#SarkarOnIBC24 : गुना सीट पर जंग का ऐलान, दांव पर ग्वालियर राजघराने की साख, सिंधिया बोले- यह चुनाव नहीं युद्ध है

गुना सीट पर जंग का ऐलान, दांव पर ग्वालियर राजघराने की साखः War declared on Guna seat, reputation of Gwalior royal family at stake

#SarkarOnIBC24 : गुना सीट पर जंग का ऐलान, दांव पर ग्वालियर राजघराने की साख, सिंधिया बोले- यह चुनाव नहीं युद्ध है
Modified Date: April 19, 2024 / 12:55 am IST
Published Date: April 18, 2024 11:45 pm IST

नीरज योगी/गुना: मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट को कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी नाक का सवाल बना लिया है। कांग्रेस सिंधिया का रास्ता रोकने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं सिंधिया इस चुनाव को युद्ध बताकर कांग्रेस को खुली चुनौती दे रहे हैं।

Read More : Sexy video hindi : घर में नहीं था कोई, बंद कमरे में ऐसा काम कर रही थी भाभी, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान 

PCC चीफ जीतू पटवारी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों से साफ है कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं होने जा रहा.. दोनों पार्टियों का काफी कुछ दांव पर लगा है और कोई खुद को इसमें हारा हुआ नहीं देखना चाहता। ग्वालियर चंबल अंचल भले बीजेपी का गढ़ हो लेकिन कांग्रेस भी यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का इरादा रखती है। सिंधिया समर्थक जहां मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं.. तो दूसरी ओर सिंधिया के खिलाफ मैदान में उतरे राव यादवेंद्र सिंह यादव लोगों को मतदान के दौरान उनकी जिम्मेदारी का एहसास करा रहे हैं।

 ⁠

Read More : Nagina Lok Sabha Chunav 2024 : हर बार नया सांसद चुनती है नगीना सीट की जनता, चंद्रशेखर की एंट्री से इस बार दिलचस्प हुआ मुकाबला 

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट का चुनाव सिर्फ एक चुनाव भर नहीं है… बल्कि इसके नतीजे से जुड़ी से ग्वालियर राजघराने की साख। यही वजह कि सिंधिया इसे चुनाव नहीं युद्ध कह रहे हैं। वहीं कांग्रेस इस युद्ध में सिंधिया को हराने के लिए बेकरार है। दरअसल कांग्रेस नेताओं में सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के दर्द के साथ। मध्यप्रदेश की सत्ता गंवाने की टीस भी छुपी है। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार दो-दो हाथ करने को बेताब है। तो सिंधिया भी आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।