Today Live News and Updates 05th October 2025: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Today Live News and Updates 05th October 2025: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
US school Firing/Image Credit: IBC24 File Photo
- छिंदवाड़ा-11 बच्चों की मौत का मामला
- 4 गंभीर बच्चों का नागपुर में इलाज जारी
- कोल्ड्रिफ सिरप मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई
Today Live Breaking News and Updates 05th October 2025: कवर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Kawardha Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया के पास की है। बताया घटना करीब शाम पांच बजे की है। रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में 1 ड्राइवर 3 शिक्षिका और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे। आज रात को उनकी बिलासपुर से ट्रेन थी। जिसके लिए वे बोलेरो बुक करके बिलासपुर के लिए निकले थे।

Facebook



