World Cup 2023: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे परफॉर्म, रणवीर-अरिजीत संग ये सेलेब्स जमाएंगे रंग
World Cup 2023: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे परफॉर्म, रणवीर-अरिजीत संग ये सेलेब्स जमाएंगे रंग
नई दिल्ली। World Cup 2023 कुछ दिन बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद होने वाला है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस क्रिकेट का महाकुंभ भारत पहली बार अकेले मेजबानी करेगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। लेकिन, इससे पहले अहमदाबाद में लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, क्योंकि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सितारे रंग जमाने स्टेज पर पहुंचेंगे। यह सेरेमनी शाम सात बजे शुरू होगी।
World Cup 2023 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने डांस से क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करेंगे। इनके अलावा आशा भोसले और अरिजीट सिंह अपनी आवाज के जादू से सभी को मनोरंजित करने स्टेज पर पहुंचेंगे। बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल भी परफॉर्मे करेंगी। साथ ही संगीतकार और गायक शंकर महादेवन भी अपना जलवा बिखेरेंगे। बता दें कि महादेवन ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग ‘दे घुमाके’ गाया था, जो काफी पसंद गया था। उन्होंने ‘दे घुमाके’ को अहसान और लॉय के साथ मिलकर तैयार किया था।
5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 14 अक्टूबर को ये मैदान गवाह बनेगा भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का। इस बार टूर्नामेंट राउंड रॉबिन मैथड में खेला जाएगा। नतीजन, सभी 10 टीमें एक-दूसरे के साथ 9-9 मुकाबले खेलेंगी।

Facebook



