Tamda Ghoomar Falls
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में चित्रकोट जलप्रपात के पास एक सुंदर झरना है जिसका नाम है तामड़ा घूमर जलप्रपात।
यह जगदलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इसकी ऊँचाई लगभग 100 फूट है जो बारिश के मौसम में सबसे अधिक सक्रिय होता है।
यह झरना इंद्रावती नदी में स्थित है, जो गोदावरी की एक सहायक नदी है। इस क्षेत्र में मोर की अधिक उपस्थिति के कारण तामड़ा घूमर जलप्रपात को मूर घूमर के नाम से भी जाना जाता है।
यह एक मौसमी झरना है जो इसकी ख़ूबसूरती बरसात और ठंड के मौसम में देखने लायक होती है। पर्यटक बस्तर के प्राकृतिक सुंदरता के कारण काफी ज्यादा आकर्षित होते हैं।
कई पर्यटक और स्थानीय लोग तीज त्योहारों में पिकनिक मनाने अपने दोस्तों और परिवार के साथ पहुंचते हैं।
इस झरने की ख़ूबसूरती बरसात और ठंड के मौसम में चरम पर होती है इसलिए मानसून के बाद फ़रवरी महीने के बीच जा सकते हैं।
जगदलपुर तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग, रेलमार्ग और हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। तामड़ा घूमर जलप्रपात जगदलपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर है।
जलप्रपात तक पहुंचने के लिए आप अपने निजी वाहन या टैक्सी बुक करके पहुंच सकते हैं।