Today Live News and Updates 02nd October 2025: रायपुर में भव्य दशहरा उत्सव, CM साय और राज्यपाल की मौजूदगी में हुआ रावण दहन, भव्य आतिशबाजी से गूंजा आसमान

Today Live News and Updates 02nd October 2025: रायपुर में भव्य दशहरा उत्सव, CM साय और राज्यपाल की मौजूदगी में हुआ रावण दहन, भव्य आतिशबाजी से गूंजा आसमान

Today Live News and Updates 02nd October 2025: रायपुर में भव्य दशहरा उत्सव, CM साय और राज्यपाल की मौजूदगी में हुआ रावण दहन, भव्य आतिशबाजी से गूंजा आसमान

Today Live News and Updates 02nd October 2025

Modified Date: October 2, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: October 2, 2025 9:27 am IST

Today Live News and Updates 02nd October 2025: रायपुर: राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी स्थित मैदान में मंगलवार शाम दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। समारोह की शुरुआत राज्यपाल ने रावण दहन के लिए रिमोट का बटन दबाकर की जिसके साथ ही मैदान पर विशाल रावण पुतले का दहन किया गया और आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजियों से जगमगा उठा। मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया और मंच से संबोधन भी किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकियों और मेले की भी विशेष व्यवस्था रही।


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।