स्टेडियम में ही बैठकर हर बॉल पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा
स्टेडियम में ही बैठकर हर बॉल पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा! Today Satta Matka Lucky Number
Joginder Sharma retired from all formats of cricket
लखनऊ। Today Satta Matka Lucky Number आईपीएल शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय हो जाते है। हर मैच में सटोरिए सट्टा का कारोबार करते है। इसी बीच लखनऊ से पुलिस ने पांच सटोरिए को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम में बैठकर सटोरिए आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। पकड़े गए सभी आरोपी मुंबई इंडियंस और लखनऊ के मुकाबले में हरियाणा से आकर सट्टा खेल रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पांचों को पकड़कर जेल भेज दिया है।
Read More: बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने शुरू किया निःशुल्क शिविर
Today Satta Matka Lucky Numberलखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में इकना स्टेडियम में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पांच आरोपी दिल्ली में रहकर एक साथ पढ़ाई करते हैं। सभी अलग अलग जगह के रहने वाले हैं। इसके पास से 60 हजार की नगदी और 12 मोबाइल बरामद हुए है।
Read More: कांग्रेस के ‘नारी सम्मान रथ’ को लेकर सियासत, फिर आमने सामने आए पूर्व सीएम और गृह मंत्री
सट्टा लगाने वाले आरोपियों में रोहित शिवाज, पारस मग्गू, सुमित दहिया, आंनद स्वामी और श्रेयश ब्लसरा शमिल है। एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह के मुताबिक, 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। यह स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगाते थे। ऑनलाइन और स्टेडियम में 1 गेंद का अंतर रहता है।

Facebook



