Today Live Breaking News and Updates 29th January 2026: आज अजित पवार का अंतिम संस्कार.. PM मोदी, अमित शाह और नितिन नबीन आ सकते है बारामती
बारामती: बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के करीब एक दुखद विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के डिप्टी CM और एनसीपी नेता अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनका अंतिम संस्कार बारामती के प्रतिष्ठा ग्राउंड में किया जाएगा। अजित पवार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज बारामती आएंगे। उनके अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता भी पवार की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते है।
#WATCH | Baramati, Maharashtra | Preparations for the funeral of NCP Chief and Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar are underway at the Vidya Pratishthan ground in Baramati.
NCP Chief and Maharashtra Dy CM Ajit Pawar passed away yesterday when the aircraft he was… pic.twitter.com/OsrjThdwX7
— ANI (@ANI) January 29, 2026
प्रतिष्ठान परिसर लाया गया अजित पवार का शव
इससे पहले कल डॉ शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को पुणे जिले के बारामती स्थित एक शिक्षण संस्थान में लाया गया। इस दौरान, शोक संतप्त राकांपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय निवासी काफी संख्या में वहां एकत्र थे। उन्होंने दिवंगत नेता के सम्मान में नारे लगाए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को जब उनके गृह क्षेत्र बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में लाया गया तो ‘अजित दादा अमर रहे’ और ‘अजित दादा लौट आओ’ जैसे नारे गूंज रहे थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण संस्थान परिसर में रखा गया। गौरतलब है कि, बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती हवाई अड्डे के पास हुई विमान दुर्घटना में पवार (66) और विमान में सवार चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।


Facebook


