Home » Breaking News » Today News And Live Updates 03 October 2025
Today News And Live Updates 03 October 2025
रायपुरः रिंग रोड नंबर दो पर तीन से चार किलोमीटर लंबा चक्का जाम
सोनडूंगरी इलाके में युवक के तालाब में डूब जाने की वजह से हंगामा
रेस्क्यू ऑपरेशन समय पर शुरू न होने की वजह से स्थानीय लोगों ने कर दिया चक्का जाम
पुलिस की टीम मौके पर सैकड़ो की तादाद में ट्रक और बसें सड़क पर अटकी
ग्वालियर: "महल रोड" धंसने के मामले में बड़ी कार्रवाई,
नगरीय प्रशासन विभाग ने किया दो इंजीनियर को निलंबित,
प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल,
इंजीनियर सुरेश अहिरवार को किया निलंबित,
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए नगरीय प्रशासन को लिखा,
घटिया क्वालिटी की नव निर्मित रोड़ में जगह-जगह धसाव हो गया था,
स्ट्रांम वाटर लाइन निर्माण कार्य किये ओर सड़क निर्माण की करनी थी मॉनिटरिंग।
भोपाल: रायसेन जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री 7 मंत्री बनाए गए ....
रायपुरः उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन विदेश दौरे पर जाएंगे
10 दिवसीय जर्मनी और स्विजरलैंड दौरे पर रहेंगे
आज रात 1 बजे दिल्ली से जर्मनी रवाना होंगे
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन इन्वेस्टर्स से करेंगे मुलाकात
धमतरी-
ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक
बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर मौत
मृतकों में एक आर्मी का जवान शामिल
छुट्टी पर घर आया था आर्मी का जवान
कुकरेल माकरदोना मोड़ के पास हुआ हादसा
बाजार कुर्रीडीह और पिपरछेड़ी गांव के रहने वाले थे तीनों
कोरेगांव थाना क्षेत्र की घटना
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन विदेश दौरे पर जाएंगे
10 दिवसीय जर्मनी और स्विजरलैंड दौरे पर रहेंगे
आज रात 1 बजे दिल्ली से जर्मनी रवाना होंगे
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन इन्वेस्टर्स से करेंगे मुलाकात
रायपुर
देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया अमित शाह का स्वागत
रायपुर एयरपोर्ट से गृह मंत्री अमित शाह रवाना
रायपुर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को बस्तर दौरे पर रहेंगे अमित शाह
बिलासपुर-
उरगा-कुसमुंडा नई रेल लाइन पर माल परिवहन की अनुमति
12.6 किमी लंबी इलेक्ट्रिफाइड ब्रॉडगेज लाइन होगी शुरू
छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर का है अहम हिस्सा
ज्वाइंट सेफ्टी सर्टिफिकेट के बाद मिली अनुमति
कोरबा स्टेशन मेन लाइन पर ट्रैफिक दबाव होगा कम
ब्रेकिंग
आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर
खबर चलने की 3 घंटे के भीतर हो गई कार्रवाई
9m कंपनी के पेरासिटामोल सिरप पर लगी रोक
रायपुर सीएमएचओ ने सिरप के इस्तेमाल पर लगाई रोक
सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी का बयान
जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है
सिरप है तो लिक्विड फार्म में ही रहना चाहिए था
एक्सपायरी से पहले थक्का नहीं बनना चाहिए था
पूरे जिले में दवा के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए है
पेरासिटामोल सिरप का सैंपल जांच के लिए भेजेंगे
पत्र लिखकर सीजीएमएससी को भी जानकारी देंगे
रिपोर्ट खराब आई तो दवा भी प्रतिबंध करवाएंगे
रायपुर,
विधायक रेणुका सिंह के रावण वाले बयान पर भाजपा विधायक सुनील सोनी की प्रतिक्रिया
रेणुका सिंह वरिष्ठ नेत्री हैं उन्होंने अहंकार को लेकर अपनी बात कही,
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के भीतर अहंकार नहीं होना चाहिए,
उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है
जांजगीर-
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ FIR
कोसमन्दा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर के खिलाफ भी FIR
42 लाख 78 हजार रुपये आहरण का मामला
समिति प्रबंधक के पद पर थे बालेश्वर, विक्रेता के पद पर थे गौतम
फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा का निशान लगाकर आहरण
चाम्पा पुलिस में दर्ज की FIR
छतरपुर-
मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को लगा करंट
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, नहीं मिले डॉक्टर
परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया हंगामा
2 घंटे बाद पहुंचे डॉक्टर, युवक का इलाज जारी
लवकुशनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर की घटना
ब्रेकिंग
स्वास्थ विभाग की एक और बड़ी लापरवाही उजागर
प्रतिबंधित पैरासिटामॉल टेबलेट बांटी जा रही है अस्पतालों में
9M कंपनी की जो दवा की गई थी बैन, वही बंट रही अस्पतालों में
बांटी जा रही टैबलेट पर दिख रहे हैं काले काले धब्बे
उसके बाद भी मरीजों को बांटी जा रही है टैबलेट
आदेश के बाद भी कंपनी ने अस्पातलों से नहीं उठाया स्टॉक
ना ही फ्रेश बैच की दवा की सप्लाई की अस्पतालों को
CGMSC, स्वास्थ विभाग के रवैये पर उठा बड़ा सवाल
आखिर लोगों की जान से खिलवाड़ कब तक
नारायणपुर-
पिकअप और यात्री बस की भिड़ंत
पिकअप सवार 8 मजदूर घायल, इलाज जारी
आमदई माइंस रोड पर हुआ हादसा
ITBP के जवानों ने किया बचाव कार्य
बस ड्राइवर नशे में होने का आरोप
छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की घटना
सूरजपुर
चाचा को बंधक बनकर पीटने का मामला
भतीजे पहले दौड़कर पीटा फिर हाथ पैर बांधकर पीटा
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
2 अक्टूबर का बताया जा रहा वीडियो
IBC24 वायरल वीडियो की नहीं करता पुष्टि
2 अक्टूबर का बताया जा रहा है वीडियो
करंजी चौकी क्षेत्र के बतरा गांव का मामला
रायसेन-
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पहुंचे बरेली
भावांतर योजना की किसानों को दी जानकारी
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत मामले में कहा
केंद्र सरकार से जांच के लिए दल आया है
जांच के लिए मप्र से भी टीम पहुंची हुई है
जांच के बाद ही पता चलेगा: नरेंद्र शिवाजी
भोपाल......
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की समीक्षा....
भगवान श्रीराम वन पथ गमन और भगवान श्रीरामराजा लोक,ओरछा प्रोजेक्ट की समीक्षा....
मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश....
दोनों प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश....
बिग ब्रेकिंग
छिंदवाड़ा सिरप कांड के बाद छत्तीसगढ़ में भी मिली घटिया दवा
सरकारी अस्पतालों में दी जा रही पैरासिटामल सीरप मिली घटिया
दवा की बॉटल में मिले बड़े बड़े धक्के
एक्सपायरी से पहले ही दवा में बन गए बड़े बड़े धक्के
छोटे छोटे बच्चों को बांटी जा रही है यही दवा
9M कंपनी की है इस सीरप की सप्लाई
रायपुर के सरकारी अस्पतालों में बांटी जा रही है दवा
9एम की पैरासिटामॉल टैबलेट की कई गई है बैन
टैबलेट पर ब्लैक फंगस जैसे धब्बे उभर आए थे
आईबीसी 24 के कैमरे पर घटिया दवा का हुआ खुलासा
भंडारपुरी गुरुदर्शन और संत समागम कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा
प्रदेश में सभी की सरकारी नौकरी संभव नहीं है
स्किल डेवलेपमेंट से रोजगार देने का प्रयास जारी है
10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दिए है
शिक्षको और प्रोफेसरों की भर्ती होने वाली है
सीधी
अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार
फोन चलाने के कारण अनियंत्रित हुई कार
हादसे में बाल-बाल बचा कार चालक
ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित निकाला बाहर
मझौली थाना क्षेत्र के ताला गांव की घटना
खंडवा
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत
PCC चीफ जीतू पटवारी पहुंचे पीड़ितों के गांव
विधायक झूमा सोलंकी सहित कांग्रेस नेता मौजूद
मृतकों के परिजनों से मिले पटवारी और कांग्रेसी
ग्वालियर
अटल स्मारक का निरीक्षण करने पहुंचे सिंधिया,
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया निरीक्षण,
20 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बन रहा है,
अटल स्मारक एवं संग्रहालय सहित अन्य एम्युनिटी सेंटर बनेगा,
धीमी गति पर आधिकारियों को लगाई फटकार,
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ओर संस्कृति मंत्रालय बना रहा है।
सुकमा-
नक्सली कमांडर सोनू का दो कमेटियों ने किया समर्थन
उत्तर बस्तर और गढ़चिरौली डिवीजन ने दिया समर्थन
दोनों कमेटियों के समर्थन का पत्र सोशल मीडिया में वायरल
नक्सली कमांडर सोनू ने हथियार छोड़ने लिखा था पत्र
सोनू के बयान की निंदा भी अभय और विकल्प ने किया था
जबलपुर -
छिंदवाड़ा में कफ सीरप से 9 बच्चों की मौत का मामला,
बच्चों की मौत के बाद पांच सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची जबलपुर,
जबलपुर के कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर ड्रग एंव औषधि विभाग की रेड,
कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर ने छिंदवाड़ा में सप्लाई किए थे कफ सीरप,
कफ सिरप पीने के बाद करीब 30 से ज्यादा बच्चे हुए थे बीमार,
बीमार होने के बाद बच्चों को छिंदवाड़ा और नागपुर किया गया था रैफर,
बच्चों के इलाज के दौरान किडनी फेल होने से 6 बच्चों की हुई थी मौत,
ड्रग विभाग छिंदवाड़ा की टीम ने जांच में पाया की जबलपुर के कटारिया डिस्ट्रीब्यूटर ने की थी कफ सीरप की सप्लाई,
छिंदवाड़ा के न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल एंव जनरल स्टोर्स में की थी सप्लाई,
कटारिया फार्मासिटिकल्स ने चेन्नई की कंपनी से मंगाई थी 660 कोल्ड्रिफ कफ सीरप,
जिसमे 594 बॉटल कफ सीरप छिंदवाड़ा में की गई थी सप्लाई,
बची हुई 66 बॉटल को फ्रीज करते हुए 16 बॉटल सेम्पल भोलाप लैब जाच के लिए गए भेजे
छिंदवाड़ा जबलपुर मंडला और बालाघाट के ड्रग और औषधि विभाग के अधिकारी टीम में है शामिल,
टीम में ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार जैन शरद जैन जबलपुर, स्वप्निल सिंह बालाघाट, गौरव शर्मा छिंदवाड़ा, वैष्णवी तलवारे मंडला है शामिल,
जांजगीर: कांग्रेस ने बिजली ऑफिस का घेराव किया
विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में किया गया घेराव
कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर बड़ी बिजली बिल का जताया विरोध
बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की मांग की
भंडारपुरी में गुरु दर्शन व संत समागम कार्यक्रम
CM विष्णु देव साय,विस अध्यक्ष रमन सिंह शामिल
डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री गुरु खुशवंत शामिल
CM साय ने करोड़ों रु के विकास कार्यों की देंगे सौगात
सतनाम समाज के गुरु बालदास साहेब मौजूद
भंडारपुरी में cm विष्णु देव साय ने गुरु गद्दी में मत्था टेका
रायपुर ब्रेकिंग ,
HM अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैन ने कहा कि
अमित शाह रायपुर आएंगे फिर बस्तर जाएंगे ,
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद असंतोष और गुटबाजी चरम पर है ,
मंत्रिमंडल विस्तार से वरिष्ठ विधायक अपनी उपेक्षा से नाराज है, लामबंद है ,
सरकार पर कहीं ना कहीं खतरा मंडरा रहा है ,
कानून व्यवस्था फेल है, भ्रष्टाचार चरम है ,
इसमें डैमेज कंट्रोल करने अमित शाह आ रहे है
बस्तर जाना बहाना है डैमेज कंट्रोल करना निशाना है
केशकाल
नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
8 महीने की गर्भवती हुई नाबालिग
आरोपी देवनाथ नेताम गिरफ्तार
फरसगांव थाना क्षेत्र का मामला
धमतरी
जिले में दो दिनों से हो रही बारिश
गंगरेल बांध के 6 गेट खोले गए
बांध के गेट खुलने से महानदी में आई बाढ़
नवीन जोरातराई में टापू पर फंसा बुजुर्ग
पिछले 5 घंटे से टापू पर फंसा है बुजुर्ग
कुरूद थाना पुलिस मौके पर मौजूद
बुजुर्ग को सुरक्षित निकालने, रेस्क्यू जारी
सागर- जैसीनगर के नाम पर सियासत गरमाई
मंत्री गोविंद राजपूत ने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर साधा निशाना
मंत्री गोविंद राजपूत ने मजाकिया अंदाज में कहा
अपनों घर देखों हमाई जैसीनगर पे पथरा ने फेंको
2 दिन पहले जैसीनगर का नाम बदलने पर दिए ज्ञापन पर भी बोले
अपने भतीजों और 2-4 काग्रेसियों को भेजकर ज्ञापन करवाया गया
बालाघाट- गौमांस के साथ युवक पकड़ाया
सरेखा ओवर ब्रिज पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
स्कूटी की डिक्की से 20 किलो गौमांस बरामद
हिंदू संगठन ने सलमान को पकड़कर पुलिस को सौंपा
महाराष्ट्र के चेंगेरा से गौमांस ला रहा था आरोपी
कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच
पन्ना:
दुर्गा विसर्जन करने दौरान लोगों पर कार चढ़ाने का मामला
मुआवजे की मांग को लेकर नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे में 2 लोगों की हुई थी मौत, 25 लोग हुए थे घायल
गुरूवार को दुर्गा विसर्जन करने दौरान हुआ था हादसा
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, पवई थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.......
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जाएंगे आज खंडवा के पाडलफाटा गांव.....
मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री....
दोपहर 2:45 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे पाडलफाटा गांव मृतकों के परजिनों से करेंगे मुलाकात....
पाडलफाटा गांव में नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 11लोगों की हुई है मौत....
मुख्यमंत्री दोपहर 04:25 बजे उज्जैन के पीरझलार गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात....
पीरझलार गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली के चंबल नदी में गिरने से तीन बच्चों की हुई है मौत...
मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे उज्जैन से इंदौर पहुंचेंगे....
छतरपुर: दो चोरों ने ड्रोन से निगरानी कर की चोरी
रात 11 बजे घर के ऊपर उड़ाते रहे ड्रोन
रात 2 बजे चोरी करने घर में घुसे चोर
बच्चे की आंख खुली तो चोरों ने मारा चाकू
14 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल
2 नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम
बमीठा थानाक्षेत्र के इमलिया गांव की घटना
Today News And Live Updates 03 October 2025: रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर पहुंच गए हैं। वे नया रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को दोपहर 12 बजे वे जगदलपुर रवाना होंगे जहां वे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। बस्तर दशहरे के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में भी गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति तय है। मुरिया दरबार को बस्तर के आदिवासियों की परंपरागत संसद माना जाता है। इस आयोजन में शामिल होकर शाह जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
रायपुरः रिंग रोड नंबर दो पर तीन से चार किलोमीटर लंबा चक्का जाम
सोनडूंगरी इलाके में युवक के तालाब में डूब जाने की वजह से हंगामा
रेस्क्यू ऑपरेशन समय पर शुरू न होने की वजह से स्थानीय लोगों ने कर दिया चक्का जाम
पुलिस की टीम मौके पर सैकड़ो की तादाद में ट्रक और बसें सड़क पर अटकी
ग्वालियर: "महल रोड" धंसने के मामले में बड़ी कार्रवाई,
नगरीय प्रशासन विभाग ने किया दो इंजीनियर को निलंबित,
प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल,
इंजीनियर सुरेश अहिरवार को किया निलंबित,
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए नगरीय प्रशासन को लिखा,
घटिया क्वालिटी की नव निर्मित रोड़ में जगह-जगह धसाव हो गया था,
स्ट्रांम वाटर लाइन निर्माण कार्य किये ओर सड़क निर्माण की करनी थी मॉनिटरिंग।
भोपाल: रायसेन जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री 7 मंत्री बनाए गए ....
रायपुरः उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन विदेश दौरे पर जाएंगे
10 दिवसीय जर्मनी और स्विजरलैंड दौरे पर रहेंगे
आज रात 1 बजे दिल्ली से जर्मनी रवाना होंगे
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन इन्वेस्टर्स से करेंगे मुलाकात
धमतरी-
ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक
बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर मौत
मृतकों में एक आर्मी का जवान शामिल
छुट्टी पर घर आया था आर्मी का जवान
कुकरेल माकरदोना मोड़ के पास हुआ हादसा
बाजार कुर्रीडीह और पिपरछेड़ी गांव के रहने वाले थे तीनों
कोरेगांव थाना क्षेत्र की घटना
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन विदेश दौरे पर जाएंगे
10 दिवसीय जर्मनी और स्विजरलैंड दौरे पर रहेंगे
आज रात 1 बजे दिल्ली से जर्मनी रवाना होंगे
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन इन्वेस्टर्स से करेंगे मुलाकात
रायपुर
देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया अमित शाह का स्वागत
रायपुर एयरपोर्ट से गृह मंत्री अमित शाह रवाना
रायपुर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को बस्तर दौरे पर रहेंगे अमित शाह
बिलासपुर-
उरगा-कुसमुंडा नई रेल लाइन पर माल परिवहन की अनुमति
12.6 किमी लंबी इलेक्ट्रिफाइड ब्रॉडगेज लाइन होगी शुरू
छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर का है अहम हिस्सा
ज्वाइंट सेफ्टी सर्टिफिकेट के बाद मिली अनुमति
कोरबा स्टेशन मेन लाइन पर ट्रैफिक दबाव होगा कम
ब्रेकिंग
आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर
खबर चलने की 3 घंटे के भीतर हो गई कार्रवाई
9m कंपनी के पेरासिटामोल सिरप पर लगी रोक
रायपुर सीएमएचओ ने सिरप के इस्तेमाल पर लगाई रोक
सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी का बयान
जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है
सिरप है तो लिक्विड फार्म में ही रहना चाहिए था
एक्सपायरी से पहले थक्का नहीं बनना चाहिए था
पूरे जिले में दवा के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए है
पेरासिटामोल सिरप का सैंपल जांच के लिए भेजेंगे
पत्र लिखकर सीजीएमएससी को भी जानकारी देंगे
रिपोर्ट खराब आई तो दवा भी प्रतिबंध करवाएंगे
रायपुर,
विधायक रेणुका सिंह के रावण वाले बयान पर भाजपा विधायक सुनील सोनी की प्रतिक्रिया
रेणुका सिंह वरिष्ठ नेत्री हैं उन्होंने अहंकार को लेकर अपनी बात कही,
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के भीतर अहंकार नहीं होना चाहिए,
उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है
जांजगीर-
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ FIR
कोसमन्दा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर के खिलाफ भी FIR
42 लाख 78 हजार रुपये आहरण का मामला
समिति प्रबंधक के पद पर थे बालेश्वर, विक्रेता के पद पर थे गौतम
फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा का निशान लगाकर आहरण
चाम्पा पुलिस में दर्ज की FIR
छतरपुर-
मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को लगा करंट
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, नहीं मिले डॉक्टर
परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया हंगामा
2 घंटे बाद पहुंचे डॉक्टर, युवक का इलाज जारी
लवकुशनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर की घटना
ब्रेकिंग
स्वास्थ विभाग की एक और बड़ी लापरवाही उजागर
प्रतिबंधित पैरासिटामॉल टेबलेट बांटी जा रही है अस्पतालों में
9M कंपनी की जो दवा की गई थी बैन, वही बंट रही अस्पतालों में
बांटी जा रही टैबलेट पर दिख रहे हैं काले काले धब्बे
उसके बाद भी मरीजों को बांटी जा रही है टैबलेट
आदेश के बाद भी कंपनी ने अस्पातलों से नहीं उठाया स्टॉक
ना ही फ्रेश बैच की दवा की सप्लाई की अस्पतालों को
CGMSC, स्वास्थ विभाग के रवैये पर उठा बड़ा सवाल
आखिर लोगों की जान से खिलवाड़ कब तक
नारायणपुर-
पिकअप और यात्री बस की भिड़ंत
पिकअप सवार 8 मजदूर घायल, इलाज जारी
आमदई माइंस रोड पर हुआ हादसा
ITBP के जवानों ने किया बचाव कार्य
बस ड्राइवर नशे में होने का आरोप
छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की घटना
सूरजपुर
चाचा को बंधक बनकर पीटने का मामला
भतीजे पहले दौड़कर पीटा फिर हाथ पैर बांधकर पीटा
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
2 अक्टूबर का बताया जा रहा वीडियो
IBC24 वायरल वीडियो की नहीं करता पुष्टि
2 अक्टूबर का बताया जा रहा है वीडियो
करंजी चौकी क्षेत्र के बतरा गांव का मामला
रायसेन-
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पहुंचे बरेली
भावांतर योजना की किसानों को दी जानकारी
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत मामले में कहा
केंद्र सरकार से जांच के लिए दल आया है
जांच के लिए मप्र से भी टीम पहुंची हुई है
जांच के बाद ही पता चलेगा: नरेंद्र शिवाजी
भोपाल......
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की समीक्षा....
भगवान श्रीराम वन पथ गमन और भगवान श्रीरामराजा लोक,ओरछा प्रोजेक्ट की समीक्षा....
मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश....
दोनों प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश....
बिग ब्रेकिंग
छिंदवाड़ा सिरप कांड के बाद छत्तीसगढ़ में भी मिली घटिया दवा
सरकारी अस्पतालों में दी जा रही पैरासिटामल सीरप मिली घटिया
दवा की बॉटल में मिले बड़े बड़े धक्के
एक्सपायरी से पहले ही दवा में बन गए बड़े बड़े धक्के
छोटे छोटे बच्चों को बांटी जा रही है यही दवा
9M कंपनी की है इस सीरप की सप्लाई
रायपुर के सरकारी अस्पतालों में बांटी जा रही है दवा
9एम की पैरासिटामॉल टैबलेट की कई गई है बैन
टैबलेट पर ब्लैक फंगस जैसे धब्बे उभर आए थे
आईबीसी 24 के कैमरे पर घटिया दवा का हुआ खुलासा
भंडारपुरी गुरुदर्शन और संत समागम कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा
प्रदेश में सभी की सरकारी नौकरी संभव नहीं है
स्किल डेवलेपमेंट से रोजगार देने का प्रयास जारी है
10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दिए है
शिक्षको और प्रोफेसरों की भर्ती होने वाली है
सीधी
अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार
फोन चलाने के कारण अनियंत्रित हुई कार
हादसे में बाल-बाल बचा कार चालक
ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित निकाला बाहर
मझौली थाना क्षेत्र के ताला गांव की घटना
खंडवा
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत
PCC चीफ जीतू पटवारी पहुंचे पीड़ितों के गांव
विधायक झूमा सोलंकी सहित कांग्रेस नेता मौजूद
मृतकों के परिजनों से मिले पटवारी और कांग्रेसी
ग्वालियर
अटल स्मारक का निरीक्षण करने पहुंचे सिंधिया,
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया निरीक्षण,
20 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बन रहा है,
अटल स्मारक एवं संग्रहालय सहित अन्य एम्युनिटी सेंटर बनेगा,
धीमी गति पर आधिकारियों को लगाई फटकार,
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ओर संस्कृति मंत्रालय बना रहा है।
सुकमा-
नक्सली कमांडर सोनू का दो कमेटियों ने किया समर्थन
उत्तर बस्तर और गढ़चिरौली डिवीजन ने दिया समर्थन
दोनों कमेटियों के समर्थन का पत्र सोशल मीडिया में वायरल
नक्सली कमांडर सोनू ने हथियार छोड़ने लिखा था पत्र
सोनू के बयान की निंदा भी अभय और विकल्प ने किया था
जबलपुर -
छिंदवाड़ा में कफ सीरप से 9 बच्चों की मौत का मामला,
बच्चों की मौत के बाद पांच सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची जबलपुर,
जबलपुर के कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर ड्रग एंव औषधि विभाग की रेड,
कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर ने छिंदवाड़ा में सप्लाई किए थे कफ सीरप,
कफ सिरप पीने के बाद करीब 30 से ज्यादा बच्चे हुए थे बीमार,
बीमार होने के बाद बच्चों को छिंदवाड़ा और नागपुर किया गया था रैफर,
बच्चों के इलाज के दौरान किडनी फेल होने से 6 बच्चों की हुई थी मौत,
ड्रग विभाग छिंदवाड़ा की टीम ने जांच में पाया की जबलपुर के कटारिया डिस्ट्रीब्यूटर ने की थी कफ सीरप की सप्लाई,
छिंदवाड़ा के न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल एंव जनरल स्टोर्स में की थी सप्लाई,
कटारिया फार्मासिटिकल्स ने चेन्नई की कंपनी से मंगाई थी 660 कोल्ड्रिफ कफ सीरप,
जिसमे 594 बॉटल कफ सीरप छिंदवाड़ा में की गई थी सप्लाई,
बची हुई 66 बॉटल को फ्रीज करते हुए 16 बॉटल सेम्पल भोलाप लैब जाच के लिए गए भेजे
छिंदवाड़ा जबलपुर मंडला और बालाघाट के ड्रग और औषधि विभाग के अधिकारी टीम में है शामिल,
टीम में ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार जैन शरद जैन जबलपुर, स्वप्निल सिंह बालाघाट, गौरव शर्मा छिंदवाड़ा, वैष्णवी तलवारे मंडला है शामिल,
जांजगीर: कांग्रेस ने बिजली ऑफिस का घेराव किया
विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में किया गया घेराव
कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर बड़ी बिजली बिल का जताया विरोध
बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की मांग की
भंडारपुरी में गुरु दर्शन व संत समागम कार्यक्रम
CM विष्णु देव साय,विस अध्यक्ष रमन सिंह शामिल
डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री गुरु खुशवंत शामिल
CM साय ने करोड़ों रु के विकास कार्यों की देंगे सौगात
सतनाम समाज के गुरु बालदास साहेब मौजूद
भंडारपुरी में cm विष्णु देव साय ने गुरु गद्दी में मत्था टेका
रायपुर ब्रेकिंग ,
HM अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैन ने कहा कि
अमित शाह रायपुर आएंगे फिर बस्तर जाएंगे ,
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद असंतोष और गुटबाजी चरम पर है ,
मंत्रिमंडल विस्तार से वरिष्ठ विधायक अपनी उपेक्षा से नाराज है, लामबंद है ,
सरकार पर कहीं ना कहीं खतरा मंडरा रहा है ,
कानून व्यवस्था फेल है, भ्रष्टाचार चरम है ,
इसमें डैमेज कंट्रोल करने अमित शाह आ रहे है
बस्तर जाना बहाना है डैमेज कंट्रोल करना निशाना है
केशकाल
नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
8 महीने की गर्भवती हुई नाबालिग
आरोपी देवनाथ नेताम गिरफ्तार
फरसगांव थाना क्षेत्र का मामला
धमतरी
जिले में दो दिनों से हो रही बारिश
गंगरेल बांध के 6 गेट खोले गए
बांध के गेट खुलने से महानदी में आई बाढ़
नवीन जोरातराई में टापू पर फंसा बुजुर्ग
पिछले 5 घंटे से टापू पर फंसा है बुजुर्ग
कुरूद थाना पुलिस मौके पर मौजूद
बुजुर्ग को सुरक्षित निकालने, रेस्क्यू जारी
सागर- जैसीनगर के नाम पर सियासत गरमाई
मंत्री गोविंद राजपूत ने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर साधा निशाना
मंत्री गोविंद राजपूत ने मजाकिया अंदाज में कहा
अपनों घर देखों हमाई जैसीनगर पे पथरा ने फेंको
2 दिन पहले जैसीनगर का नाम बदलने पर दिए ज्ञापन पर भी बोले
अपने भतीजों और 2-4 काग्रेसियों को भेजकर ज्ञापन करवाया गया
बालाघाट- गौमांस के साथ युवक पकड़ाया
सरेखा ओवर ब्रिज पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
स्कूटी की डिक्की से 20 किलो गौमांस बरामद
हिंदू संगठन ने सलमान को पकड़कर पुलिस को सौंपा
महाराष्ट्र के चेंगेरा से गौमांस ला रहा था आरोपी
कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच
पन्ना:
दुर्गा विसर्जन करने दौरान लोगों पर कार चढ़ाने का मामला
मुआवजे की मांग को लेकर नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे में 2 लोगों की हुई थी मौत, 25 लोग हुए थे घायल
गुरूवार को दुर्गा विसर्जन करने दौरान हुआ था हादसा
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, पवई थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.......
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जाएंगे आज खंडवा के पाडलफाटा गांव.....
मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री....
दोपहर 2:45 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे पाडलफाटा गांव मृतकों के परजिनों से करेंगे मुलाकात....
पाडलफाटा गांव में नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 11लोगों की हुई है मौत....
मुख्यमंत्री दोपहर 04:25 बजे उज्जैन के पीरझलार गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात....
पीरझलार गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली के चंबल नदी में गिरने से तीन बच्चों की हुई है मौत...
मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे उज्जैन से इंदौर पहुंचेंगे....
छतरपुर: दो चोरों ने ड्रोन से निगरानी कर की चोरी
रात 11 बजे घर के ऊपर उड़ाते रहे ड्रोन
रात 2 बजे चोरी करने घर में घुसे चोर
बच्चे की आंख खुली तो चोरों ने मारा चाकू
14 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल
2 नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम
बमीठा थानाक्षेत्र के इमलिया गांव की घटना