केजीएफ से भी खतरनाक होगी कन्नड़ सिनेमा की ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म, इस दिन आएगा टीजर…
केजीएफ से भी खतरनाक होगी कन्नड़ सिनेमा की ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म : This gangster drama film of Kannada cinema will be more dangerous than KGF, teaser will come on this day...
मुंबई । MARTIN’ TEASER Arrive ON 23 FEB इन दिनों इंडिया में पैन इंडिया फिल्मों का बोलबाला चल रहा है। जिसमें तेलुगु और कन्नड़ इंड्रस्ट्री सबसे आगे है। तेलुगु सिनेमा ने जहां बाहुबली और पुष्पा जैसी फिल्मों से तहलका मचाया तो वहीं दूसरी ओर कन्नड़ सिनेमा ने केजीएफ और कांतारा जैसी मीडियम बजट फिल्मों से गदर मचा दिया।
MARTIN’ TEASER Arrive ON 23 FEBअब कन्नड़ सिनेमा की एक और फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। जिसका नाम है martin। इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा के यंग एक्टर ध्रुवा सरजा दिखाई देने वाले है। फिल्म की मेकिंग 2021 से ही शुरु हो गई थी। ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है।
MARTIN’ TEASER Arrive ON 23 FEB फिल्म का पहला टीजर 23 फरवरी को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म को कन्नड़ के अलावा तमिल तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। ध्रुवा सरजा युवा वर्ग के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। जो साउथ की डब फिल्में देखते है उनके बीच ध्रुवा सरजा एक जाना पहचाना नाम है।

Facebook



