यामी गौतम बनी द मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2018 की जूरी सदस्य

यामी गौतम बनी द मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2018 की जूरी सदस्य

यामी गौतम बनी द मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2018 की जूरी सदस्य
Modified Date: November 28, 2022 / 09:49 pm IST
Published Date: October 24, 2018 11:25 am IST

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम की झोली में एक और सफलता हाथ लगी है।एक तरफ यामी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म उरी के  प्रचार में लगी हैं तो दूसरी तरफ उन्हें भारत के प्रीमियर फिल्म फेस्टिवल, ‘द मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2018’ में भी शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें –पीहू का ट्रेलर हुआ रिलीज ,सस्पेंस के साथ दर्द बयां करती स्टोरी

ज्ञात हो की देश भर में प्रदर्शित विश्व के सर्वश्रेष्ठ सिनेमा का प्रदर्शन और सिनेमा की जानी मानी हस्तियां  मामी फेस्टिवल में शामिल होती है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए अब सम्मानित जूरी  सदस्यों के  रूप में यामी गौतम को चुना गया है।  

 ⁠

द मुंबई फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य बनाये जाने पर  यामी ने कहा, “मामी हमारा अपना एक ऐसा प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल है जिसमें फिल्मों से जुड़ी प्रतिभाएं वर्ष दर वर्ष उपस्थित होती हैं। मैं इस विलक्षण वार्षिक सिनेमाई शो का हिस्सा बनने पर  अभिभूत हूं और उम्मीद करती हूं कि जूरी के तौर पर अपना फर्ज़ निभाने के अलावा अपने शहर में उत्कृष्ट वैश्विक सिनेमा का भी आनंद लुंगी। 

वेब डेस्क  IBC24

 


लेखक के बारे में