महिला पुलिसकर्मी ने लैब में की तोड़फोड़, संचालक को दी रेप केस में फंसाने की धमकी, वायरल वीडियो

सादे लिबास में आई महिला पुलिसकर्मी को जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका थी। इसके चलते वह गुस्से में लैब में रखे दो कंप्यूटर जमीन पर पटककर तोड़ दिए। उसकी पूरी करतूत लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।

महिला पुलिसकर्मी ने लैब में की तोड़फोड़, संचालक को दी रेप केस में फंसाने की धमकी, वायरल वीडियो

Woman policeman threatens video viral:

Modified Date: November 29, 2022 / 12:13 pm IST
Published Date: August 20, 2022 8:56 am IST

Woman policeman threatens video viral: चूरू। राजस्थान के चूरू शहर में शुक्रवार शाम उस समय काफी हंगामा हुआ जब एक महिला पुलिसकर्मी ने विजन लेबोरेट्री में घुसकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं उसने लैब में मौजूद स्टाफ को रेप, छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने और पिस्टल की गोली से उड़ा देने तक की धमकी दे दी। सादे लिबास में आई महिला पुलिसकर्मी को जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका थी। इसके चलते वह गुस्से में लैब में रखे दो कंप्यूटर जमीन पर पटककर तोड़ दिए। उसकी पूरी करतूत लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।                          >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more:  अमेरिकी वित्त विभाग का शीर्ष अधिकारी यूक्रेन पर तनाव के बीच भारत की यात्रा करेगा

जानकारी के मुताबिक, हंगामा मचने के बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस थाना को दी गई, वहां से एसआई रमेश पन्नू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लैब कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम स्टाफ के साथ लैब में बैठा था। तभी एक महिला आई, उसका नाम लीलावती चौधरी था, वह खुद को महिला पुलिसकर्मी बता रही थी।

 ⁠

Woman policeman threatens video viral: उसने कुछ टेस्ट कराए थे, उसकी जांच कर रिपोर्ट उसको दे दी गई थी। एक जांच की रिपोर्ट 24 घंटे बाद मिलती है, रवि के मुताबिक, शाम करीब सवा पांच बजे लीलावती चैधरी आई और लैब में आते ही गालियां देनी शुरू कर दीं।

read more: मंगल आरती के दौरान भक्त बेहोश, बेकाबू भीड़ ने ली 2 लोगों की जान

इसके बाद जब स्टाफ ने उसको रिसेप्शन पर आकर बाते करने के लिए कहा तो वो आग बबूला हो गई और फिर पूरे स्टाफ को गालियां देने लगी। उसने लैब में रखे दो कम्प्यूटर जमीन पर फेंककर तोड़ दिए, इसके अलावा लैब के स्टाफ का मोबाइल छीनकर ले गई। उसने लैब में मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट भी की।

उसने स्टाफ से कहा कि वह सभी को रेप और छेड़छाड़ के झूठे आरोप में फंसा देगी। उसने कहा कि वह पुलिस में है और उसके पास पिस्टल है, मैं तुम सभी लोगों को जान से मार दूंगी। बहरहाल, लैब के स्टाफ ने पुलिस को पूरी रिपोर्ट लिखवा दी है, पुलिस आगे की जांच कर रही है।

read more: बढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, CBI के बाद अब ED भी कर सकती है कार्रवाई!

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com