रूस को युद्ध में ‘मात’ देने के लिए अमेरिका यूक्रेन को देगा दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार

HIMARS : अमेरिका ने बीते दिनों घोषणा की है कि वह यूक्रेन को दुनिया का सबसे खतरनाक आधुनिक मिसाइल सिस्टम देगा।

रूस को युद्ध में ‘मात’ देने के लिए अमेरिका यूक्रेन को देगा दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: June 2, 2022 4:38 pm IST

HIMARS मॉस्को । रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को शुरू हुए तीन महीने से भी अधिक का समय हो गया है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने बीते दिनों घोषणा की है कि वह यूक्रेन को दुनिया का सबसे खतरनाक आधुनिक मिसाइल सिस्टम देगा।अमेरिका के नए हथियार का नाम HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम या MLRS है, जो लंबी दूरी के टारगेट पर सटीकता से हमला कर सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 700 मिलियन डॉलर के नए हथियार पैकेज के रूप में यूक्रेन को नया मिसाइल सिस्टम देने पर सहमति जताई है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या नया अमेरिकी हथियार यूक्रेन में गेम-चेंजर साबित होगा?

अमेरिका की ओर से दिए जा रहे सिस्टम की मारक क्षमता 80 किमी होगी जो अमेरिका की ओर से दिए गए M777 Howitzers की रेंज से करीब दोगुनी है। लेकिन अमेरिका ने यूक्रेन के आगे रूस के अंदर हमला करने के लिए इन मिसाइलों का इस्तेमाल न करने की शर्त रखी है। HIMARS की हर यूनिट में छह जीपीएस गाइडेड रॉकेट लोड हो सकते हैं जिसे रीलोड करने में करीब एक मिनट का समय लगता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को कितने रॉकेट सिस्टम दिए जाएंगे। अमेरिका ने HIMARS (M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम) को 1990 के देशक के अंत में अपनी सेना के लिए विकसित किया था।

 ⁠

 HIMARS की मारक क्षमता सबसे ज्यादा

यूक्रेन की ओर से युद्ध में इस्तेमाल किए जा रहे सभी हथियारों की तुलना में HIMARS की मारक क्षमता सबसे ज्यादा है। यही वजह से यूक्रेन इन हथियारों को गेम चेंजर कह रहा है। यह दूसरे मल्टीपल रॉकेट सिस्टम की तरह ही हमला करता है। खास बात यह कि पहिये लगे होने के चलते इसे एक से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान है।

us, ukraine, himars, multiple launch rocket system


लेखक के बारे में