PM Modi On Gas Cylinder Price: राखी पर PM मोदी को बहनों की चिंता.. कहा गैस के दाम कम होने से बढ़ेगी बहनों की सहूलियत

PM Modi On Gas Cylinder Price: राखी पर PM मोदी को बहनों की चिंता.. कहा गैस के दाम कम होने से बढ़ेगी बहनों की सहूलियत

Today price of gas cylinder

Modified Date: August 29, 2023 / 07:21 pm IST
Published Date: August 29, 2023 7:21 pm IST

नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर के दाम घटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। (Today price of gas cylinder) गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।

CG Vidhan Sabha Chaunav 2023: चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में होगा विलय? डिप्टी सीएम TS Singh Deo कर दी तस्वीर साफ

75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को तोहफा दिया है। सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है। यह पीएम मोदी का ऐतिहासिक कदम है।

कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है, आज कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर फैसला लिया गया है, सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने को मंजूरी दे दी है यानी अब से सभी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 200 रुपए सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

District Excise Officer arrested : जिला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

वहीं उज्जवला योजना के हितग्राहियों को सीधे 400 रुपए का लाभ होगा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपये तक और कम हो जाएंगी, इस योजना को हितग्राहियों को पहले से ही 200 रुपए सस्ता मिल रहा था। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown