Two accused arrested for stealing in grocery merchant's shop to pay lawyer's fees
श्योपुर। शहर के गणेश बाजार स्थित एक किराना व्यापारी के यहां लाखोx की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर दोनों चोरों के पास से 1 लाख 40 हजार की रकम वसूल करली है और जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी राजस्थान निवासी है। इन दोनों आरोपियों के साथ एक महिला भी शामिल है जो चोरी की वारदात से पहले रेकी करने आई थी ।
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि जिस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वह बिल्कुल अलग था। चोरी करने के तरीके ने जिले की पुलिस के दिमाग के तार हिला दिए थे, क्योंकि जिस तरह से रस्सी और एक पीपल के पेड़ की बल्ली पेचकस से शटर को तोड़कर लाखों रुपए की चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था । इस तरह की चोरी पहले श्योपुर में कहीं नहीं हुई थी, जिसके कारण श्योपुर पुलिस ये अंदाजा नही लगा पा रही थी की यह वारदात शहर के किसी चोर ने की है या बाहर के किसी चोर ने।
सीसीटीवी कैमरे में भी सिर्फ 2 आरोपी की भेषभूषा दिख रही थी चेहरे पहचान में नही आ रहे थे, जिसमें एक आरोपी ने धोती कुर्ता तो दूसरे ने पेंट शर्ट पहन रखा था। जब पुलिस ने पड़ोसी जिले राजस्थान के बारां में सर्चिंग की ओर वहां के पुलिस रिकॉर्ड खंगाले तो पता लगा कि इसी तरह से चोरी करने वाले एक आरोपी को बारां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी श्योपुर की पुलिस आरोपी की तलाश में निकल गयी और पुलिस ने आरोपी श्योजी को गिरफ्तार कर लिया।
जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि बारां जिले में एक प्रकरण में वकील की जरूरत पड़ी थी जिसकी फीस 25 हजार थी। उस वकील की फीस की रकम 25 हजार को चुराने श्योपुर आये थे, पर दुकान में जरूरत से ज्यादा रकम मिलने पर वह चोरी की वारदात करके घूमने निकल गया। पुलिस दूसरे आरोपी को जयपुर से पकड़ा । आरोपी इतने शातिर थे कि वारदात करने से पहले कई बार दुकान की रेकी की थी।