CG Assembly Election 2023: हां…’मैं ATM हूं’..BJP का वार..CM का पलटवार! BJP के ATM वाले आरोप से कांग्रेस को नुकसान होगा?
CG Assembly Election 2023: हां...'मैं ATM हूं'..BJP का वार..CM का पलटवार! BJP के ATM वाले आरोप से कांग्रेस को नुकसान होगा?
CG Assembly Election 2023
रायपुर। CG Assembly Election 2023 चुनावी दौर में अब दिन-ब-दिन आरोपों के प्रहार तीखे होते जाएंगे। केंद्र से अपने हक के रूपये मांगती रही प्रदेश सरकार के मुखिया पर भाजपा बार-बार ये आरोप लगाती रही है कि प्रदेश सरकार यहां के संसाधन, यहां के धन को लूटकर, कमीशनखोरी कर दिल्ली तक अपने आलाकमान तक पहुंचाती है। यहां मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के लिए ATM हैं बार-बार लगातार वार के बाद अब इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा पलटवार किया कहा कि हां मैं ATM हूं लेकिन प्रदेश की जनता के लिए कितनी सच्चाई है इस आरोप में, क्या ये महज चुनावी माहौल गर्माने के लिए आरोप है?
CG Assembly Election 2023 चुनावी दौर में कुछ बड़े आरोप पर बहस लगातार जारी है। ऐसा ही एक आरोप है जो देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री से लेकर तमाम भाजपा नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाते हैं। जिसपर अब स्वयं मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बार-बार कांग्रेस पर ये आरोप लगाते हैं कि छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया, मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं ATM हूं। तो हां मैं ATM हूं लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मैं हर 15 दिन,हर महीने बटन दबाता हूं और गरीब परिवारों किसान मजदूर बेरोजगारों के खातों में पैसा जाता है।
Read More: पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जान का खतरा बताया, एसीबी अदालत को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने करारा वार करते हुए कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक जेब में थोड़ा पैसा डालकर, दूसरे जेब से ज्यादा पैसा निकाल रही है। पांडे ने कहा कि भूपेश सरकार पैसा डालती है ATM की तरह लेकिन निकालती है बैंक की तरह।
प्रदेश में राम वन गमन पथ, माता कौशल्या धाम, छत्तीसगढिया पर बीजेपी को चौतरफा चित करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सरकार के मुखिया होने के साथ-साथ मौजूदा वक्त में देशभर में कांग्रेस के बेहद मजबूत चेहरे हैं। जिस पर लगातार वार कर भाजपा कांग्रेस को घेरकर माहौल बनाना चाहती है। चुनावी दौर में आरोप-प्रत्यारोप की आंच बढ़ना तय है लेकिन सबसे अहम सवाल ये कि ये मजह चुनावी माहौल बनाने का तरीका है या फिर वाकई प्रदेश के संसाधन, प्रदेश के धन को लूटा जा रहा है, कौन लूट रहा है यहां के लोगों के हक को।

Facebook



