MP Assembly Elections 2023: बहनों से वादा ‘शराबबंदी’ का इरादा? क्या मास्टरस्ट्रोक साबित होगा सीएम का शराब दुकान बंद का वादा?
MP Assembly Elections 2023: बहनों से वादा 'शराबबंदी' का इरादा? क्या मास्टरस्ट्रोक साबित होगा सीएम का शराब दुकान बंद का वादा?
भोपाल। MP Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश में आज से ठीक 9 दिन बाद वोटिंग है और आखिर के इन 9 दिनों में भी एक से बढ़कर एक चुनावी वादे किए जा रहे हैं। खासतौर पर आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए… जाहिर सी बात है मध्यप्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और उन्हें साधने के लिए दोनों ही सियासी दल एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते है।
MP Assembly Elections 2023 ऐसे में आज फिर सीएम शिवराज ने चुनाव प्रचार के दौरान नरसिंहपुर में मंच से बड़ा एलान किया या यूं कहे कि चुनाव से पहले बड़ा चुनावी वादा किया कि यदि ‘आधी बहनें लिखकर दें, तो अगली बार शराब दुकानें बंद हो जाएगी।
इस दौरान सीएम ने कांग्रेस को भी घेरा तो वहीं कांग्रेस सीएम शिवराज के इस वादे को चुनावी शिगूफा बता रही है, तो क्या वाकई बहनों से किया ये सच्चा वादा है क्या वाकई शराबबंदी का इरादा है। आज इसी मुद्दे पर बहस करेंगे। खास मेहमान हमारे साथ जुड़ंगे। लेकिन उससे पहले सीएम शिवराज के शराबंबदी से जुड़ा बड़ा एलान आपको सुनवाते है और फिर इस पर आपको बीजेपी और कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सुनवाते हैं।

Facebook



