मेघालय-नगालैंड में वोटिंग शुरू: मेघालय में 60 और नगालैंड में 59 सीटों पर हो रही मतदान, बूथों पर लंबी कतारें
मेघालय में 60 और नगालैंड में 59 सीटों पर हो रही मतदान, बूथों पर लंबी कतारें! Voting on 60 seats in Meghalaya and 59 seats in Nagaland
नई दिल्ली। Voting on 60 seats in Meghalaya and 59 seats in Nagaland आज मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई है। मेघालय की 60 और नगालैंड में 59 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेघालय में एक उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। जबकि नागालैंड में 1 सीट बीजेपी निर्विरोध जीत गई है।
Voting on 60 seats in Meghalaya and 59 seats in Nagaland इस समय दोनों ही राज्यों में भाजपा की गठबंधन की सरकार है। मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और भाजपा गठबंधन की सरकार है। इस बार भी दोनों पार्टियां साथ चुनाव लड़ रही हैं।
बता दें कि मेघालय के पूर्व गृह मंत्री एच डी आर लिंगदोह का चुनाव प्रचार के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। जो सोहियोंग विधानसभ क्षेत्र के उम्मीदवार थे। नके निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र के लिए आज होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है।
Voting for #MeghalayaElections & #NagalandElections begins
Polling being held on 59 of the 60 seats in both states – in Nagaland, BJP candidate Kazheto Kinimi from Akuluto won unopposed; in Meghalaya, election to Sohiong deferred following the demise of UDP candidate HDR Lyngdoh pic.twitter.com/xK9anLXnD5
— ANI (@ANI) February 27, 2023

Facebook



