मेघालय-नगालैंड में वोटिंग शुरू: मेघालय में 60 और नगालैंड में 59 सीटों पर हो रही मतदान, बूथों पर लंबी कतारें

मेघालय में 60 और नगालैंड में 59 सीटों पर हो रही मतदान, बूथों पर लंबी कतारें! Voting on 60 seats in Meghalaya and 59 seats in Nagaland

मेघालय-नगालैंड में वोटिंग शुरू: मेघालय में 60 और नगालैंड में 59 सीटों पर हो रही मतदान, बूथों पर लंबी कतारें
Modified Date: February 27, 2023 / 07:43 am IST
Published Date: February 27, 2023 7:43 am IST

नई दिल्ली। Voting on 60 seats in Meghalaya and 59 seats in Nagaland आज मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई है। मेघालय की 60 और नगालैंड में 59 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेघालय में एक उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। जबकि नागालैंड में 1 सीट बीजेपी निर्विरोध जीत गई है।

Read More: Weekly Horoscope : इन राशि वालों की 27 फरवरी से होगी मौज, धन सुख के बन रहे योग, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 

Voting on 60 seats in Meghalaya and 59 seats in Nagaland इस समय दोनों ही राज्यों में भाजपा की गठबंधन की सरकार है। मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और भाजपा गठबंधन की सरकार है। इस बार भी दोनों पार्टियां साथ चुनाव लड़ रही हैं।

 ⁠

Read More: कुएं में इस हालत में मिले ये दिग्गज नेता, शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीन दिनों से थे लापता 

बता दें कि मेघालय के पूर्व गृह मंत्री एच डी आर लिंगदोह का चुनाव प्रचार के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। जो सोहियोंग विधानसभ क्षेत्र के उम्मीदवार थे। नके निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र के लिए आज होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।