Union Budget 2024 Hindi Live: युवाओं को बड़ा तोहफा, पहली नौकरी पर मिलेंगे इतने हजार रुपए, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

युवाओं को बड़ा तोहफा, पहली प्राइवेट नौकरी पर मिलेंगे इतने हजार रुपए, Union Budget 2024 Hindi Live : Modi Govt Gives Money to Youth on Frist Job

Union Budget 2024 Hindi Live: युवाओं को बड़ा तोहफा, पहली नौकरी पर मिलेंगे इतने हजार रुपए, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Union Budget 2024

Modified Date: July 23, 2024 / 11:41 am IST
Published Date: July 23, 2024 11:30 am IST

नई दिल्लीः Modi Govt Gives Money on Frist Job मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री यह बजट पेश किया। बजट के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने युवाओं को पहली नौकरी पर 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पहली जॉब पर 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में मिलेंगे।

Modi Govt Gives Money on Frist Job वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को पांच सालों तक बढ़ाने का ऐलान किया है।  उन्होंने कहा कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। महंगाई लगातार कंट्रोल में है। खाने-पीने की चीजें भी पहुंच में हैं। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था – गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता – हम इन चार जातियों पर फोकस करना चाहते हैं। एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा की है। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चल रही है।’

Read More : Garib kalyan yojana budget 2024: 5 साल के लिए बढ़ाया गया पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान 

 ⁠

बजट में पहले ऐलान की जा चुकी कुछ योजनाओं को भी शामिल किया है। खेती में रिसर्च को ट्रांसफॉर्म करना, एक्सपर्ट की निगरानी, जलवायु के मुताबिक नई वैरायटी को बढ़ावा देंगे। नेचुरल फॉर्मिंग से अगले एक साल में एक करोड़ किसान इससे जुड़ेंगे। दाल और दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर फोकस करेंगे। सरकार का फोकस सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों पर होगा।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।