LIVE NOW
Today Live Breaking News and Updates 23rd January 2026: आज से रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम की शुरुआत.. सीनियर IPS डॉ संजीव शुक्ला को पहले CP की कमान, आदेश जारी

Ads

Today Live Breaking News and Updates 23rd January 2026: राज्य सरकार ने सीनियर आईपीएस अफसर और मौजूदा बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। उनके साथ ही कमिश्नरी का सेटअप तैयार करते हुए कई दूसरे IPS और CPS के अफसरों को भी इस सिस्टम में शामिल किया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 09:07 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 09:07 AM IST

Today Live Breaking News and Updates 23rd January 2026

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में लागू हुई पुलिस आयुक्त प्रणाली
  • 21 थाने कमिश्नरी सिस्टम में शामिल
  • डॉ संजीव शुक्ला बने पहले आयुक्त

Today Live Breaking News and Updates 23rd January 2026: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत शहर के 21 पुलिस थाने सीधे पुलिस आयुक्त प्रणाली के अंतर्गत काम करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

सरकारी अधिकारी के अनुसार, इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की थी, जो 23 जनवरी से प्रभावी होगी। इसके साथ ही रायपुर में अब मौजूदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रणाली की जगह पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली शुरू करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के अनुरूप अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप से लागू किया जा रहा है।

नई व्यवस्था के तहत रायपुर जिले को दो पुलिस जिलों—रायपुर शहरी और रायपुर ग्रामीण- में पुनर्गठित किया गया है। रायपुर शहरी क्षेत्र की पुलिसिंग की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त, रायपुर शहरी के पास होगी, जो पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक का अधिकारी होगा।

अधिसूचना के अनुसार रायपुर शहरी पुलिस जिले में कुल 21 पुलिस थाने शामिल किए गए हैं। इनमें सिविल लाइंस, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, अमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (बिरगांव नगर निगम सीमा के बाहर के गांवों को छोड़कर), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह शामिल हैं।

डॉ संजीव शुक्ला रायपुर के पहले आयुक्त

Today Live Breaking News and Updates 23rd January 2026: राज्य सरकार ने सीनियर आईपीएस अफसर और मौजूदा बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। उनके साथ ही कमिश्नरी का सेटअप तैयार करते हुए कई दूसरे IPS और CPS के अफसरों को भी इस सिस्टम में शामिल किया गया है। इस नई तैनाती के साथ ही अन्य जिलों के पुलिस महकमें में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

इन्हें भी पढ़ें:-