Raipur news: छत्तीसगढ़ में बेहतर फसल उत्पादन और कृषि समस्याओं के लिए बनेगी कमेटी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान

Ads

Raipur news: उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में बेहतर फसल उत्पादन और कृषि समस्याओं के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी समेत वैज्ञानिक और अन्य एक्सपर्ट शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 11:29 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 11:30 PM IST

Raipur news, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • वैज्ञानिक पद्धति से किया जायेगा सभी समस्याओं का समाधान
  • केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान और उनका सर्वांगीण विकास
  • शिवराज सिंह चौहान ने नया रायपुर स्थित मंत्रालय में ली उच्च स्तरीय बैठक

Raipur news: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर अच्छे से कम कर रही है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में दलहन मिशन को प्रोत्साहित करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में बेहतर फसल उत्पादन और कृषि समस्याओं के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी समेत वैज्ञानिक और अन्य एक्सपर्ट शामिल होंगे।

वैज्ञानिक पद्धति से किया जायेगा सभी समस्याओं का समाधान

वैज्ञानिक पद्धति से सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ये कृषि विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ के जलवायु के अनुसार धान के किस्म लगाने का सुझाव देंगे। इसके अलावा तिलहन दाल की फसल के लिए भी किसानों को प्रेरित करेंगे। सरकार भी इन फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए तैयार है, जिसके कारण किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Raipur news:  उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में केवल धान ही नहीं बल्कि सब्जी और फल के साथ ही कई क्षेत्रों में इन्नोवेटिव काम किया जा रहे हैं। किसान काफी उन्नत है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में प्रधानमंत्री आवास को रोक दिया गया था। लेकिन भाजपा की सरकार में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए कृषि और ग्रामीण विकास विभाग में जो भी बेहतर काम करने की आवश्यकता होगी उसके लिए हम पूरी मदद करेंगे।

केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान और उनका सर्वांगीण विकास

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान और उनका सर्वांगीण विकास है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व नकली कृषि आदानों के माध्यम से किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जो केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि किसान के साथ सीधा विश्वासघात है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े:-