महिला पुलिसकर्मी ने लैब में की तोड़फोड़, संचालक को दी रेप केस में फंसाने की धमकी, वायरल वीडियो
सादे लिबास में आई महिला पुलिसकर्मी को जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका थी। इसके चलते वह गुस्से में लैब में रखे दो कंप्यूटर जमीन पर पटककर तोड़ दिए। उसकी पूरी करतूत लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।
Woman policeman threatens video viral:
Woman policeman threatens video viral: चूरू। राजस्थान के चूरू शहर में शुक्रवार शाम उस समय काफी हंगामा हुआ जब एक महिला पुलिसकर्मी ने विजन लेबोरेट्री में घुसकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं उसने लैब में मौजूद स्टाफ को रेप, छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने और पिस्टल की गोली से उड़ा देने तक की धमकी दे दी। सादे लिबास में आई महिला पुलिसकर्मी को जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका थी। इसके चलते वह गुस्से में लैब में रखे दो कंप्यूटर जमीन पर पटककर तोड़ दिए। उसकी पूरी करतूत लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more: अमेरिकी वित्त विभाग का शीर्ष अधिकारी यूक्रेन पर तनाव के बीच भारत की यात्रा करेगा
जानकारी के मुताबिक, हंगामा मचने के बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस थाना को दी गई, वहां से एसआई रमेश पन्नू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लैब कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम स्टाफ के साथ लैब में बैठा था। तभी एक महिला आई, उसका नाम लीलावती चौधरी था, वह खुद को महिला पुलिसकर्मी बता रही थी।
Woman policeman threatens video viral: उसने कुछ टेस्ट कराए थे, उसकी जांच कर रिपोर्ट उसको दे दी गई थी। एक जांच की रिपोर्ट 24 घंटे बाद मिलती है, रवि के मुताबिक, शाम करीब सवा पांच बजे लीलावती चैधरी आई और लैब में आते ही गालियां देनी शुरू कर दीं।
राजस्थान के चुरू में शुक्रवार को हंगामा मच गया, महिला पुलिसकर्मी ने विजन लेबोरेट्री में घुसकर तोड़फोड़ की, लैब के स्टाफ से मारपीट कर, रेप, छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने और गोली से उड़ा देने की धमकी दी, सादे लिबास में आई महिला पुलिसकर्मी को जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका थी pic.twitter.com/Zf7HRmrLra
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) August 20, 2022
read more: मंगल आरती के दौरान भक्त बेहोश, बेकाबू भीड़ ने ली 2 लोगों की जान
इसके बाद जब स्टाफ ने उसको रिसेप्शन पर आकर बाते करने के लिए कहा तो वो आग बबूला हो गई और फिर पूरे स्टाफ को गालियां देने लगी। उसने लैब में रखे दो कम्प्यूटर जमीन पर फेंककर तोड़ दिए, इसके अलावा लैब के स्टाफ का मोबाइल छीनकर ले गई। उसने लैब में मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट भी की।
उसने स्टाफ से कहा कि वह सभी को रेप और छेड़छाड़ के झूठे आरोप में फंसा देगी। उसने कहा कि वह पुलिस में है और उसके पास पिस्टल है, मैं तुम सभी लोगों को जान से मार दूंगी। बहरहाल, लैब के स्टाफ ने पुलिस को पूरी रिपोर्ट लिखवा दी है, पुलिस आगे की जांच कर रही है।
read more: बढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, CBI के बाद अब ED भी कर सकती है कार्रवाई!

Facebook



