US Shutdown 2025: छुट्टी पर भेजे गए साढ़े 7 लाख कर्मचारी, 3 लाख की हो सकती है छंटनी, देश में फिर लागू हुआ शटडाउन

US Shutdown 2025: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में एक बार फिर अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन हो गया है। फंड्स की मांग वाले प्रस्ताव के फेल होने के बाद बुधवार को सरकार का बड़ा हिस्सा बंद हो गया है।

US Shutdown 2025: छुट्टी पर भेजे गए साढ़े 7 लाख कर्मचारी, 3 लाख की हो सकती है छंटनी, देश में फिर लागू हुआ शटडाउन

US Shutdown 2025, image souce: The New York Times

Modified Date: October 2, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: October 2, 2025 6:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकारी फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए राष्ट्रपति ट्रंप
  • वोटिंग में बिल के समर्थन में 60 की जगह 55 वोट पड़े
  • अमेरिका में लागू हुआ शटडाउन

नईदिल्ली: US Shutdown 2025, अमेरिका में करीब साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि इनमें से 3 लाख की छंटनी भी हो सकती है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में एक बार फिर अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन हो गया है। फंड्स की मांग वाले प्रस्ताव के फेल होने के बाद बुधवार को सरकार का बड़ा हिस्सा बंद हो गया है।

दरअसल, ट्रंप प्रशासन और कांग्रेस के डेमोक्रेट्स फंडिंग डील पर सहमत नहीं हो सके। यह 1981 के बाद से 15वां सरकारी शटडाउन है, जिससे करीब 7.5 लाख संघीय कर्मचारी प्रभावित होंगे। इस शटडाउन के चलते शुक्रवार को जारी होने वाली अहम रोजगार रिपोर्ट टल गई है। हवाई यात्रा धीमी हो रही है, वैज्ञानिक रिसर्च रुकी है, सैनिकों को वेतन नहीं मिल रहा और संघीय कर्मचारियों को फर्लो पर भेजा जा रहा है। प्रत्येक दिन का आर्थिक बोझ 400 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

US Shutdown 2025: जानें इस शटडाउन में क्या होगा खास?

US Shutdown 2025, इधर राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यह गतिरोध संघीय नौकरियों में और कटौती का रास्ता साफ कर सकता है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, दिसंबर तक 3 लाख कर्मचारियों को बाहर करने की योजना पहले से ही चल रही है। उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने हवाई सुरक्षा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और TSA कर्मचारी बिना वेतन के काम कर रहे हैं, जिससे उड़ानों में देरी और सुरक्षा जोखिम बढ़ सकते हैं।

 ⁠

डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच राजनीतिक गतिरोध जारी

सीनेट डेमोक्रेट्स ने मंगलवार को एक अस्थायी फंडिंग बिल को रोक दिया, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी ने स्वास्थ्य लाभों के विस्तार को शामिल करने से इनकार कर दिया था। डेमोक्रेट्स का कहना है कि यह मुद्दा करोड़ों अमेरिकियों से जुड़ा है और इसे अलग से नहीं निपटाया जा सकता।

हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज़ ने कहा, “ट्रंप और रिपब्लिकन ने सरकार इसलिए बंद की क्योंकि वे कामकाजी वर्ग को हेल्थकेयर देना नहीं चाहते।” वहीं सीनेट रिपब्लिकन लीडर जॉन थ्यून का आरोप है कि यह शुद्ध राजनीति है, “अतीत में डेमोक्रेट्स ने ऐसे बिल का समर्थन किया था, फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार व्हाइट हाउस में ट्रंप हैं।”

शटडाउन का असर बाजार पर

US Shutdown 2025, शटडाउन का असर वॉल स्ट्रीट और एशियाई शेयर बाजारों पर भी पड़ रहा है। अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ और सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। विश्लेषकों का मानना है कि यह गतिरोध पहले के शटडाउन की तुलना में ज्यादा लंबा चल सकता है, जिससे जीडीपी ग्रोथ पर भी असर पड़ेगा।

read more:  Sambhal News: संभल में ढहाया गया अवैध मैरिज हॉल और मदरसा, मस्जिद को भी अतिक्रमण हटाने चार दिन का अल्टीमेटम 

read more:  Sitaram Hanuman Mandir: 160 साल पुराना सीताराम हनुमान मंदिर, साल में सिर्फ दशहरे पर खुलते हैं मंदिर के पट, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com