IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा नया कीर्तिमान, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल ने रचा नया कीर्तिमान, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाजः Yuzvendra Chahal became the first bowler to take 200 wickets in IPL
Yuzvendra Chahal 200 wickets
जयपुरः Yuzvendra Chahal 200 wickets सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चहल आईपीएल इतिहास में 200वां विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। स्टार स्पिनर ने मोहम्मद नबी को अपने पहले ही ओवर में आउट किया और यह उपलब्धि हासिल की।
Yuzvendra Chahal 200 wickets चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 से की थी। उसमें उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 34 रन लुटाए। इसके बाद उन्होंने 2014 में 14 मुकाबले खेले जिसमें 12 विकेट चटकाए। इसके बाद चहल चमकते गए। साल 2015 में 23, साल 2016 में 21, साल 2017 में 14, साल 2018 में 12, साल 2019 में 18 और साल 2020 में 21 विकेट चटकाकर चहल छाए रहे। इसके बाद उन्होंने 2021 में 18, साल 2022 में 27 और पिछले सीजन 21 विकेट चटकाकर एक से एक दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया। अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में वह 13 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल में उनकी इकोनॉमी 7.69 और औसत 21.39 का है।
Read More : Avneet Kaur Hot Photos: रॉयल ब्लू ड्रेस में अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया टैटू
आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)

Facebook



