IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का जनादेश
IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का जनादेश
मुरैना। बीजेपी शासित दो राज्य। दोनों में सत्तारूढ़ दल के सामने चौथी जीत की बड़ी चुनौती। ये चुनौती पार तभी लगेगी जब जनता का आशीर्वाद उसे मिलेगा। इस वक्त दावे तो बहुत हो रहे हैं पर जनता के दिल में क्या है, ये कोई नहीं जानता। ऐसे में IBC24 जानने निकला है छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के गांवों और शहरों का मूड। हर रोज़ हम किसी एक जिले के जनमत से आपको रूबरू करा रहे हैं। इसी दौरान हम महासर्वे के नतीजों के जरिए सियासी दलों के लिए छिपे संदेश को भी सामने रखने की कोशिश करते हैं। तो आज हम मध्यप्रदेश के मुरैना ज़िले का ओपिनियन पोल आपके सामने रखने जा रहे हैं।
मुरैना जिले की सियासी तस्वीर को देखें तो जिले में कुल 6 विधानसभा सीट हैं। इसमें से 4 सीटों पर बीजेपी काबिज है जबकि 2 सीटों पर बीएसपी का कब्जा है।
कौन कहां विधायक
सीट विधायक पार्टी
सबलगढ़ मेहरबान सिंह रावत बीजेपी
जौरा सुबेदार सिंह जौधा बीजेपी
सुमावली सत्यपाल सिंह सिकरवार बीजेपी
मुरैना रुस्तम सिंह बीजेपी
दिमनी बलवीर सिंह डंडोतिया बीएसपी
अम्बाह सत्यप्रकाश सखवार बीएसपी
जिले की मुकम्मल तस्वीर हम सर्वे के 10 सवालों के ज़रिए खींचने जा रहे हैं।
1. क्या मौजूदा सरकार के कामकाज से प्रदेश के किसान खुश हैं?
2. क्या शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिवराज सरकार को चुनाव में लाभ देगा?
3. विधानसभा चुनावों में कौन से मुद्दे हावी होंगे?
4. क्या संबल और सरल योजना से आपके जीवन में बदलाव आया है?
5. पीएम मोदी क्या अब भी बीजेपी को जिताने में कामयाब होंगे?
6. अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो देश में किसकी सरकार बनेगी?
7. क्या महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए बनी योजनाएं मामा शिवराज को फायदा पहुंचाएंगी?
8. कांग्रेस से किसे आप अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं?
9. क्या आप सीएम शिवराज सिंह को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं?
10. प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी?
देखिए ओपीनियन पोल
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



