; रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी को इन दिनों लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया है। इसके पहले मुकेश अंबानी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ‘जेड प्लस’ सिक्योरिटी देश में अभी तक काफी काम लोगों को दी गई है। बता दें कि वीआईपी श्रेणी में जिन व्यक्तियों को ये सुरक्षा दी गई है उनमे सबसे पहला नाम पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कुछ अन्य के नाम शामिल हैं। जिन्हे ये सुरक्षा दी गई है। वही अब इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल हो गया है।

यह भी पढ़े: किसानों को दीपावली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार भेजेगी खाते में पैसे, सीएम भूपेश ने खुद की जानकारी

जानें क्या होती ‘जेड प्लस’ सुरक्षा

MUKESH AMBANI got Z + security, 50 commandos will be deployed in security: Z+ भारत में सर्वोच्च श्रेणी की सिक्योरिटी है। इस सिक्योरिटी में व्यक्ति को 10+ एनएसजी कमांडो + पुलिस कर्मियों सहित 55 कर्मियों की सुरक्षा प्रदान की जाती है। Z+ सुरक्षा में प्रत्येक कमांडो मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध का विशेषज्ञ होता है और सुरक्षा परिष्कृत बंदूकों और आधुनिक संचार उपकरणों से लैस NSG कमांडो द्वारा प्रदान की जाती है। बता दे कि ये सुरक्षा देश में काफी काम लोगो को दी गई है। जिनमे अब मुकेश अंबानी का भी नाम शामिल हो गया है।

यह भी पढ़े: ऋचा चड्डा और अली फजल की शादी के कार्यक्रम शुरू, शादी से पहले वायरल हुई ऐसी तस्वीरें, देखें…