Home » Breaking News » UP has become the state of fake encounter
UP has become the state of fake encounter
विदेश मंत्री जयशंकर मोजाम्बिक के मापुटो पहुंचे
EAM Jaishankar arrives in Maputo, Mozambique
Read @ANI Story | https://t.co/hiyxnmUypN#EAM #Jaishankar #Mozambique #Maputo pic.twitter.com/QKjIBqf9zs
— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2023
महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 1086 नए #COVID19 मामले दर्ज किए, 806 ठीक हुए और 1 मौत हुई।
Maharashtra reports 1086 new #COVID19 cases, 806 recoveries and 1 death in the last 24 hours.
Active cases 5700 pic.twitter.com/nzE2IJUxNw
— ANI (@ANI) April 13, 2023
भारत एफटीए में किसी भी देश से स्थायी आव्रजन वीजा नहीं मांग रहा है: पीयूष गोयल
India is not seeking permanent immigration visas from any country in FTAs: Piyush Goyal
Read @ANI Story | https://t.co/b3HfZ31wRO#PiyushGoyal #FTA #India pic.twitter.com/hSFFGtZnrm
— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2023
गृह मंत्री ने मई 2023 में श्रीनगर में होने वाली जी20 बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी संबंधित एजेंसियों को आयोजन के सफल संचालन के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया।
The Home Minister also reviewed preparations for the G20 meeting to be held in Srinagar in May 2023 and directed all relevant agencies to work in a coordinated manner for successful conduct of the event.
— ANI (@ANI) April 13, 2023
भारत कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों को कानूनी, कांसुलर सहायता प्रदान कर रहा है
India providing legal, consular assistance to eight Indians detained in Qatar
Read @ANI Story | https://t.co/dWsin9ep26#India #MEA #ArindamBagchi #Qatar #IndianNavy pic.twitter.com/gvn1esg29c
— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2023
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को बीरभूम में भाजपा पार्टी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे और बेनीमाधब स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को बीरभूम में भाजपा पार्टी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे और बेनीमाधब स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/WxHTktah87
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?...यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, खरगोन
मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता। अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैला कर माताओं के सामने भीख मांग लूंगी लेकिन दिल्ली से भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, कोलकाता
एक बैंक में डकैती की घटना हुई है। लगभग 10-12 लाख रुपए की लूट हुई है और इसमें 5 लोग शामिल थे। मामले में अपराधियों ने 2 जवानों को गोली मारी जिसमें एक जवान की मृत्यु हो गई है और दूसरे जवान का इलाज जारी है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अपराधियों को चिन्हित करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: SP गौरव मंगला, सारण, बिहार
बंगलुरु : कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर बीजेपी विधायक एम.पी. कुमारस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मुडिगेरे से तीन बार के विधायक कुमारस्वामी ने टिकट न दिए जाने के लिए पार्टी नेता सी.टी. रवि को ज़िम्मेदार बताया है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया है कि गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद व अन्य शूटर को 'साहसिक' एनकाउंटर में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम में डीएसपी नवेन्दु कुमार, डीएसपी विमल कुमार सिंह और इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह शामिल हैं।
लखनऊ : गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे व उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और अन्य शूटर की यूपी एसटीएफ संग मुठभेड़ में मौत होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है, "झूठे एनकाउंटर कर बीजेपी सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।"
बस्तर : प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा की की जब कभी वह भूपेश बघेल से मिलती हैं तो वह किसी की चुगली नहीं करते. उनके दिल में आपके लिए प्रेम नजर आता है. वे अक्सर बताते हैं की छत्तीसगढ़ के लिए उन्होंने कौन से नए योजना की शुरुआत की हैं.
बस्तर: प्रियंका गांधी ने कहा की बस्तर से लेकर समूचे छत्तीसगढ़ में सरकार ने महिलाओं को उनका सम्मान लौटने का काम किया हैं. यहाँ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय भी दस हजार कर दिया गया. वे महिलाओं से पूछती हैं की सरकार कैसा काम कर रही हैं तो उन्हें अच्छा जवाब मिलता हैं.
बस्तर: प्रियंका गांधी ने कहा की भाजपा ने आपका भरोसा रखा नहीं, भाजपा ने बस्तर में आदिवासियों का जमीन छीना, हाथो में हथकड़िया डाली गई. आपकी अनदेखी की गई. सहायता समूहों पर कर्ज था. स्कूल बंद हो चुकी थी. कांग्रेस ने पांच सालो में आपका गौरव वापिस लौटाया है.
बस्तर : मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग को राहत पहुँचाने का काम किया हैं. हमने किसानों को चप्पल भी बांटे, जूते भी बांटे और जनता के कहते में सीधे डेढ़ लाख करोड़ रूपये ट्रांसफर भी किया.
बस्तर : मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस ने अपने शासन में बस्तर के आदिवासियों के भरोसे को जीता हैं। इसलिए यह सम्म्मेलन आदिवासियों के भरोसे का सम्मेलन हैं, किसानों के भरोसे का सम्मलेन हैं। यह छग की जनता के भरोसे का सम्मलेन हैं।
बस्तर : सीएम ने कहा की हमने यहाँ विकास किया हैं जिससे बस्तर में परिवर्तन आया हैं. यह हमने प्रियंका गाँधी को दिखाया. आज किसानो के खाते में पैसा जा रहा है. बस्तर के किसानो में संपन्नता आई हैं.
बस्तर : सीएम बघेल ने कहा की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन में अधिकार का काम किया। लाखो हेक्टेयर उन्हें उपलब्ध कराया लेकिन भाजपा ने 15 सालो में उनके अधिकार छीनने का काम किया हैं। पहले यहाँ गोलियों की आवाजे आती थी, अब आदिवासी भाई बहनो के गीत सुनाई पड़ते हैं।
बस्तर: कांग्रेस के बस्तर में आयोजित हो रहे 'भरोसे का सम्मलेन' में शामिल होने प्रियंका गाँधी कार्यक्रम स्थल तक पहुँच चुकी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से आमजनों को सम्बोधित कर रहे हैं। इससे पहले मंच पर 'बड़े माला' से प्रियंका गांधी का स्वागत किया गया।
भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने आईं महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूहों की बहनों आदि का उत्साह अभूतपूर्व है। वे सभी कांग्रेस महासचिव श्रीमती
, मुख्यमंत्री
जी से मिलने, उन्हें अपनी सफलताएं बताने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
रायपुर
बस्तर में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर रमन सिंह ने साधा निशाना
CM प्रियंका और पूरे गांधी परिवार की खुशामद करने में लगे हुए हैं
समझ में नहीं आता प्रियंका कौन से पद में है
अधिवेशन में गुलाब की पंखुड़ियों को बिछाकर स्वागत किया गया
अब जगदलपुर बुलाकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं
वे अपने आप को बचाने के लिए ये कर रहे है
नारायणपुर में धर्मांतरण का जो कुचक्र चल रहा है वो दिखाना था
धर्मांतरण से प्रताड़ित और दुखी लोगों से मिलाना चाहिए
विभिन्न प्रदर्शिनियों के साथ सज चुका है जगदलपुर का लाल बाग मैदान. अब बस जनता को इंतजार है कांग्रेस महासचिव श्रीमती
जी और मुख्यमंत्री श्री
जी से मिलने का.. थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं
बिलासपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान
प्रियंका गांधी के प्रदेश दौरे को लेकर कहा
सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा खो दिया है
इसलिए उन्हें भरोसे का सम्मेलन करना पड़ रहा है
प्रियंका गांधी को संवेदना व्यक्त करने भुनेश्वर साहू के घर जाना चाहिए
प्रियंका गांधी आई है तो क्या शराबबंदी की घोषणा करेंगी
सरकार का जो रुख है उससे जनता बहुत नाराज है
बिलासपुर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान
प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लकर कहा
सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर शासकीय मशीनरी का दुरुपयोग कर रही
न कांग्रेस को ना छत्तीसगढ़ के लोगों को उससे कोई लाभ मिलेगा
छत्तीसगढ़ की गाढ़ी कमाई को व्यर्थ में गंवाने का काम हो रहा है
केशकाल
कंगला मांझी के वर्दी धारी सदस्यों ने NH30 किया जाम
बैनर पोस्टर फाड़ने को लेकर हुए आक्रोशित
आधा घण्टा से अधिक समय से NH30 को किया जाम
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
पोस्टर फाड़ने वालो को गिरफ्तार करने की मांग
केशकाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद
इंदौर
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे
एयरपोर्ट पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान
देश की जनता बदलाव चाहती है सवाल सीट का नही है
जब तक भाजपा रहेगी तब तक संविधान को खतरा रहेगा
बाबा साहब सिद्धांतों को लेकर खतरा रहेगा
समाजवादी पार्टी की चुनाव में बढ़ेंगी सीटें
रायपुर
जेसीबी ठग गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार
मास्टर माइंड आफताब मेमन गिरफ्तार
किराए पर लेकर दूसरे राज्यों में बेचता था जेसीबी
20 कारोबारियो की जेसीबी मशीनें दूसरे राज्यों में बेची थी
फरारी के दौरान दिल्ली अफगानिस्तान में छिपकर रहा आरोपी
पुलिस ने 3 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ में जुटी
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
भोपाल
दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक पर बोले नरोत्तम मिश्रा
सियारए हिरण ए लोमड़ी जैसे जानवर एक घाट पर पानी पी रहे
यह मान लेना चाहिए दूसरे घाट पर शेर है
एक फ्यूज सर्किट दूसरे सर्किट को भी फ्यूज कर देता है
ये फुंके बल्बों की झालरए यह रोशनी नहीं दे पाएंगे
देश में मोदी जी की आंधी चल रही है
एक दूसरे का हाथ नहीं पकड़ेंगे तो उड़ जाएंगे
भोपाल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिराध्य सिंधिया का बयान
आज का यह दिन ऐतिहासिक दिन है
भारत फिर पूरी दुनिया में बनेगा विश्व गुरु
देश की 70 प्रतिशत जनता यानी 35 वर्ष से कम आयु की,
130 करोड़ की जनता में से 90 करोड़ की आबादी देश की युवा शक्ति है
नया युग आया है, नए अविष्कार करने की संभावना
अगर किसी के हाथ में है तो वह युवाओं के हाथ में है
इसी क्षमता को पीएम मोदी ने पहचाना है,
इसी लिए उन्होंने देश की प्रथम पंक्ति में युवाओं को रखा
रायपुर-
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ के सड़कों के विस्तार को लेकर किया ट्वीट
राजमार्गों के उच्च स्तरीय निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया
रायपुर
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हर तानाशाह अंदर बेहद कायर होता है
जब भी वह अपनी हुकूमत पर कोई संकट देखता है
तो हिंसा और विभाजन को अपना सहारा बनाता है
आज ही के दिन घटित जलियांवाला बाग
नरसंहार आजादी की लड़ाई का सबसे दर्दनाक मंजर था
हमारे सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
ग्वालियर
लोकतंत्र बचाओ मशाल क्रांति रैली आज
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में निकलेंगी रैली
सासंद विवेक तनखा होंगे शामिल
किलागेट से शुरू होकर हजीरा तक जाएगी
2000 से ज्यादा मशाल लेकर केंद्र सरकार का करेंगे विरोध
रायपुर
बेमेतरा के बिरनपुर की घटना पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल
छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई
ऐसी क्रूरता की शुरुआत का संरक्षक करता कौन है ?
इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए
शांतिप्रीय जगह में ऐसी घटना हो रही है,
मतलब साफ है की सरकार इसके लिए जवाबदेह है
रायपुर । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल आज रायपुर आएंगे। प्रहलाद पटेल रेलवे कॉलोनी में आयोजित रोजगार मेले शामिल होंगे। रेलवे कॉलोनी के अलावा प्रहलाद पटेल RSS कार्यालय जागृति मंडल भी जाएंगे। दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।
ग्वालियर-
नर्सिंग परीक्षा के मामले में आज सुनवाई
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में होगी सुनवाई
महाधिवक्ता को पेश करनी है छात्रों की जानकारी
नर्सिंग परीक्षा में रोक लगाने के मामले में हाई कोर्ट तलब की है रिपोर्ट
मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर पर नर्सिंग कॉलेज के साथ फर्जीवाड़े लगे है आरोप
जबलपुर-
तुलसी पीठाधीश्वर पदम् विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य आज आएंगे
श्रीराम का समरस एवं समर्थ विषय पर देगें व्याख्यान
गोलबाजार में आयोजित होगी शाम 4 बजे व्याख्यान माला
श्रीराम जानकी मंदिर से गोलबाजार तक निकलने वाली शोभायात्रा
शोभायात्रा में भी होगें शामिल
India News Today 13 April Live Update: खरगोन। अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं।
#WATCH आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं: अतीक… pic.twitter.com/IT2ZBDDiGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
‘Bharose Ka Sammelan’ Program Live Update :बस्तर : प्रियंका गांधी का उद्बोधन शुरू हो चुका हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगो के अभिवादन से किया. उन्होंने कहा की वह पहले बार बस्तर आई हैं, लेकिन वह यहां के लोगो को जानती हैं, पहचानती हैं. अपने भाषण के शुरुआत में उन्होंने मंचस्थ अतिथियों का नाम भी लिया.
जगदलपुर : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program Live Update :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जगदलपुर पहुंच चुकी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के दिग्गज नताओं ने जगदलपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का स्वागत किया। प्रियंका गांधी कार्यक्रम स्थल पहुंच चुकी है । प्रियंका गांधी ने बस्तर पहुँचते ही सबसे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चा की। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मौजूद रहे। आज इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर समेत प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद जताई जा रही है।
LIVE: भरोसे का सम्मेलन, जगदलपुर (बस्तर) #PriyankaAtBharosaSammelan https://t.co/uf0lSmI8OC
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 13, 2023
जगदलपुर : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program Live Update : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही है। प्रियंका गांधी जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में हिंसा लेंगी। प्रियंका गांधी का यह पहला बस्तर दौरा है। उनके इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई दिग्ग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
लाल बाग (जगदलपुर) में विशिष्ट अतिथि श्रीमती @priyankagandhi जी एवं मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के आगमन को लेकर अतिथियों के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों में दिख रहा है उत्साह।#PriyankaAtBharosaSammelan pic.twitter.com/WxMxCERL52
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 13, 2023
India News Today 13 April Live Update : प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते कल जहां एक दिन में आठ महीनों का रिकॉर्ड टुटा था और 264 नए मरीजों की पहचान हुई थी, तो वहीं आज एक बार फिर चौकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ते जा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 326 कोरोना संक्रमीतो की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 994 हो गई है। इन मरीजों में राजधानी रायपुर में सबसे जायदा मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज 4381 कोरोना सैंपल की जांच की गयी, जिसमें से 326 मरीज पॉजेटिव निकले। वहीं 59 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर मोजाम्बिक के मापुटो पहुंचे
EAM Jaishankar arrives in Maputo, Mozambique
Read @ANI Story | https://t.co/hiyxnmUypN#EAM #Jaishankar #Mozambique #Maputo pic.twitter.com/QKjIBqf9zs
— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2023
महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 1086 नए #COVID19 मामले दर्ज किए, 806 ठीक हुए और 1 मौत हुई।
Maharashtra reports 1086 new #COVID19 cases, 806 recoveries and 1 death in the last 24 hours.
Active cases 5700 pic.twitter.com/nzE2IJUxNw
— ANI (@ANI) April 13, 2023
भारत एफटीए में किसी भी देश से स्थायी आव्रजन वीजा नहीं मांग रहा है: पीयूष गोयल
India is not seeking permanent immigration visas from any country in FTAs: Piyush Goyal
Read @ANI Story | https://t.co/b3HfZ31wRO#PiyushGoyal #FTA #India pic.twitter.com/hSFFGtZnrm
— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2023
गृह मंत्री ने मई 2023 में श्रीनगर में होने वाली जी20 बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी संबंधित एजेंसियों को आयोजन के सफल संचालन के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया।
The Home Minister also reviewed preparations for the G20 meeting to be held in Srinagar in May 2023 and directed all relevant agencies to work in a coordinated manner for successful conduct of the event.
— ANI (@ANI) April 13, 2023
भारत कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों को कानूनी, कांसुलर सहायता प्रदान कर रहा है
India providing legal, consular assistance to eight Indians detained in Qatar
Read @ANI Story | https://t.co/dWsin9ep26#India #MEA #ArindamBagchi #Qatar #IndianNavy pic.twitter.com/gvn1esg29c
— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2023
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को बीरभूम में भाजपा पार्टी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे और बेनीमाधब स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को बीरभूम में भाजपा पार्टी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे और बेनीमाधब स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/WxHTktah87
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?...यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, खरगोन
मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता। अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैला कर माताओं के सामने भीख मांग लूंगी लेकिन दिल्ली से भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, कोलकाता
एक बैंक में डकैती की घटना हुई है। लगभग 10-12 लाख रुपए की लूट हुई है और इसमें 5 लोग शामिल थे। मामले में अपराधियों ने 2 जवानों को गोली मारी जिसमें एक जवान की मृत्यु हो गई है और दूसरे जवान का इलाज जारी है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अपराधियों को चिन्हित करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: SP गौरव मंगला, सारण, बिहार
बंगलुरु : कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर बीजेपी विधायक एम.पी. कुमारस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मुडिगेरे से तीन बार के विधायक कुमारस्वामी ने टिकट न दिए जाने के लिए पार्टी नेता सी.टी. रवि को ज़िम्मेदार बताया है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया है कि गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद व अन्य शूटर को 'साहसिक' एनकाउंटर में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम में डीएसपी नवेन्दु कुमार, डीएसपी विमल कुमार सिंह और इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह शामिल हैं।
लखनऊ : गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे व उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और अन्य शूटर की यूपी एसटीएफ संग मुठभेड़ में मौत होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है, "झूठे एनकाउंटर कर बीजेपी सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।"
बस्तर : प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा की की जब कभी वह भूपेश बघेल से मिलती हैं तो वह किसी की चुगली नहीं करते. उनके दिल में आपके लिए प्रेम नजर आता है. वे अक्सर बताते हैं की छत्तीसगढ़ के लिए उन्होंने कौन से नए योजना की शुरुआत की हैं.
बस्तर: प्रियंका गांधी ने कहा की बस्तर से लेकर समूचे छत्तीसगढ़ में सरकार ने महिलाओं को उनका सम्मान लौटने का काम किया हैं. यहाँ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय भी दस हजार कर दिया गया. वे महिलाओं से पूछती हैं की सरकार कैसा काम कर रही हैं तो उन्हें अच्छा जवाब मिलता हैं.
बस्तर: प्रियंका गांधी ने कहा की भाजपा ने आपका भरोसा रखा नहीं, भाजपा ने बस्तर में आदिवासियों का जमीन छीना, हाथो में हथकड़िया डाली गई. आपकी अनदेखी की गई. सहायता समूहों पर कर्ज था. स्कूल बंद हो चुकी थी. कांग्रेस ने पांच सालो में आपका गौरव वापिस लौटाया है.
बस्तर : मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग को राहत पहुँचाने का काम किया हैं. हमने किसानों को चप्पल भी बांटे, जूते भी बांटे और जनता के कहते में सीधे डेढ़ लाख करोड़ रूपये ट्रांसफर भी किया.
बस्तर : मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस ने अपने शासन में बस्तर के आदिवासियों के भरोसे को जीता हैं। इसलिए यह सम्म्मेलन आदिवासियों के भरोसे का सम्मेलन हैं, किसानों के भरोसे का सम्मलेन हैं। यह छग की जनता के भरोसे का सम्मलेन हैं।
बस्तर : सीएम ने कहा की हमने यहाँ विकास किया हैं जिससे बस्तर में परिवर्तन आया हैं. यह हमने प्रियंका गाँधी को दिखाया. आज किसानो के खाते में पैसा जा रहा है. बस्तर के किसानो में संपन्नता आई हैं.
बस्तर : सीएम बघेल ने कहा की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन में अधिकार का काम किया। लाखो हेक्टेयर उन्हें उपलब्ध कराया लेकिन भाजपा ने 15 सालो में उनके अधिकार छीनने का काम किया हैं। पहले यहाँ गोलियों की आवाजे आती थी, अब आदिवासी भाई बहनो के गीत सुनाई पड़ते हैं।
बस्तर: कांग्रेस के बस्तर में आयोजित हो रहे 'भरोसे का सम्मलेन' में शामिल होने प्रियंका गाँधी कार्यक्रम स्थल तक पहुँच चुकी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से आमजनों को सम्बोधित कर रहे हैं। इससे पहले मंच पर 'बड़े माला' से प्रियंका गांधी का स्वागत किया गया।
भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने आईं महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूहों की बहनों आदि का उत्साह अभूतपूर्व है। वे सभी कांग्रेस महासचिव श्रीमती
, मुख्यमंत्री
जी से मिलने, उन्हें अपनी सफलताएं बताने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
रायपुर
बस्तर में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर रमन सिंह ने साधा निशाना
CM प्रियंका और पूरे गांधी परिवार की खुशामद करने में लगे हुए हैं
समझ में नहीं आता प्रियंका कौन से पद में है
अधिवेशन में गुलाब की पंखुड़ियों को बिछाकर स्वागत किया गया
अब जगदलपुर बुलाकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं
वे अपने आप को बचाने के लिए ये कर रहे है
नारायणपुर में धर्मांतरण का जो कुचक्र चल रहा है वो दिखाना था
धर्मांतरण से प्रताड़ित और दुखी लोगों से मिलाना चाहिए
विभिन्न प्रदर्शिनियों के साथ सज चुका है जगदलपुर का लाल बाग मैदान. अब बस जनता को इंतजार है कांग्रेस महासचिव श्रीमती
जी और मुख्यमंत्री श्री
जी से मिलने का.. थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं
बिलासपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान
प्रियंका गांधी के प्रदेश दौरे को लेकर कहा
सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा खो दिया है
इसलिए उन्हें भरोसे का सम्मेलन करना पड़ रहा है
प्रियंका गांधी को संवेदना व्यक्त करने भुनेश्वर साहू के घर जाना चाहिए
प्रियंका गांधी आई है तो क्या शराबबंदी की घोषणा करेंगी
सरकार का जो रुख है उससे जनता बहुत नाराज है
बिलासपुर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान
प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लकर कहा
सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर शासकीय मशीनरी का दुरुपयोग कर रही
न कांग्रेस को ना छत्तीसगढ़ के लोगों को उससे कोई लाभ मिलेगा
छत्तीसगढ़ की गाढ़ी कमाई को व्यर्थ में गंवाने का काम हो रहा है
केशकाल
कंगला मांझी के वर्दी धारी सदस्यों ने NH30 किया जाम
बैनर पोस्टर फाड़ने को लेकर हुए आक्रोशित
आधा घण्टा से अधिक समय से NH30 को किया जाम
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
पोस्टर फाड़ने वालो को गिरफ्तार करने की मांग
केशकाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद
इंदौर
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे
एयरपोर्ट पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान
देश की जनता बदलाव चाहती है सवाल सीट का नही है
जब तक भाजपा रहेगी तब तक संविधान को खतरा रहेगा
बाबा साहब सिद्धांतों को लेकर खतरा रहेगा
समाजवादी पार्टी की चुनाव में बढ़ेंगी सीटें
रायपुर
जेसीबी ठग गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार
मास्टर माइंड आफताब मेमन गिरफ्तार
किराए पर लेकर दूसरे राज्यों में बेचता था जेसीबी
20 कारोबारियो की जेसीबी मशीनें दूसरे राज्यों में बेची थी
फरारी के दौरान दिल्ली अफगानिस्तान में छिपकर रहा आरोपी
पुलिस ने 3 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ में जुटी
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
भोपाल
दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक पर बोले नरोत्तम मिश्रा
सियारए हिरण ए लोमड़ी जैसे जानवर एक घाट पर पानी पी रहे
यह मान लेना चाहिए दूसरे घाट पर शेर है
एक फ्यूज सर्किट दूसरे सर्किट को भी फ्यूज कर देता है
ये फुंके बल्बों की झालरए यह रोशनी नहीं दे पाएंगे
देश में मोदी जी की आंधी चल रही है
एक दूसरे का हाथ नहीं पकड़ेंगे तो उड़ जाएंगे
भोपाल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिराध्य सिंधिया का बयान
आज का यह दिन ऐतिहासिक दिन है
भारत फिर पूरी दुनिया में बनेगा विश्व गुरु
देश की 70 प्रतिशत जनता यानी 35 वर्ष से कम आयु की,
130 करोड़ की जनता में से 90 करोड़ की आबादी देश की युवा शक्ति है
नया युग आया है, नए अविष्कार करने की संभावना
अगर किसी के हाथ में है तो वह युवाओं के हाथ में है
इसी क्षमता को पीएम मोदी ने पहचाना है,
इसी लिए उन्होंने देश की प्रथम पंक्ति में युवाओं को रखा
रायपुर-
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ के सड़कों के विस्तार को लेकर किया ट्वीट
राजमार्गों के उच्च स्तरीय निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया
रायपुर
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हर तानाशाह अंदर बेहद कायर होता है
जब भी वह अपनी हुकूमत पर कोई संकट देखता है
तो हिंसा और विभाजन को अपना सहारा बनाता है
आज ही के दिन घटित जलियांवाला बाग
नरसंहार आजादी की लड़ाई का सबसे दर्दनाक मंजर था
हमारे सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
ग्वालियर
लोकतंत्र बचाओ मशाल क्रांति रैली आज
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में निकलेंगी रैली
सासंद विवेक तनखा होंगे शामिल
किलागेट से शुरू होकर हजीरा तक जाएगी
2000 से ज्यादा मशाल लेकर केंद्र सरकार का करेंगे विरोध
रायपुर
बेमेतरा के बिरनपुर की घटना पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल
छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई
ऐसी क्रूरता की शुरुआत का संरक्षक करता कौन है ?
इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए
शांतिप्रीय जगह में ऐसी घटना हो रही है,
मतलब साफ है की सरकार इसके लिए जवाबदेह है
रायपुर । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल आज रायपुर आएंगे। प्रहलाद पटेल रेलवे कॉलोनी में आयोजित रोजगार मेले शामिल होंगे। रेलवे कॉलोनी के अलावा प्रहलाद पटेल RSS कार्यालय जागृति मंडल भी जाएंगे। दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।
ग्वालियर-
नर्सिंग परीक्षा के मामले में आज सुनवाई
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में होगी सुनवाई
महाधिवक्ता को पेश करनी है छात्रों की जानकारी
नर्सिंग परीक्षा में रोक लगाने के मामले में हाई कोर्ट तलब की है रिपोर्ट
मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर पर नर्सिंग कॉलेज के साथ फर्जीवाड़े लगे है आरोप
जबलपुर-
तुलसी पीठाधीश्वर पदम् विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य आज आएंगे
श्रीराम का समरस एवं समर्थ विषय पर देगें व्याख्यान
गोलबाजार में आयोजित होगी शाम 4 बजे व्याख्यान माला
श्रीराम जानकी मंदिर से गोलबाजार तक निकलने वाली शोभायात्रा
शोभायात्रा में भी होगें शामिल