बंगाली महिलाएं अपने पति का नहीं करती सम्मान? सोशल मीडिया पर क्यों पूछे जा रहे ये सवाल, जानिए क्या मिला जवाब
बंगाली महिलाएं अपने पति का सम्मान क्यों नहीं करतीं हैं? Why don't bengali wives respect their husbands? Ask
wedding
नई दिल्ली: Why don’t bengali wives respect their husbands? सोशल मीडिया के इस युग में लोगों की दुनिया सोशल मीडिया ही हो चुकी है। लोगों को कोई जानकारी चाहिए तो तुरंत गूगल बाबा का सहारा लेते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ कम्युनिटी भी होती है, जहां यूजर्स के सवालों को उन्हें जवाब दिया जाता है। कम्युनिटी में कुछ एक्सपर्ट भी होते हैं जो यूजर्स के सवालों का बेहतर तरीके से जवाब देते हैं। ऐसी ही एक यूजर ने Quora पर सवाल पूछा है।
यूजर ने Quora पर सवाल करते हुए लिखा है कि बंगाली महिलाएं अपने पति का सम्मान क्यों नहीं करतीं हैं?
Why don’t bengali wives respect their husbands? इस सवाल के जवाब में Rare Raju Munda नाम के शख्स ने जवाब देते हुए लिखा है कि ऐसा नहीं कह सकते हैं कि बंगाली महिलाएं अपने पति का सम्मान नहीं करतीं हैं। मैंने खुद बहुत से बंगाली परिवार को देखा है, जहां पति को पूरा सम्मान दिया जाता है।
उन्होंने आगे लिखा है कि हां कुछ ऐसे परिवार भी हो सकते हैं जहां पति को सम्मान न मिलता हो, लेकिन ऐसा सिर्फ बंगालियों में नहीं होता। ऐसा तो किसी भी समाज में देखने को मिल सक ता है। लेकिन ये दुर्लभ मामले होंगे।
Read More: शादी के बंधन में बंधने जा रही रश्मिका मंदाना! दुल्हन बनकर वेडिंग लुक में आईं नजर


Facebook



