Today Live Breaking 18th December 2025: लोकसभा में पास हुआ VB G-RAM-G बिल.. विपक्षी दलों ने जमकर किया हंगामा, सदन स्थगित
‘VB–G Ram G’ बिल पास होते ही लोकसभा में बवाल, विपक्ष ने किया जोरदार प्रदर्शन
Today Live Breaking 18th December 2025
नई दिल्ली: लोकसभा में ‘VB–G Ram G’ बिल पास हो चुका है। भारत सरकार के नए ग्रामीण रोजगार बिल, VB–G Ram G को लेकर लोकसभा में चर्चा का माहौल गरम रहा। कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बिल पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करती और पूरे देश को समान दृष्टि से देखती है। इस दौरान विपक्ष ने बिल का विरोध करते हुए नारेबाजी की, वेल में प्रवेश किया और कागज फेंके। सदन में कागज फेंके गए और नारेबाजी के कारण सदन स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा में ‘VB-जी राम जी’ बिल पर चर्चा , सुनिए क्या बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान #ShivrajSinghChouhan #VBGRAMGBill #LokSabha #Parliament #IndianPolitics @ChouhanShivraj https://t.co/3InfgZhhAY
— IBC24 News (@IBC24News) December 18, 2025

Facebook



