bjym strike against unemployment allowance

बेरोजगारी भत्ते को लेकर रार! पुलिस-BJYM कार्यकर्ताओं के बीच खूब हुई झूमाझटकी, रोजगार कार्यालय घेराव की कोशिश

हमारे संवाददाता राजेश मिश्रा से खास बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को नेतृत्व देने के लिए हाईकमान भारतीय जनता युवा मोर्चा में जो योग्य होगा उसे मौका देगी

Edited By :   Modified Date:  May 8, 2023 / 03:43 PM IST, Published Date : May 8, 2023/3:42 pm IST

bjym strike against unemployment allowance : रायपुर। बेरोजगारी भत्ते को लेकर BJYM का आज शक्ति प्रदर्शन जारी है। पुलिस और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच आज जमकर झूमाझटकी भी हुई है। पुलिस ने रोजगार कार्यालय के मुख्य गेट को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया है। वहीं बीजेयूमो कार्यकर्ता बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश करते भी नजर आए हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी आलोक डांगस ने कहा कि “सबको भत्ता पूरा भत्ता” की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। हमारे संवाददाता राजेश मिश्रा से खास बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को नेतृत्व देने के लिए हाईकमान भारतीय जनता युवा मोर्चा में जो योग्य होगा उसे मौका देगी

read more:  अंबिकापुर में पेड़ पर लटकती मिली ग्रामीण की लाश। पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका, 4 दिन पहले घर पर मिली थी पत्नी की लाश। देखिए..

बता दें ​कि बेरोजगारी भत्ते को लेकर BJYM का आज शक्ति प्रदर्शन जारी है। भाजयूमो सबको भत्ता पूरा भत्ता की मांग को लेकर आज रोजगार कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। BJYM कार्यकर्ता रोजगार कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करने के लिए निकले थे। इसके पहले वे चारों विधानसभा के BJYM कार्यकर्ता आंबेडकर चौक में इकट्ठा हुए थे। आंबेडकर चौक में सभा भी आयोजित की गई थी। BJYM के प्रदेश प्रभारी आलोक डांगस, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी सभा में मौजूद रहे। इनके साथ ही केदार गुप्ता, सहित भाजपा और BJYM के कार्यकर्ता सभा में मौजूद रहे। यहीं से एकत्रित होकर रैली निकाल कर रोजगार कार्यालय के घेराव के लिए निकले थे।

read more: Karnataka Assembly Elections 2023 : क्या कर्नाटक में बीजेपी हासिल कर पाएगी 150 सीट?, जनता की उंगली पर टिका भाजपा का भाग्य

ताजा समाचार मिलने तक भाजयूमो के कार्यकर्ता रोजगार कार्यालय के सामने नारेबाजी करने के बाद अपना प्रदर्शन खत्म कर दिए हैं। इस दौरान भाजयूमो कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारों को ठगने का आरोप लगाया है। भाजयुमों के कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ता के नियमों को सरल करने की मांग रखी है।