Today Breaking and Live Updates 8th January 2026: बांग्लादेश ने निलंबित की भारत की वीजा सेवाएं, जानें किस लिए लिया गया ये फैसला
Today Breaking and Live Updates 8th January 2026: बांग्लादेश ने निलंबित की भारत की वीजा सेवाएं, जानें किस लिए लिया गया ये फैसला
Bangladesh visa halt India | Photo Credit: IBC24
Today Breaking and Live Updates 8th January 2026: ढाका: Bangladesh visa halt India बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर दिल्ली सहित भारत में स्थित अपने प्रमुख मिशनों से वीजा सेवाएं निलंबित करने को कहा है। विदेश मामलों के सलाहकार एम.तौहीद हुसैन ने अपने कार्यालय में एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि बांग्लादेश ने अमेरिका द्वारा हाल में लागू की गई ‘वीजा बॉन्ड’ की आवश्यकता को भी रद्द करने की मांग की है।
Bangladesh visa halt India हुसैन ने कहा, “मैंने भारत में स्थित अपने तीनों मिशनों को फिलहाल वीजा संबंधी खंड बंद रखने के लिए कहा है। यह सुरक्षा का मामला है।” सलाहकार की यह टिप्पणी तब आई जब कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग ने रातोंरात वीजा सेवाओं को बंद कर दिया, जबकि दिल्ली और अगरतला में भी इसी तरह के कदम उठाए गए थे, जिनमें व्यापार और कार्य वीजा को इसके दायरे से बाहर रखा गया था।

Facebook


